​असीमानन्द जी निर्दोष बरी हो गए लेकिन उनको जेल क्यो भेजा गया वो भी जान लीजिये…​

🚩 भारत मे जभी कोई सनातन हिन्दू संस्कृति की रक्षा के लिए आगे आते है उनको कैसे फसाया जाता है आप भी जान लीजिए ।
🚩मक्का मस्जिद धमाके में अदालत से निर्दोष बरी हुए स्वयंभू धर्मगुरु स्वामी असीमानंद वह चेहरा हैं, जिनके बारे में संघ परिवार के लोग खुलकर बात नहीं करना चाहते। खासतौर पर उन दिनों के बारे में जब असीमानंद आरएसएस से जुड़े संगठनों के करीब थे। हालांकि संघ से जुड़े कई ऐसे लोग हैं, जो असीमानंद को हिंदू राष्ट्र के प्रबल समर्थक और कभी समझौता न करने वाले व्यक्ति के तौर पर याद करते हैं। ‘गुजरात के आदिवासी इलाकों में ईसाई मिशनरियों के धर्मांतरण के अभियान’ को रोकने के लिए उन्होंने प्रयास किए थे। वे कहते हैं, यह बेहद कठिन काम था, जिसे असीमानंद ने 1990 के दशक में अपने हाथ में लिया था। वह आदिवासियों के बीच इस तरह घुल-मिल जाते थे कि उनकी ही बोली में बात करते थे, उनके बीच नाचते-गाते थे। हिंदू पर्वों का भव्य आयोजन आदिवासियों के बीच वह करवाते थे।
Asimanand ji was acquitted, but
why he was sent to jail also know that …
🚩हिंदू संगठनों से जुड़े रहे असीमानंद ने पश्चिम बंगाल, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश, असम, त्रिपुरा, मेघालय और मिजोरम में काम किया। लेकिन गुजरात, झारखंड और अंडमान द्वीप के सुदूर इलाकों में असीमानंद ने प्रमुख रूप से काम किया और यहीं से उनकी पहचान बनी। हिंदू मान्यताओं में गहरी आस्था रखने वाले रामकृष्ण मिशन के विचारों से करीबी रखने वाले एक बंगाली परिवार में जन्मे असीमानंद ने शुरुआत से ही आदिवासियों के बीच काम किया। आरएसएस के एक सीनियर लीडर ने बताया, ‘एक गुरु से संन्यास लेने के बाद उन्होंने अपना नाम बदल लिया था और फिर आदिवासियों के बीच काम करने लगे।’
🚩शुरुआत से ही आदिवासियों के बीच काम करना चाहते थे असीमानंद जी।
🚩गुजरात में असीमानंद के साथ काम कर चुके आरएसएस के एक सीनियर लीडर ने बताया, ‘वह शुरुआत से ही इस बात को लेकर स्पष्ट थे कि उन्हें आदिवासियों के बीच काम करना है। उन्होंने पश्चिम बंगाल से काम की शुरुआत की, जिसके बाद आरएसएस ने उन्हें 1970 के दशक में अंडमान भेजा, जहां उस दौर में संघ खुद को स्थापित करने के लिए प्रयासरत था।’ संघ नेता ने कहा, ‘स्वामी असीमानंद को स्वामी विवेकानंद और हिंदुओं के प्रति उनके योगदान को लेकर उनके मन में गहरी श्रद्धा थी।’
🚩स्वामी असीमानंद जी कहते थे, हिंदुओं का धर्म छोड़ना खतरनाक है।
🚩उन्होंने कहा, ‘वह साफ कहते थे- अधिक हिंदुओं को अपने साथ जोड़ो, लेकिन यह ध्यान रहे कि कोई भी हिंदू छोड़कर न जाए। वह कहते थे यदि एक भी हिंदू की आस्था डिगती है तो वह धर्म के लिए बड़ा खतरा है।’ स्वामी असीमानंद को 1990 के दशक के आखिरी में गुजरात के आदिवासी बहुल डांग जिले में भेजा गया था। यहा उन्होंने खासतौर पर ईसाई मिशनरियों की ओर से धर्मांतरण पर नजर रखी और उसे रोकने का प्रयास किया। यही नहीं जहां भी उन्हें संभावना दिखी, वहां उन्होंने ईसाई बने हिंदुओं को वापस हिंदुत्व से जोड़ने का प्रयास किया । स्त्रोत : नव भारत टाइम
