12 july 2018
बलात्कार निरोधक कानून महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाये गये हैं लेकिन आजकल इन कानूनों के साथ खिलवाड़ कर निजी स्वार्थ के लिए फर्जी मामले दायर किये जा रहे हैं । इसके विरोध में जन जागरण मंच,भारतीय जन क्रान्ति दल, भारत रक्षा मंच, बजरंग सेना , विश्व हिंदू परिषद आदि सामाजिक संगठनों ने प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, कानून मंत्री, सर्वोच्च न्यायालय को पटना जिलाधिकारी के माध्यम से बुधवार, 11 जुलाई 2018 को ज्ञापन दिया गया।
Trouble held by the abuse of rape law, rally |
ज्ञापन में प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, कानून मंत्री व चीफ जस्टिस को संबोधित करते हुए लिखा है कि…
महोदय जी,
निवेदन है कि यौन शोषण एवम दुष्कर्म के मामलो में जो नए कानून बनाये गये है इनका बहुत अधिक दुरूपयोग हो रहा है l मेडिकल परिक्षण के साक्ष के बिना लोगो को जेल में डाला जा रहा है l ज्यादातर मामले झूठे साबित हो रहे है l निर्दोष व्यक्ति सताए जा रहे है l निर्दोष व्यक्ति एवम परिवार को आर्थिक हानि और सामाजिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा हैl
गरीब व्यक्ति, आम नागरिक और भारतीय संस्कृति के आधार स्तम्भ साधू संतो महापुरुषों को शिकार बनाया जा रहा है l कानून का दुरूपयोग करके फ़साये गए हिन्दू संतो के मामलों में उनकी बदनामी होने से उनके लाखों करोड़ो अनुयायी जिसमे महिलाये भी शामिल है उनको परिवार और समाज में प्रताड़ित और तिरिस्कृत होना पड़ रहा है l
यौन शोषण के मामलो में दोषी पाए गए राजनेताओ और रसूखदार लोगो के मामले में न्याय की समानता के अधिकारों का खुला उल्लंघन हो रहा है l जिसके कारण जनता में भारी आक्रोश है l झूठे प्रकरणों की बाढ़ आने के कारण निर्दोष लोगो को जेल में डाले जाने के कारण राजस्व का बोझ आम जनता को उठाना पड़ रहा है l
पुट्टपर्थी सत्य साईं बाबा पर नाबालिग लड़के के साथ यौन शोषण का झूठा आरोप एक प्रसिद्ध पत्रिका द्वारा लगाया गया l यौन शोषण के मामलो में जगत गुरु कृपालुजी महाराज, स्वामी केशवानंद, स्वामी नित्यानंद कई वर्षो तक जेल में रहे बाद में वे निर्दोष बरी हुए l स्वामी नित्यानंद को प्रचार तंत्र ने राक्षस बना दिया था कई वर्षो बाद उनके मामले में ईसाई धर्मान्तरण के षड्यंत्रकारियों का स्पष्ट खुलासा हुआ था l शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती ,साध्वी प्रज्ञा को कई वर्षो बाद जेल से निर्दोष बरी किया गया l जिनका स्वास्थ्य हमेशा के लिए ख़राब हो गया l सरकार ने दोषियों को षड्यंत्रकारियो को आज तक दण्डित नहीं किया l
हिन्दू धर्म संस्कृति और साधू संतो को हुए नुकसान की भरपाई कौन करेगा ?
