मीडिया ने इन तीन बड़ी खबरों में जनता को क्यों नहीं बताया?

 

26 November 2023

 

🚩इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया की समाज में काफी महत्त्वपूर्ण भूमिका है । मीडिया को लोकतांत्रिक व्यवस्था का चौथा स्तंभ भी कहा गया है क्योंकि इसकी जिम्मेदारी देश और लोगों की समस्याओं को सामने लाने के साथ-साथ सरकार के कामकाज पर नजर रखना भी है, लेकिन आज पैसे और टीआरपी की अंधी दौड़ में एक तरफा झूठी खबरों को दिखाकर अपनी विश्वसनीयता खो रही है। इसके कारण आज समाज का हर वर्ग मीडिया की आलोचना जरूर करता है।

 

🚩दिपावली पर ऐसी तीन खबरे है जो जनता को बताना इसलिए जरूरी था की मिडिया ने उनके खिलाफ महीनो तक झूठी खबरें चलाई थी जब उनके कार्य की प्रशंसा वाली खबरें सामने होते हुए भी जनता को नही बताई इससे साफ होता है की मिडिया झूठी खबरें ही परोसती है? अथवा पैसा के लालच वाली ही खबरे चलाती है? अथवा केवल टीआरपी वाली खबरें ही चलाती है?

 

🚩आइए आज आपको तीन बड़ी खबरें बताते है जो मीडिया ने कही नही दिखाई।

 

🚩पहली खबर

 

🚩दिपावली पर्व पर सभी देशवासी अपने परिजनों के साथ दिवाली की खुशियां मना रहे थे लेकिन कुछ ऐसे लोग थे जो गरीब और आदिवासियों के बीच जाकर दीवाली मना रहे थे उनके घर जाकर मिठाई, बर्तन, कपड़े, पैसे और जीवन उपयोगी सामग्री का वितरण कर रहे थे और यह एक जगह पर नही लेकिन देश के सैंकड़ों जगह पर ये महान सेवा कार्य चल रहा था और ये कार्य ओर कोई नही बल्कि हिन्दू संत श्री आशारामजी बापू के संस्था और उनके अनुयायी कर रहे थे जो जेल जाने से पहले संत आशाराम बापू 60 साल तक यही सेवाकार्य कर रहे थे। देशभर में इस सेवाकार्य में लाखों गरीब और आदिवासी लाभाविन्त हुए लेकिन मीडिया ने इस खबर को कही नही दिखाई।

 

🚩दुसरी खबर

 

🚩दीपावली पर्व पर संत श्री आशारामजी आश्रम मोटेरा अहमदाबाद में 12 नवंबर से 18 नवंबर 2023 तक बच्चों को दिव्य संस्कार देने के लिए 7 दिवसीय एक विद्यार्थी शिविर का आयोजन किया था; उसमें हजारों बच्चे आए थे और उन बच्चो को योग, प्राणायाम, ध्यान, माता सरस्वती के मंत्रजप, सात्विक भोजन करवाया जाता है और उनको उच्च संस्कार दिए जाते हैं जिससे राष्ट्र और बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बने। लेकिन इस खबर को भी नही दिखाया गया।

 

🚩तीसरी खबर

 

🚩संत श्री आशारामजी आश्रम द्वारा बताया गया कि बापू आसारामजी के मार्गदर्शन के अनुसार आश्रम, समितियाँ, युवा सेवा संघ, महिला मंडल एवं उनके असंख्य शिष्यों द्वारा उनके निर्देशानुसार गोपाष्टमी पर्व पर हर साल देशभर में विशाल स्तर पर मनाया जाता है ।

 

🚩इस साल भी आश्रम, समितियों, युवा सेवा संघ, महिला उत्थान मंडल एवं बापू आसारामजी के असंख्य शिष्यों द्वारा गोपाष्टमी पर्व पर गौशालाओं के अलावा गाँव-गाँव जाकर गायों का पूजन करके पुष्टिवर्धक लड्डू खिलाया गया और अनुदान दिया गया और गौ-रक्षा यात्राएँ निकालकर लोगों को गौ-रक्षा एवं गौसेवा के लिए प्रेरित किया गया ।

 

🚩बापू आसारामजी आश्रम द्वारा बताया गया कि बापू आसारामजी ने कत्लखाने जाती हजारों गायों को बचाकर भारतभर में अनेक गौशालाएं खोली हैं और वहां हजारों ऐसी गायें हैं जो दूध नहीं देती हैं फिर भी उनका पालन-पोषण व्‍यवस्थित ढंग से किया जाता है ।

 

🚩मीडिया ने संत आशाराम बापू के खिलाफ अनेक झूठी कहानियां बनाकर दिखाई, लेकिन गरीबों, आदिवासियों, बच्चों और गौमाता के लिए इतने बड़े सेवाकार्य चल हुए लेकिन उससे संबंधित एक लाइन भी मीडिया में नहीं दिखाई दी इसलिए जनता मीडिया को बिकाऊ मीडिया कहने लगी है।

 

🔺 Follow on

 

🔺 Facebook

https://www.facebook.com/SvatantraBharatOfficial/

 

🔺Instagram:

http://instagram.com/AzaadBharatOrg

 

🔺 Twitter:

twitter.com/AzaadBharatOrg

 

🔺 Telegram:

https://t.me/ojasvihindustan

 

🔺http://youtube.com/AzaadBharatOrg

 

🔺 Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

Translate »