🚩अब आपने देखा कि जो भी भारत मे ईसाई मिशनरियों के द्वारा हो रहे धर्मांतरण पर रोक लगाते थे उनको षडयंत्र करके जेल भेजवाया जाता था यही हाल हिन्दू संत आसाराम बापू का है उन्होंने जो ईसाई धर्म मे चले गए थे उन लाखों हिन्दुओं की घरवासपी करवाई अपने धर्म वापिस लाये और गांव-गांव नगर-नगर जाकर लोगो को हिन्दू संस्कृति की महिमा बताई और आदिवासी इलाकों में जीवनुपयोगी वस्तुओं दी एवं मकान बनाकर दिए जिससे आदिवासी हिन्दू धर्म छोड़कर ईसाई न बने जिसके कारण ईसाई मिशनरियों के आँखों मे खटक रहे थे, फिर वेटिकन सिटी के इशारे पर सोनिया गांधी ने बापू आसारामजी की मीडिया में खूब बदनामी करवाई और झूठे केस बनाकर जेल भिवजाय ।
🚩बापू आसारामजी 5 सालो से बिना सबूत जेल में बंद है 25 को निर्णय आने वाला है अब उनके केस जिस तरह से न्यायालय में बहस हुई है उस अनुसार तो केस बनता ही नही है एक षडयंत्र ही नजर आ रहा है, क्यो की मेडिकल में कोई प्रूफ नही है, आरोप लगाने वाली लड़की के नाम और बर्थ सर्टिफिकेट अलग-अलग है, जो एफआईआर लिखी थी वो फाड़ दी उसका वीडियो रिकॉर्डिंग गायब कर दिया गया, जिस समय लडक़ी बोल रही थी मेंरे को कमरे में बुलाया उस समय तो कॉल रिकॉडिंग के अनुसार वे अपने मित्र से बात कर रही थी, ओर बापू आशारामजी उस समय एक कार्यक्रम में बैठे थे सैकंडों लोग उस बात के गवाह भी है, यहाँ तक भी पता चला है कि 50 करोड़ नही देने पर यह सारा षडयंत्र रचा गया । अब उनके भक्तों का कहना है कि हमारे गुरुदेव निर्दोष छूटकर आयेंगे न्यायालय से और सरकार से भी उनकी यही अपेक्षा है कि अब बापू आसारामजी ने बहुत सहन किया अब रिहा कर दिया जाये ।
🚩देशवासी अच्छी तरह जानते है कि जब भी कोई सनातन हिन्दू संस्कृति के प्रचार-प्रसार करने के लिए कोई हिंदुनिष्ठ अपने हाथ मे बीड़ा उठाता है और आगे बढ़ता दिखता है तो विदेशी ताकतों के इशारे पर विदेशी फंड से चलने वाली मीडिया द्वारा उनको बदनाम करवाया जाता है और जेल भिजवाया जाता है या हत्या करवा दी जाती है ।
🚩अनेक ऐसे उदाहरण है जो सनातन धर्म की रक्षा की है उन हिंदुनिष्ठ लोगो को प्रताडना सहन करनी पड़ी है अभी ताजा मामला स्वामी असीमानन्द जी का है जो 11 साल के बाद निर्दोष बरी हुए उनके खिलाफ एक भी सबूत नही था फिर भी सालो तक जेल में रहना पड़ा ।
🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻
🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk
🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt
🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf
🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX
🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG
🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

12 thoughts on “​असीमानन्द जी निर्दोष बरी हो गए लेकिन उनको जेल क्यो भेजा गया वो भी जान लीजिये…​

