आखिर मंदिरों को ड्रेस कोड लागू करने की आवश्कता क्यों हो रही है? जानिए…..

29 July 2023

 

🚩भारतीय संस्कृति में वस्त्रों का काफी महत्व है। देखकर तो हम किसी व्यक्ति के पहनावे से ही अंदाजा लगा सकते हैं , कि व्यक्ति किस प्रकार का हो सकता है । आजकल भारत में पश्चिमी सभ्यता के अनुकरण और बॉलीवुड के प्रभाव से प्रभावित होकर छोटे कपड़े पहनने की होड़ लगी हुई है।ऐसी फैशनपरस्ती में गर्क हुए लोगों को अहसास भी नही होता , कि इससे खुद को कितनी हानि होती है और आस-पास के माहौल पर भी कितना गलत प्रभाव पड़ता है।

 

🚩देश के कई मंदिरों में भी भगवान के दर्शन करने के लिए ड्रेस कोड अनिवार्य किया गया है । इस पर पश्चिमी ससभ्यतासे प्रभावित कुछ लोग बोलते हैं , कि हम कैसे कपड़े पहने इसके लिए हमारी स्वतंत्रता होनी चाहिए,  हम कुछ भी पहने उस पर रोक-टोक नहीं होनी चाहिए। मंदिरों में हम कैसे भी कपड़े पहनकर जाएं , इस पर ध्यान क्यों दिया जा रहा है…!?

महत्वपूर्ण यह है कि हम मंदिर जाएं , यह कोई महत्व नहीं रखता कि क्या पहनकर जाते हैं !

 

🚩तो इस पर हमारा उन तथाकथित आजाद ख्याल लोगो से एक सवाल है… कि क्या आप अपने ऑफिस, स्कूल , सेना , पुलिस विभाग और या अस्पताल आदि जैसे स्थानों पर जब अपने कार्यों या अन्य कारणों से जाते हैं , तो वहां ऐसी जिद्द कर सकते है? और क्या वहां यह जिद आपकी उस उस विभाग को मान्य होगी !?

जब आप ऑफिस, स्कूल , पुलिस विभाग आदि में कार्य करने जाते है वहां का नियम पालते हैं और जो ड्रेस कोड होता है वही पहनते हैं।

तो फिर मंदिरों में भगवान के दर्शन के लिए जाते हुए अंग प्रदर्शन करना क्या उचित है!?

सौ की सीधी एक ही बात…कई बार सच बहुत कड़वा होता है।और वह ये , कि ऐसी जिद्द करने वाले वर्ग विशेष वहां भगवान के दर्शन के लिए नहीं अपितु सिर्फ अंग प्रदर्शन कर के खुद को बड़ा फैशनेबल और मॉडर्न दिखाने जाते हैं।

नहीं तो सीधे सादे भारतीय परिधान में मंदिर जाने में और क्या परेशानी नही हो सकती है !?

 

🚩गौरतलब है कि हाल ही में मथुरा के राधा रानी मंदिर में भी ड्रेस कोड लागू किया गया । उससे पहले उत्तराखंड के 3 मंदिरों में भी ड्रेस कोड लागू हुआ। इसके अलावा राजस्थान , जम्मू कश्मीर , यूपी, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों के मंदिरों में ऐसे नियम लागू किये गये हैं। अब तो मंदिरों में स्पष्ट लिखा गया है ,कि शॉर्ट, मिनिस्कर्ट, कैपरी आदि छोटे कपड़े पहनकर मंदिर में प्रवेश वर्जित है।

 

🚩बता दें , कि गुजरात के द्वारिका में स्थित भगवान श्री कृष्ण के मंदिर के बाहर पोस्टर पर लिखा हुआ है कि , “श्री द्वारकारधीश जगत मंदिर में आने वाले सभी वैष्णवों से अनुरोध है , कि वे भारतीय संस्कृति के अनुकूल कपड़े और या जगत मंदिर की गरिमा बनाए रखने योग्य कपड़े पहनकर ही मंदिर परिसर में प्रवेश करें।”

 

🚩मंदिर में आने वाले सभी भक्तों से निवेदन है , कि वे सादे कपड़े पहनकर ही मंदिर में प्रवेश करें। छोटे कपड़े, हाफ पैंट, बरमूडा, मिनी टॉप, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, फ्रॉक और रिप्ड जींस जैसे कपड़े पहने हुए लोगों को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

 

🚩मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ड्रेस कोड के बारे में द्वारकाधीश मंदिर के ट्रस्टी पार्थ तलसाणिया ने बताया कि यह फैसला मंदिर आने वाले कई श्रद्धालुओं की शिकायत के ऊपर विचार-विमर्श करके मंदिर प्रशासन ने लिया है। उन्होंने बताया कि कुछ दर्शनार्थी कहते हैं , ” लोगों के मंदिर में छोटे कपड़े पहनकर आने से दूसरे भक्तों का ध्यान भटकता है। इसी के चलते देश के कई मंदिरों में अब ड्रेस कोड लागू किया जा रहा है।

 

🚩एक घटना से समझे पूरे कपड़े पहनना क्यों जरूरी है…

 

🚩एक लड़की को उसके पिता ने iphone गिफ्ट किया,

 

🚩दूसरे दिन पिता ने लड़की से पूछा,

 

🚩बेटी iphone मिलने के बाद सबसे पहले तुमने क्या किया।

 

🚩लड़की :- सबसे पहले मैंने स्क्रेच गार्ड और कवर लगाया।

 

🚩पिता :- तुम्हें ऐसा करने के लिये किसी ने जोर ज़बरदस्ती किया क्या ? लड़की :- नहीं किसी ने नहीं।

 

🚩पिता:- तुम्हें ऐसा नहीं लगता कि तुमने iPhone निर्माता की बेइज्जती की है।

 

🚩बेटी: – नहीं बल्कि निर्माता ने खुद कवच व स्केच गार्ड लगाने के लिये सलाह दी है।

 

🚩पिता: – अच्छा तब तो iphone खुद ही दिखने में खराब दिखता होगा, तभी तुमने उसके लिये कवर लगाया है।

 

🚩लड़की:- नहीं, बल्कि वो खराब न हो इसलिये कवर लगवाया है।

 

🚩पिता :- तो क्या कवर लगाने से उसकी सुन्दरता में कमी आई क्या। लड़की :- नहीं, बल्कि कवर लगाने से तो iPhone और ज्यादा सुन्दर दिखता है।

 

🚩पिता ने बेटी की ओर प्यार से देखते हुए कहा बेटी,

 

🚩iPhone से भी ज्यादा कीमती और सुन्दर तुम्हारा ये शरीर और चरित्र है और तुम इस घर की और हमारी इज्जत हो। अपने शरीर के अंगों को कपड़ों से कवर करने पर उसकी सुन्दरता और निखरेगी।

 

🚩बेटी के पास पिता की इस बात का कोई जवाब नहीं था।

🔺 Follow on

 

🔺 Facebook

https://www.facebook.com/SvatantraBharatOfficial/

 

🔺Instagram:

http://instagram.com/AzaadBharatOrg

 

🔺 Twitter:

twitter.com/AzaadBharatOrg

 

🔺 Telegram:

https://t.me/ojasvihindustan

 

🔺http://youtube.com/AzaadBharatOrg

 

🔺 Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

Translate »