17 June 2022
http://azaadbharat.org
🚩प्रकाश झा की वेबसीरीज आश्रम मूवी का कई हिन्दू संगठनो ने विरोध प्रदर्शन किया है। हिन्दू संगठनों ने प्रकाश झा पर कड़ी कारवाही की मांग की है ।
🚩 हिन्दू संगठनों का कहना है कि आश्रम जैसी बेबी सीरीज मूवी के जरिये सुनियोजित तरीके से हिन्दू धर्म को बदनाम किया जा रहा है।
🚩पिछले कुछ समय से चारों तरफ से हिन्दू धर्म और भारतीय संस्कृति को नष्ट करने के लिए साजिशें चली आ रही हैं। विधर्मियों का उद्देश्य है कि येन केन प्रकारेण, कैसे भी करके सनातन हिंदू धर्म को खत्म कर दिया जाए,उसके लिए अनेक प्रकार के षड़यंत्र रचे जा रहे हैं।
🚩 हिंदू धर्म का अपमान, हिन्दू साधु संतों एवं हिंदू धर्म के प्रति नफरत फैलाने तथा हिंदू धर्म को नीचा दिखानें में अगर सबसे बड़ा रोल है तो वो बॉलीवुड का रहा है। ये लोग ऐसी फिल्में बनाते हैं जिससे हिन्दू देवी देवताओं, साधु-संतों, ब्राह्मणों, पर्व-त्योहारों और मंदिरों, साधु, सन्तों के मठों,आश्रमों आदि पर झूठ परसोकर फिल्में बनाकर उनको नकारात्मक रूप में पेशकर जनता को गुमराह करते हैं। और कुछ इस प्रकार की काल्पनिक कहानी बनाते हैं कि सारी बुराइयां सनातन हिंदू धर्म में ही हैं, जबकि इसके विपरीत चर्चों में पादरी क्या करते हैं, मस्जिदों में मौलाना क्या करते हैं इस पर न चर्चा करते हैं ना हीं दिखाते हैं ,क्योंकि इनको पता है कि ऐसा करने पर कमलेश तिवारी की तरह हत्या हो जायेगी और हिंदू समाज सहिष्णु है तो सोशल मीडिया पर थोड़ा हल्ला करके चुप हो जायेंगे।
🚩अभी कुछ हिंदुओं में जागरूकता आई है,लेकिन सभी को जागना होगा और बॉलीवुड के इस हिंदू विरोधी रवैये को उखाड़कर फेंकना होगा नहीं तो ये लोग दीमक की तरह भारतीय संस्कृति को खोखला कर देंगे।
🚩आपको बता दें कि एम एक्स प्लेयर पर निर्माता और निर्देशक प्रकाश झा द्वारा MX Original सीरीज “आश्रम” मूवी बनाई, इस वेब सीरीज में बॉबी देओल लीड रोल में है। इसमें ये बताने का प्रयास किया है कि हिंदू साधु-संत भक्तों की आस्थाओं का दुरुपयोग करके कैसे राजनीति में दखल करते हैं और अय्याशी करते हैं,जो कि सरासर झूठ है।
🚩वास्तविकता सत्य तो यह है कि कितने साधु-संतों ने घोर तपस्या की है फिर वे समाज में आकर उनको सही मार्ग दिखाते हैं, समाज को व्यसनमुक्त बनाने का प्रयास करते हैं, संयमी और सदाचारी समाज बनाते हैं, गरीबों-आदिवासियों और जरूरतमंदों की सहायता करते हैं।
🚩गौशालाओं द्वारा गौ माता की रक्षा करते हैं। बच्चों, युवाओं व महिलाओं के उत्थान के लिए केंद्र खोलते हैं। धर्मान्तरण पर रोक लगाते हैं। चिंता, तनाव, अवसाद Depression/ Tension में रह रहे लोगों को शांति देते हैं, स्वदेशी का प्रचार करते हैं, सभी को स्वस्थ, सुखी और सम्मानित जीवन जीने की कला सिखाते हैं। राष्ट्र व धर्म की रक्षा के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर देते हैं।
🚩बॉलीवुड वाले इस वास्तविक सत्य पर फ़िल्म कभी भी नहीं बनायेंगे, पर ये हिन्दू धर्म के विरोधी प्रकाश झा जैसे लोग हिंदू धर्म को बदनाम करने के लिए झूठी कहानियां बनाकर जनता में परोसेंगे, जिससे सोचने समझने की शक्ति नहीं रखने वाले इन झूठी कहानियों पर विश्वास कर लेते हैं और अपने ही धर्म व धर्मगुरुओं पर शंका करने लगते हैं।
🚩आश्रम सनातन हिन्दू धर्म का शिक्षा स्थल है, जहां से राष्ट्र, व्यक्ति और समाज का निर्माण होता है, पर प्रकाश झा की आश्रम वेबसीरीज में अश्लीलता परोसने के साथ आश्रम व संत के बारे में गलत बताया है आपराधिक कामों में लिप्त बताया है। आखिर केवल हिन्दू धर्म के साथ षड्यंत्र कर वेबसीरीज बनाई क्यों बनाई जाती है,क्योंकि उसके लिए विधर्मियों द्वारा बिकाऊ लोगों को भारी फंडिंग मिलती है।
