सुदर्शन न्यूज़ ने ऐसा तो क्या किया कि JNU वाले बौखला गये?

21 नवम्बर 2019
www.azaadbharat.org

*🚩सुदर्शन न्यूज़ चैनल का नाम सुनते ही राष्ट्र व धर्म विरोधी लोगो के हाथपांव फूलने लगते है, देश में एकमात्र सुदर्शन चैनल ही है जो सही पत्रकारिता करती है और सच्चाई बताती है, सुदर्शन का लक्ष्य चैनल नंबर एक बनाना नही, बल्कि देश को विश्व गुरु बनाना है जिसके कारण राष्ट्र विरोधी ताकते सुदर्शन का नाम सुनते ही बौखला जाते हैं।*

*🚩आपको बता दें कि जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के कथित बवाली वामपंथी छात्र दिल्ली की सड़कों पर अपनी मांगों की आड़ में उत्पात मचा रहे थे, उस समय सुदर्शन संवादताता आँचल यादव ने इन बवालियों से सवाल पूछा। सुदर्शन संवाददाता के सवाल पूछते ही JNU के बवाली भड़क उठे तथा आँचल यादव के साथ अभद्रता शुरू कर दी। JNU के कथित छात्रों की भीड़ ने सुदर्शन संवाददाता आँचल यादव को घेर लिया तथा अभद्र टिप्पणियाँ शुरू कर दी। इसके अलावा इन कथित छात्रों ने सुदर्शन टीवी के बारे में भी बेहद अभद्र बातें कहीं।*

*🚩खुद को JNU के वामपंथी उन्मादी छात्रों के बीच घिरता देख सुदर्शन संवाददाता आँचल यादव ने धैर्य नहीं खोया बल्कि वह वीरांगना रानी दुर्गावती तथा लक्ष्मीबाई की तरह JNU के इन बवालियों से भिड़ गई। आँचल यादव ने JNU के बवालियों पर दहाड़ते हुए कहा कि उनके साथ अभद्रता न की जाए वरना वह सुदर्शन से हैं, फाड़ के रख देंगे। सुदर्शन की शेरनी आँचल यादव के तीखे तेवर तथा दहाड़ को सुनकर वामपंथी चौंक उठे तथा दुम दबाकर भाग खड़े हुए।*

*🚩जेएनयू मे असल हंगामा किसलिए है?*

*▪रूम में कोई विजिटर नहीं जा सकेगा।*
*▪लड़के और लड़कियां एक-दूसरे के हॉस्टल कमरों में नहीं जा सकेंगे।*
*▪अब तक 10 बजे रात्रि तक ब्यॉज हॉस्टल में लड़कियां चली जाती थीं।*
*▪कमरों में खाना बनाना, शराब व सिगरेट के सेवन पर रोक रहेगी।*
*▪रात्रि में आवारागर्दी नही कर पाएंगे निश्चित समय पर होस्टल में पहुंचना अनिवार्य होगा।* 
*▪बिजली और पानी का बिल भी भरना पड़ेगा पहले लाइट पंखे चालू रहते थे और छात्र बाहर आवारागर्दी करते थे ..??*

*🚩नए नियमों में यही सब है किन्तु, वामपंथियों को अनुशासन नही सिर्फ अराजकता पसंद है, जो उनको दिक्कत उत्पन्न कर रहीं है।*

*🚩बाकी 300 रुपया किराये से किसीको कोई फर्क नही पड़ता है।*

*🚩JNU के वामपंथी छात्र क्या कर रहे है?*

*🚩भारत की बर्बादी के नारे, भारत तेरे टुकड़े होंगे के नारे, जेएनयू हॉस्टल में नंगी फिल्मों की रिकार्डिंग, अफ़ज़ल गुरु और अन्य आतंकवादियों की बरसी मनाने, सेना के जवानों के मौत और जश्न मनाने, विवेकानंद को अपशब्द कहने और उनकी मूर्ति तोड़ने और महिषासुर का महिमा मंडन आदि कर रहे है यहाँ तक कि 11 शिक्षकों ने तो ये भी रिपोर्ट निकाली है कि “सेक्स रैकेट का अड्डा बन गया है जेएनयू”*

*🚩इतना सब कुछ होते हुए भी इस तरह से सड़को पर आना उत्पात मचाना और देशभक्त सुदर्शन न्यूज़ की महिला पत्रकार के साथ अभद्रता करना ये सब हमारे देश की संस्कृति के खिलाफ है।*

*🚩सुदर्शन न्यूज़ हमेशा देश और धर्म के साथ खड़ा है आज देशवासियों का कहना है कि सुदर्शन न्यूज की आज हर व्यक्ति को जरूरत है जो तटस्थ होकर रिपोटिंग करती है इसलिए यह चैनल हर घर घर होनी चाहिए और JNU बंद कर देना चाहिये।*

🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻

🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk

🔺 facebook :
https://www.facebook.com/officialazaadbharat/

🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt

🔺Blogger : http://azaadbharatofficial.blogspot.com

🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf

🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX

🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG

🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

Translate »