हिंदू बच्चों के धर्मांतरण वाला गेम, क्या ये है आबादी का खेल ?

15 June 2023

 

🚩केरल स्टोरी में हम सबने देखा है कि हिंदू लड़कियों को ट्रैप करने के लिए कैसे एक जाल बिछाया गया। मॉल में खरीदारी कर रही लड़कियों के साथ छेड़खानी और फिर उन्हें बचाने का ड्रामा। यानि एक सिचुएशन क्रिएट करो और फिर उस सिचुएशन का हल बनकर सामने आओ। बाद में फिल्म में ऐसी ही साजिश का शिकार हुई लड़की, आतंकी संगठन इस्लामिक इस्टेट की सदस्य तक बन जाती है। फिल्म के डायरेक्टर इसे मैन्यूप्लेटिव कनवर्जन बोलते हैं, लेकिन क्या मैन्यूप्लेटिव कनवर्जन सिर्फ फिल्मी दुनिया की बात है, सिर्फ एक फिल्म की बात है? इसलिए रील लाइफ से आगे बढ़कर अब आते हैं रियल लाइफ पर।

🚩कुछ हिंदू बच्चें ऑनलाइन गेम खेल रहें हैं। वो गेम हार जाते हैं तो सामने कोई चैट पर कहता है कि आयतें पढ़ो तो जीत जाओगे, यानि बच्चों के माइंड को मैन्यूप्लेट करने की साजिश। ऐसे ही ऑनलाइन रहते हुए ये लोग धीरे-धीरे चैटिंप ऐप में जाकिर नायक और तारिक जमील के वीडियो दिखाते थे। ऑनलाइन गेम में धर्मांतरण का गेम कुछ ऐसे खेला गया कि बच्चा पांच वक्त का नमाजी हो गया और मस्जिद जाना शुरू कर देता है। माता पिता पुलिस में शिकायत करते हैं, गाजियाबाद से एक मौलवी अब्दुल रहमान पकड़ा जाता है। मालूम चलता है ऑनलाइन गेमिंग का ट्रैप बिछाकर बच्चों का ब्रेनवॉश कर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है, वो भी अबोध बच्चों का ब्रेन वॉश करके।

 

🚩अभी तो लव जिहाद की बहस और उसकी शिकार हुई बेटियों की आत्मा इंसाफ मांग रही हैं। उसके बाद धर्मानन्तरण के इस गेम ने उन सभी पेरेंट्स को दहशत में डाल दिया है जिनके बच्चे ऑनलाइन गेम खेलते हैं। ये ऑनलाइन गेम का नशा होना, कोरोना और लॉकडाउन का एक और साइड इफेक्ट है। उस समय बच्चे बड़े सभी ने तमाम ऐसे गेम ऑनलाइन खेले होंगे जिसमें सामने वाले का नाम असली भी है या नहीं, हमें नहीं पता होता। वो किस देश किस धर्म से ताल्लुक रखते हैं हमें नहीं पता होता, लेकिन गेम खेलते खेलते कोई आपके साथ ही धर्म परिवर्तन का गेम खेलने लगे ऐसे भला किसने सोचा होगा…!!

 

🚩हिंदुओं की अगली पीढ़ियों के ब्रेनवॉश करने की कोशिश?

 

🚩पुलिस बता रही है कोविड के दौरान ही ये बच्चे ऐसे धर्मपरिवर्तन के गेम प्लानर के संपर्क में आए थे। सावधान हो जाइए ” फोर्ट नाइट ” नाम वाले इस गेम से और किसीभी* ऐसे गेम से जिसमें आपको सामने वाले की पहचान और नीयत का अहसास ही ना हो पाए। इस सहिष्णु देश में मां बाप अब इस हद तक विनम्र हो गए हैं कि ना तो बच्चों को पढ़ाई या करियर में तुमको यही बनना है कहकर फोर्स कर रहें हैं और ना ही धार्मिक आस्थाओं मान्यताओं के लिए बाध्य करते हैं।

 

🚩अटल बिहारी बाजपेयी की एक बात याद आती है। अटल जी ने कहा था… ” भारत इसलिए धर्मनिरपेक्ष है, क्योंकि यहां 80 प्रतिशत हिंदू हैं। ”

तो क्या ये कोशिश हो रही है , कि हिंदुओं की अगली पीढ़ियों को ब्रेनवॉश कर दिया जाए। ये सवाल इसलिए उठता है , क्योंकि कुछ तथ्य हमारे सामने भविष्य की भयावह तस्वीर बना रहे हैं। आइए समझें , कैसे…?