संत आशारामजी बापू के जेल जाने के तीन वर्षो बाद देश की राजधानी दिल्ली में बलात्कार तीन गुना और छेड़खानी की घटनाये छह गुना बढ़ गयी है l
संत आशारामजी बापू पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली लड़की की FIR और मेडिकल रिपोर्ट में जब नहीं है बलात्कार तो फिर क्यों है कुप्रचार ? विश्व प्रसिद्ध हिन्दू संत आशारामजी बापू के मामले में कुछ तथ्य इस प्रकार है जो साक्ष्य उनकी सजा के ऑडर शीट में स्पष्ट है –
*1* – संत आशारामजी बापू पर चारित्रिक हनन का आरोप लगाने वाली लड़की की ऍफ़ आई आर में बलात्कार का आरोप नहीं लगाया गया है l
*2* – लड़की घटना जोधपुर (राजस्थान) की बताती है, पढ़ती थी छिंदवाड़ा (मध्यप्रदेश) मे ,उसका घर था शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश) लेकिन एफआईआर दर्ज कराती है दिल्ली में वे भी घटना के 5 दिन बाद ओर रात को 2:25 बजे ।
*3* – लड़की द्वारा लिखवाई FIR की वीडियो रिकॉर्डिंग गायब कर दिया, FIR और उसकी कार्बन कॉपी में अंतर पाया गया और रजिस्टर के कई पन्ने फाड़ें गए ।
*4*- शिकायतकर्ता लड़की की मेडिकल रिपोर्ट में लड़की का कौमार्य सुरक्षित पाया गया है l लड़की के शरीर पर छेड़खानी अथवा खरोंच के कोई निशान नहीं पाए गए है l
*5*- बापू आसारामजी के बचाव पक्ष द्वारा लड़की के बालिग होने के अनेक प्रमाण पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किये गए जिसको न्यायाधीश ने संज्ञान में ही नहीं लिया l
*6*- शिकायतकर्ता लड़की के द्वारा बताये गए घटना के समय लड़की किसी व्यक्ति के साथ मोबाइल फ़ोन पर लम्बी बातचीत में व्यस्त थी l लड़की के कॉल डिटेल्स के प्रमाण भी न्यायाधीश ने संज्ञान में नहीं लिए l
न्यायाधीश द्वारा प्रमाणों को संज्ञान में नहीं लेना स्पष्ट अन्याय है l कानून की मनमानी व्याख्या और हेर फेर करके सनातन हिन्दू धर्म के आधार स्तंभों को निशाना बनाया जा रहा है l धर्मान्तरण करने वाली षड्यंत्रकारी शक्तियों के विरुद्ध सरकार कोई कार्यवाही नहीं कर रही है l
अतः माननीय महोदय जी जिस कानून का दुरपयोग करके निर्दोष साधू संत एवम कमजोर व्यक्ति प्रताड़ित किये जा रहे है उस कानून को तत्काल निरस्त करके संत आशाराम जी बापू एवम अन्य साधू संत एवम समाज के निर्दोष लोगो को तत्काल ससम्मान रिहा किया जाए l
l/U;oknA
भवदीय
पंकज गुप्ता
अध्यक्ष,जिला पटना ,जन जागरण मंच
श्री अजय वर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष ,भारतीय जन क्रांति दल ,
श्री राकेश दत्त मिश्रा महासचिव ,भारतीय जन क्रांति दल ,
श्री कौशलेन्द्र शर्मा ,बिहार प्रान्त प्रमुख,शिव सेना ,
विश्व हिन्दू परिषद्
गौरतलब है कि आज बापू आसारामजी बापू पांच साल से जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद है, उन पर लगे आरोप का केस पढ़ने के बाद डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी, सुदर्शन न्यूज चैनल के सुरेश चव्हाण के, स्वर्गीय अशोक सिंघल तथा अन्य कई जानी-मानी हस्तियों ने कहा है कि उनको अंतर्राष्ट्रीय षड़यंत्र के तहत जेल में भेजा गया है, एक दिन इन षड्यंत्र का पर्दाफाश होगा और बापू आशारामजी को निर्दोष बरी करना पड़ेगा ।
Official Azaad Bharat Links:🏻
🔺Blogger : http://azaadbharatofficial. blogspot.com
🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk
🔺Facebook : https://www.facebook.com/ AzaadBharat.Org/
🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt
🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf
🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX
🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG
🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ
Padriyo ke khilaf koi karwai kyo nhi hoti