🚩वैसे तो ये कोई नई बात नहीं है कि बॉलीवुड द्वारा हिंदू विरोधी पहली फ़िल्म बनाई गयी है। यह सिलसिला पिछले कई सालों से चल रहा है , हिन्दू समाज को सबसे ज्यादा अगर गुमराह किया तो वह बॉलीवुड ने किया है।
🚩 बॉलीवुड ने समाज को क्या दिया है ? शादी करती हुई लड़की को मंडप से उठा लेना, बलात्कार, चोरी, डकैती,अश्लीलता वाले कपड़े पहनना, मां-बाप को वृद्धाश्रम छोड़ देना, लव जिहाद को बढ़ावा देना, भारतीय संस्कृति को हीन बताना, हिन्दू साधु-संतों, देवी देवताओं, मदिरों और पंडितों का मजाक उड़ाना तथा पाश्चात्य संस्कृति को महान बताना- यही तो ये प्रकाश झा और बॉबी देओल जैसे लोग करते आये हैं।
🚩आश्रम वेब सीरीज फ़िल्म निर्माता प्रकाश झा ने बनाई है , लेकिन उसके पीछे बहुत बड़ा षड्यंत्र है। प्रकाश झा की इतनी हैसियत नहीं है कि वह करोड़ों रूपये की फ़िल्म बना ले, फिर करोड़ों रूपये खर्च करके उसका प्रोमोशन करें,क्योंकि विज्ञापन से कुछ लाख रुपये ही आयेंगे लेकिन उसको जिस तरह प्रमोट किया जा रहा है, उससे लग रहा है कि उसमें कई करोड़ रुपये खर्च किये हैं।
🚩आश्रम बेब सीरीज मूवी बनाने के पीछे कहीं न कहीं हिन्दू राष्ट्र व भारतीय संस्कृति को तोड़ने वाली ताकतें लगी हुई हैं, क्योंकि “आश्रम” नाम पवित्र शब्द है, उसपर करोड़ों लोग श्रद्धा करते हैं, वहाँ पर जाकर शांति पाते हैं। इसके कारण धर्मांतरण कराने वाली मिशनरी और विदेशी प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनियों को भारी नुकसान हो रहा है क्योंकि साधु-संतों के प्रति श्रद्धा रखने वाले आश्रम में जाते हैं और वहाँ उनको भारतीय संस्कृति के अनुसार जीने का सही तरीका मिलता है, फिर वे हिन्दू धर्म के प्रति आस्थावान हो जाते हैं, जिसके कारण वे ईसाई मिशनरियों के चंगुल में नहीं आते हैं औऱ वे विदेशी प्रोडक्ट भी नहीं खरीदते।
🚩 इस कारण ईसाई मिशनरियों का जो लक्ष्य है- भारत में धर्मांतरण करके अपना वोटबैंक बढ़ाकर सत्ता हासिल करना, उसमें बाधा उत्पन्न होती है और विदेशी कंपनियों के सामान नहीं बिकने पर उनको अरबों-खरबों रूपये का घाटा होता है। इसके कारण ये लोग अनेक प्रकार के षड्यंत्र रचकर हिंदुओं की आश्रम व साधु-संतों के प्रति आस्था को नष्ट करने के लिए साज़िशें रच रहे हैं और प्रकाश झा जैसे जयचंद गद्दारी करके अपने ही धर्म के खिलाफ फिल्में बनाते हैं।
🚩सर्वे किया जाय तो चर्चों में बलात्कार के हजारों किस्से आ चुके हैं, मदरसों में भी यौन शोषण के हजारों किस्से आ चुके हैं पर अभी तक उस पर फ़िल्म कोई न बनाता है और न ही कोई हिम्मत करता है , क्योंकि उसके लिए फंडिंग तो मिलेगी नहीं और ऊपर से कमलेश तिवारी की तरह हत्या हो जाएगी, इसलिए वास्तव में जहाँ पर गड़बड़ी हो रही है उस पर वे ध्यान नहीं देते हैं।
🚩हिन्दू सहिष्णु हैं और उनके खिलाफ षड्यंत्र रचने के लिए भारी फंडिंग मिलती है, इस कारण विधर्मियों के टुकड़ों पर पलने वाले प्रकाश झा जैसे जयचंद हिन्दू विरोधी फिल्में बनाते हैं।
🚩सभी सनातनी हिन्दू ऐसी फिल्मों का बहिष्कार करें और कानूनी कार्यवाही करें।
🔺 Follow on
Instagram:
http://instagram.com/AzaadBharatOrg
🔺 Facebook
https://www.facebook.com/SvatantraBharatOfficial/
🔺 Twitter:
twitter.com/AzaadBharatOrg
🔺 Telegram:
https://t.me/ojasvihindustan
🔺http://youtube.com/AzaadBharatOrg
🔺 Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