  1. Due to the #ConspiracyAgainstBapuji citizens are losing a lot of important things like preachings of Sant Shri Asaram Bapu Ji which gives true knowledge of relationship between god & soul.. but even hindus are unaware of this fact

  2. Asaram Bapu Ji केस की मूल FIR में फेरबदल किया गया।

    सबूतों को मिटाने की कोशिश की गई ।

    जानबूझकर केस को उनके खिलाफ बनाया गया।

    #बापूजी_निर्दोष_हैं

    https://t.co/V5Oiyvfg4c

  3. I am just writing to make you be aware of of the awesome encounter my princess obtained studying yuor web blog. She realized many details, not to mention what it is like to have an excellent coaching mood to make a number of people just master specified grueling matters. You undoubtedly surpassed her desires. Thank you for supplying the productive, dependable, edifying and easy guidance on this topic to Emily.

  4. I wanted to put you one bit of note to be able to say thank you again for all the fantastic tips you’ve shared here. It has been quite particularly open-handed of people like you in giving easily exactly what a number of people might have marketed for an e-book to generate some dough for themselves, most importantly considering the fact that you could have tried it if you ever considered necessary. Those principles additionally worked like a great way to understand that the rest have the same eagerness just like my personal own to realize a little more concerning this matter. I’m sure there are numerous more pleasurable opportunities in the future for people who view your site.

  5. I simply desired to say thanks once again. I’m not certain the things that I would have gone through without the thoughts discussed by you on such a situation. It had become the frustrating dilemma in my view, however , witnessing a specialized manner you treated that made me to weep over joy. I am grateful for your support and even hope that you are aware of a great job you happen to be doing educating people through your web site. Most probably you haven’t encountered all of us.

  6. I simply had to thank you so much once again. I am not sure the things that I would have taken care of without the type of tips and hints discussed by you on my area. It was actually a intimidating circumstance in my view, however , noticing the very specialised avenue you solved it forced me to weep for fulfillment. Extremely happier for this support and in addition believe you are aware of a powerful job you were putting in training men and women all through your site. I am sure you’ve never met any of us.

  7. I have to get across my passion for your kind-heartedness supporting individuals that actually need help with that situation. Your personal commitment to passing the solution throughout was really interesting and has consistently encouraged somebody much like me to reach their dreams. Your own invaluable advice signifies this much to me and a whole lot more to my peers. Thank you; from all of us.

  8. Needed to create you one bit of word to finally thank you very much again for those incredible tactics you have contributed here. It was really seriously open-handed with people like you in giving easily all some people could possibly have offered for sale as an ebook to help with making some money for themselves, most importantly considering that you could have tried it in the event you wanted. Those basics also served as a great way to recognize that many people have similar interest just as my own to learn a little more in respect of this matter. Certainly there are millions of more pleasurable opportunities ahead for those who read through your website.

  9. I am writing to let you know of the beneficial discovery my cousin’s princess found checking yuor web blog. She came to understand so many issues, with the inclusion of what it is like to possess an incredible teaching mindset to let other people really easily know just exactly a variety of multifaceted topics. You undoubtedly did more than visitors’ expectations. Many thanks for producing such effective, safe, edifying not to mention easy guidance on your topic to Tanya.

  10. I wish to express some appreciation to you just for bailing me out of this particular difficulty. After browsing throughout the world wide web and finding thoughts that were not helpful, I figured my entire life was over. Existing devoid of the strategies to the issues you have fixed by way of your main guideline is a serious case, and ones which might have in a negative way damaged my career if I had not noticed your web page. Your actual natural talent and kindness in controlling the whole thing was helpful. I’m not sure what I would’ve done if I hadn’t encountered such a point like this. It’s possible to at this moment relish my future. Thanks for your time very much for the expert and result oriented guide. I will not be reluctant to recommend your blog to anybody who should receive tips about this situation.

Comments are closed.

Translate »