अगर हिंदू हिंसक होते तो क्या होता ?
6 July 2024
एक अपरिपक्व नेता ने हिंदुओं को नफरत और हिंसा फैलाने वाला कहा है। हिंदू समाज की सबसे बड़ी कमजोरी यह है कि उसका स्वाध्याय बहुत कमजोर है। आप इस्लाम का इतिहास और मजहबी पुस्तक कुरान उठाकर देखिए आपको पता चल जायेगा कि नफरत कौन फैला रहा है।
एक कवि ने लिखा की अगर हिंदू हिंसक होते तो क्या होता…
आतंक का कोई मज़हब नहीं
जो रोज हमें समझाते हैं
हिंदू हिंसक होते है
ये संसद में चिल्लाते हैं
कमर में बाँधके बम
फटने क्या हिंदू कोई जाता है
सर तन से जुदा के नारें
कोई हिंदू कहीं लगाता हैं ?
हिंदू हिंसक होता तो
पंडित बेघरबार नहीं होते
हिंदू हिंसक होता तो
अमरनाथ पे वार नहीं होते
हिंदू हिंसक होता तो
मोपला का नरसंहार भी रुक जाता
हिंदू हिंसक होता तो
जिन्ना का सर भी झुक जाता
हिंदू हिंसक होता तो
भारत का बँटवारा क्यूँ होता
हिंदू हिंसक होता तो
वक़्फ़ बोर्ड गँवारा क्यूँ होता
हिंदू हिंसक होता तो
मंदिर के लिए कोर्ट तक क्यों जाते
हिंदू हिंसक होता तो
काशी मथुरा भी बन जाते
हिंदू हिंसक होता तो
बंगाल में मारा क्यों जाता
हिंदू हिंसक होता तो
सनातन को दुतकारा क्यों जाता
हिंदू हिंसक होता तो बेटियाँ
सूटकेस में क्यों आती
हिंदू हिंसक होता तो
कन्हैया लाल की जान भी क्यों जाती
हिंदू हिंसक होता तो
गौमाता पर चाक़ू ना चलते
हिंदू हिंसक होता तो
ग़ज़वा ए हिंदू के ख़्वाब ना पलते
इटली का DNA वाले
हिंदू का मतलब क्या जाने
स्वयं को गर्व से हिंदू कहते हैं
हम भारत माँ की संतानें
संसद में बोलते हुए सांसद संतोष पांडेय ने कहा, “राहुल गाँधी ने जो शुरुआत की है, जिस तरह हिंदुत्व और BJP को हिंसक कहा था, उनसे मेरे कुछ सवाल हैं। क्या हिन्दू हिंसक हो रहा है? भाजपा हिंसा की बात करती है? हिंदुस्तान में हिंसा कौन फैला रहा है, हिन्दू कितना हिंसक है – पूरा भारत जानता है। कर्नाटक में BJYM कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टारू और राजस्थान के टेलर कन्हैया लाल की गला रेत कर हत्या हिन्दू समाज ने की है? जम्मू कश्मीर में बम विस्फोट करने वाले कौन से समाज के हैं?”
Follow on
https://www.facebook.com/SvatantraBharatOfficial/
Instagram:
http://instagram.com/AzaadBharatOrg
Twitter:
twitter.com/AzaadBharatOrg
Telegram:
https://t.me/ojasvihindustan
http://youtube.com/AzaadBharatOrg
Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