20 June 2022
http://azaadbharat.org
🚩शुक्रवार की नमाज के लिए मुस्लिम इकट्ठे होते हैं।
🚩रविवार की प्रेयर के लिए ईसाई इकट्ठे होते हैं।
🚩हिंदुओं को भी त्रिकाल संध्या का अवलंबन लेकर , जप, ध्यान, या पाठ या किसी भी निमित्त हफ्ते में से एक दिन अपने नजदीकी मंदिरों में इकट्ठा होने के लिए चुनना ही होगा, तभी भारत विश्व शक्ति बनेगा।
🚩आपने कौनसा दिन चुना ? कमेंट करके बताएं ।
🚩जिस तरह हर शुक्रवार को सारे मुस्लिम लोग नमाज के लिए मस्ज़िद जाते है ।
🚩जिस तरह हर रविवार को ईसाई लोग प्रेयर के लिए चर्च जाते है ।
🚩वैसे ही हर हिन्दू को सप्ताह के किसी 1 दिन जप, ध्यान , पाठ, संध्या के लिए अपने नजदीकी मन्दिर में जाना चाहिये।
🚩जब सारा हिन्दू समाज जप,ध्यान,पाठ, के लिए सप्ताह में किसी 1 दिन को इकठ्ठा होने लग जायेगा तब देश के 100 करोड़ हिन्दुओ में एकता महाशक्ति बन जाएगी।
🚩जप,ध्यान , पाठ में आप मंत्र जप करें, अपने अपने इष्ट देवता का ध्यान करें ,हनुमान चालीसा पाठ करें या श्रीमद भागवत गीता पढ़े,या जो भी आपको उचित लगे वैसा भगवद ध्यान करें और एक दूसरे से पहचान बनाये।
🚩आज हिन्दू समाज (याने हिन्दू समाज के अंतर्गत सिख, बौद्ध, जैन आदि ) को संगठित होने की अत्यंत आवश्यक हैं।
🚩आज हिन्दू एकता की आवश्यकता है, हिन्दुओ को अपने दूसरे हिन्दू भाइयो को जगाना होगा और हिन्दू धर्म रक्षा हेतु प्रेरित करना होगा ,यह काम थोड़ा कठिन लगे पर अपने हिन्दू धर्म की , भारतीय संस्कृति ,आने वाली हिन्दू पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित करने हेतु आजसनातन हिन्दू (हिन्दू,सिख,बौद्ध, जैन) एकता की अत्यंत आवश्यकता है।
🚩धार्मिक संत,आचार्य को हर गाँव तथा हर वर्ग के मनुष्यों तक पहुचना होगा,उन सभी को हिन्दू धर्म की महिमा से अवगत कराना होगा।
🚩भारत के जब 100 करोड़ हिन्दू एक हो जायेगे,एकजुट होकर ,कदम से कदम मिलाकर रहेंगे,तब हिन्दू विश्व शक्ति बन जायेगा।
🚩गरीबों के गाँव, इलाकों में जाकर उन्हें ईसाई मिशनरियों के चुंगल से बचाना होगा , अपनी बहनों को लवजिहाद से बचाना होगा।
🚩यदि कोई बिकाऊ मीडिया चैनल सनातन हिन्दू धर्म , हिन्दू संतो के प्रति गलत टिप्पणी करें तो उसे रोकना होगा।
🚩जो विश्व में माहौल चल रहा है,उस हिसाब से आज हिन्दुओ को एकजुट होना पड़ेगा और हिन्दू धर्म के रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहना होगा।
🚩इसलिए अपनी और अपनी आने वाली पीढ़ियों की सुरक्षा के लिए सभी हिन्दुओ को सप्ताह में किसी एक दिन अपने-अपने क्षेत्रों के नजदीक के मंदिरों में इकट्ठा होने कमेंट्स करें ।
🔺 Follow on
Instagram:
http://instagram.com/AzaadBharatOrg
🔺 Facebook
https://www.facebook.com/SvatantraBharatOfficial/
🔺 Twitter:
twitter.com/AzaadBharatOrg
🔺 Telegram:
https://t.me/ojasvihindustan
🔺http://youtube.com/AzaadBharatOrg
🔺 Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