25 अप्रैल अन्याय दिवस के रूप में मनाया गया।

25 अप्रैल 2022

http://azaadbharat.org

🚩25 अप्रैल 2018 भारत के इतिहास में अन्याय दिवस के रूप में याद रखा जायेगा।

🚩इस दिन निर्दोष हिन्दू संत श्री आशारामजी बापू को ऐसे अपराध की सजा सुनाई गई थी,जो उन्होंने किया ही नहीं!

🚩पिछले 9 सालों से बापूजी निर्दोष होते हुए भी अन्याय सह रहे हैं
देश की जनता पूछती है आखिर बापूजी को कब मिलेगा न्याय???

🚩बापूजी के समर्थक*
बापूजी की रिहाई की मांग करते हुए
ट्विटर पर आज दिनभर टॉप ट्रेंड में रहे।

🚩संत श्री आशारामजी बापू पर झूठा केस लगाने वाली लड़की रहने वाली UP की पढ़ाई की MP में घटना बताई जोधपुर की और FIR दर्ज करवाई दिल्ली में ,वो भी 5 दिन बाद रात को 2:30 को।

🚩इस बातों से पता चलता है कि बापूजी के साथ कितना बड़ा अन्याय हुआ है।

🚩निर्दोषता के सारे सबूत होते हुए भी बापू को आजीवन कारावास!

🚩लड़की ने न्यायालय में रात 10:30 की घटना बताया जबकि संत श्री आशारामजी बापू रात 9:00 से 11:45 तक सगाई कार्यक्रम में थे और उस समय बापू के साथ करीब 500 लोग साथ थे, इसके फोटोज़ भी प्रस्तुत किये गये। फिर भी एक झूठे केस में बापू को आजीवन कारावास की सजा दी गई।

🚩तथाकथित घटना की रात लड़की लगातार किसी संदिग्ध के सम्पर्क में थी, साथ ही 1000 से अधिक मैसेज का आदान-प्रदान हुआ था।

🚩12 से 17 अगस्त तक कि कॉल डिटेल छुपाकर और निर्दोष संत श्री आशारामजी बापू को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई।

🚩Mumbai Police ने POCSO ACT के तहत एक्टर PEARL V PURI को गिरफ्तार किया था, पुलिस ने कहा था कि एक्टर के खिलाफ सबूत हैं, फिर भी एक्टर को जमानत मिल गई ,और संत श्री आशारामजी बापू के केस में उनके निर्दोष होने के पुख़्ता सबूत और गवाहों को नजरअंदाज कर आजीवन कारावास की सज़ा सुनादी गई।

🚩25 अप्रैल 2018, इतिहास का वह अन्याय दिवस, जिस दिन निर्दोष संत श्री आशारामजी बापू को बिना किसी गुनाह, बिना किसी सबूत के आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई, जिसे सुन करोड़ों साधकों के दिल दहल गए, कैसे सत्य का गला घोंटते हुए, षड्यंत्र को अंजाम दिया गया?

🚩एक विचारणीय बात है कि इस देश में पिछले 9 सालों में नेता,अभिनेता, पत्रकार यहाँ तक कि आतंकियों तक को बेल मिल चुकी है,पर निर्दोष संत श्री आशारामजी बापू को पिछले 9 सालों में 1 दिन भी बेल नही मिली,अन्याय की हद!

🚩यह अन्याय दिवस जब राष्ट्रहितैषी निर्दोष संत श्री आशारामजी बापू को उनकी दैवीय सेवाओं के उपकारों में मिली आजीवन कारावास की सज़ा , वह भी बिना किसी ज़ुर्म के ।

🚩देश के करोड़ो लोगों की मांग है कि निर्दोष संत श्री आशारामजी बापू को रिहा किया जाय ।

🔺 Follow on Telegram: https://t.me/ojasvihindustan

🔺 Ojasvi Hindustan

🔺 youtube.com/AzaadBharatOrg

🔺 twitter.com/AzaadBharatOrg

🔺.instagram.com/AzaadBharatOrg

🔺 Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

Translate »