 

🚩बंटवारे के बाद से ही पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदु आबादी तुलनात्मक रूप से लगातार कम हुई है। 1947 में पाकिस्तान में मुस्लिमों की तुलना में हिंदुओं की आबादी दो प्रतिशत थी और अब भी पाकिस्तान में मुस्लिमों की तुलना में हिंदुओं की आबादी करीब दो ही प्रतिशत है।

 

🚩1971 में बांग्लादेश में मुस्लिमों की तुलना में हिंदुओं की आबादी करीब 13 प्रतिशत थी। अब बांग्लादेश में मुस्लिमों की तुलना में हिंदुओं की आबादी महज छह फीसदी है। इस तस्वीर का एक और पहलू है। भारत में विभाजन के समय जो मुस्लिम आबादी दस प्रतिशत थी वह आज बढ़कर 15 प्रतिशत हो गई है। लगातार आती लव जिहाद या जबरन धर्मांतरण की खबरें संदेह पैदा करती हैं कि क्या ये आबादी का खेल है, क्या कोई प्रायोजित तरीके से हिंदुस्तान में हिंदुओं की अगली पीढ़ी का ब्रेनवॉश कर देना चाहता है?

 

🚩ऑनलाइन गेम, कलावा बांधकर प्यार का छलावा…

मध्य प्रदेश के दमोह में गंगा जमुना हायर सेकेंडरी स्कूल से आई खबर इसी डर को बढ़ाती है। बवाल तब मचा जब हिंदू बच्चियों की तस्वीरें हिजाब में वायरल हुईं। मालूम चला बच्चों को श्लोक नहीं याद लेकिन कुरान की आयतें रटाई गई हैं। होमवर्क उर्दू में मिलता था और याद ना करने पर टीचर मारती थी। टीचर भी कौन वो जो खुद धर्म परिवर्तन कर हिंदू से मुस्लिम बनी। इस स्कूल में तीन टीचरों ने धर्म परिवर्तन करा है. ज़ाहिर है पढ़ाई के नाम पर क्या चल रहा है ! तो उस पर सवाल उठेंगे ही।

 

🚩ज़रा सोचिए…

ऑनलाइन गेम, कलावा बांधकर प्यार का छलावा या स्कूल से इस तरह की खबरें, इन सबके मूल में आखिर धर्म क्यूं है?🚩स्वयं विचार कीजिए…

क्यूं इतनी तेजी से बच्चों , खासकर लड़कियों को धर्म परिवर्तन के लिए बरलगाया , फुसलाया और या मजबूर तक किया जा रहा है। धर्म के नाम पर चल रहे इस अधर्म को कब तक हम सब धार्मिक एंगल से ना देखकर महज आपराधिक मामला कहकर नजरें चुराते फिरेंगे…!?

 

 

🚩यह मुद्दा गम्भीर है…

समय है, सचेत रहने का…

समय है सरकारों के जागने और समाज को जागने का…

वर्ना कहीं बहुत देर न हो जाए !!!

 

जय हिंद ! जय सत्य सनातन धर्म !

 

🔺 Follow on

 

🔺 Facebook

https://www.facebook.com/SvatantraBharatOfficial/

 

🔺Instagram:

http://instagram.com/AzaadBharatOrg

 

🔺 Twitter:

twitter.com/AzaadBharatOrg

 

🔺 Telegram:

https://t.me/ojasvihindustan

 

🔺http://youtube.com/AzaadBharatOrg

 

🔺 Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

Translate »