देश में ये सब क्या चल रहा है, इससे भविष्य खतरे में नहीं है?

29 अक्टूबर 2021

azaadbharat.org

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को करीब 25 दिनों बाद जमानत मिल गई है। 3 दिनों की जिरह के बाद आर्यन खान के अलावा क्रूज ड्रग्स केस के दो अन्य आरोपियों- अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी बॉम्बे हाई कोर्ट के जस्टिस नितिन साम्ब्रे ने जमानत देने का फैसला सुनाया।

अब सवाल उठता है कि समाज, देश, धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए 50 साल तक जिन्होंने सेवा की, धर्मांतरण पर रोक लगाई, लाखों हिदुओं की घर वापसी करवाई, करोड़ों लोगों को धर्म के मार्ग पर चलाया, लाखों लोगों के व्यसन छुड़ाए,
कत्लखाने जाती हजारों गायों को रोककर उनका पालन किया, 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे को रोककर मातृ-पितृ पूजन शुरू करवाया, हजारों बाल संस्कार खुलवाकर बच्चों का जीवन उन्नत बनाया, वैदिक गुरुकुल खोलकर देश का भविष्य उज्ज्वल बनाया, आज उन 85 वर्षीय निर्दोष हिंदू संत को 9 साल से जमानत नहीं मिल रही है; हर बार नया बहाना बनाकर जमानत खारिज कर दी जाती है।

भारत की न्यायव्यवस्था ने केवल आर्यन खान को ही नहीं, बल्कि सांसद प्रिंस, कारोबारी राज कुंद्रा, बलात्कार के आरोपी सपा नेता गायत्री प्रजापति, ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती, करोड़ों रूपये के घोटाले करने वाले लालू प्रसाद यादव, देशभर में कोरोना फैलाने वाले मौलाना साद को, देश के ‘टुकड़े’ करने का नारा लगाने वाले उमर खालिद और कन्हैया कुमार को, यौन शोषण मामले में एक्टर पर्ल वी पुरी, बलात्कार आरोपी बिशप फ्रेंको व तरुण तेजपाल को जमानत दी है। कई गैर जमानती वारंट होने के बाद भी दिल्ली के इमाम बुखारी को आज तक पुलिस अरेस्ट नहीं कर पाई।

आपको बता दें कि बापू आशारामजी पर लड़की ने जिस समय पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है उस समय तो वो अपने मित्र से कॉल पर बात कर रही थी और बापू आशारामजी किसी कार्यक्रम में व्यस्त थे जहाँ पर 50-60 लोग भी थे, उन्होंने कोर्ट में गवाही भी दी है, फ़ोटो भी दिए हैं, लड़की का कॉल डिटेल भी दिया गया है।

बता दें कि आरोप लगानेवाली लड़की ने रेप का आरोप नहीं लगाया है, बल्कि लिखाया है कि मेरे साथ छेड़छाड़ हुई है; लेकिन मेडिकल रिपोर्ट में स्पष्ट लिखा है कि लड़की को टच भी नहीं किया गया है। इससे साफ होता है कि लड़की के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है।
वीडियो में यह देख सकते हैं।
https://youtu.be/V0sr9yHj1Go

बापू आशारामजी के निर्दोष होने के इन सब पुख्ता सबूतों के होते हुए भी उनको आजीवन कारावास की सजा देना और आजतक जमानत नहीं देना- ये हिंदू संस्कृति को खत्म करने का कोई बड़ा षड्यंत्र तो नहीं है?

Official  Links:

Follow on Telegram: https://t.me/ojasvihindustan

facebook.com/ojaswihindustan

youtube.com/AzaadBharatOrg

twitter.com/AzaadBharatOrg

.instagram.com/AzaadBharatOrg

Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