Bollywood’s biggest contribution to the destruction of Indian culture |
*1.* बलात्कार – गैंग रेप करने के तरीके
*2.* शादी हो रही लड़कियों को मंडप से भगाना
*3.* चोरी डकैती करने के तरीके धूम जैसी फिल्मो से
*4.* भारतीय संस्कारो का मजाक बनाना
*5.* लड़कियो को छोटे अधनंगे कपडे पहने की सिख देना और जानकारी देना नारी केवल भोग की वस्तु है
*6.* दारू, सिगरेट, चरस, गांजा कैसे पिया और लाया जाये
*7.* गुंडागर्दी कर के हफ्ता वसूली करना
*8.* भगवान एवं साधु-संतों का मज़ाक बनाना और अपमानित करना
*9.* भारतवासियों को अंग्रेज की औलाद बनाना
*10.* भारतीय संस्कृति को मूर्खता पूर्ण बताना और पश्चातीय संस्कृति को श्रेष्ठ बताना
*11.* माँ-बाप को वृद्धाश्रमों में छोड़ के आना
*12.* गौ माताओं का मज़ाक बनाना और कुत्तो को उनसे श्रेष्ठ बताना और पालना सिखाना
*13.* रोटी हरी सब्ज़ी खाना गलत बल्कि रेस्टोरेंट में पिज़्ज़ा बर्गर कोल्ड्रिंक और नॉन वेज खाना श्रेष्ठ है
*14.* चोटी रखना मूर्खता और फनी है मगर बालो के अजीबो गरीब स्टाइल (गजनी) रखना श्रेष्ठ है उसे आप सभ्य लगते है
*15.* शुद्ध हिन्दी या संस्कृत बोलना हास्य वाली होती है मूर्खो की भाषा पर अंग्रेंजी सर्वश्रेष्ठ भाषा है इसे आप ज्यदा समझदार और पढ़े लिखे लगते है
*16.* भगवान की आरती की जगह अश्लील गाने गाना अच्छा है
रानी, पृथ्वी राज चौहान, चंद्रशेखर आज़ाद, भगत सिंह के जन्म दिवस की तारीख भी याद नहीं रहती है । आज के समय मे भारतीय संस्कृति सभ्यता और संस्कारो का पतन करने में सबसे बड़ा योगदान बॉलीवुड का ही रहा है ।
*1* – लेट नाईट 11 बजे के बाद शुरू होती है हर पार्टी, ताकि कोई देखे न और बेवजह उनके लिंकअप्स की खबरें सुर्खियों में न आएं ।
*2* – मीडिया को नहीं मिलती है एंट्री क्योंकि कोई नहीं चाहता कि #बॉलीवुड के अंदरखाने की कोई भी खबर किसी भी तरीके से पब्लिक तक पहुंचे ।
*3* – शराब, सेक्स और शबाब की बातें पार्टी में बिंदास होती हैं । इसमें #शराब और सेक्स के टॉपिक पर लोग एक दूसरे से खुल कर बात करते हैं । इन पार्टीज को लेकर एक बार रणवीर कपूर ने खुद खुलासा किया था । उनका कहना था, कपूर खानदान में बड़ी से बड़ी #सेलिब्रिटीज आती हैं और इन पार्टियों में शराब, #सेक्स, #नॉन वेज जोक्स और महिलाओं की बातें होती हैं । बॉलीवुड किंग खान और प्रियंका चोपड़ा के अफेयर आदि के किस्से भी इन्हीं पार्टियों की ही देन है । ये है बॉलीवुड पार्टीज के गन्दे राज।
🔺Blogger : http://azaadbharatofficial. blogspot.com
🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk
🔺Facebook : https://www.facebook.com/ AzaadBharat.Org/
🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt
🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf
🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX
🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG
🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ
Sant Asaram Bapu Ji के केस के अधिवक्ता सज्जन सुराणा जी ने जिन तथ्यों का उल्लेख किया उससे पता चलता है कि कैसे एक बालिक लड़की ने POCSO Act के दुरुपयोग से Bapuji को बदनाम करने की साजिश रची।
Acquittal to Asaram Bapu Ji
https://t.co/e4vPnxyYrv
सत्य है।
Bollywood is a sweet poison being given to Indian youths