2 मार्च 2022 http://azaadbharat.org
🚩होली हमेशा प्राकृतिक रंगों से ही मनाये
🚩केमिकलों के रंगों से कई प्रकार के चमड़ी के रोग होते है, स्किन एलर्जी,दाग,धब्बें,कील-मुँहासे आदि स्किन से सम्बंधित रोग होते है,जबकि प्राकृतिक रंगों से कई तरह की बीमारियों से बचा जा सकता है।
🚩प्राकृतिक रंगों में सबसे ज्यादा लाभ पलाश के रंग से होते है, पलाश के फूलों से केसरी रंग बनता है,पलाश के रंग को अगर बाल्टी में डालकर स्नान करते है तो गर्मी के कारण होने वाली बीमारियों से रक्षा होती है ।
🚩पलाश के फूलों से बने रंग से कई प्रकार के चर्म रोग दूर होते है,यहाँ तक कि इस रंग से त्वचा में निखार आता है,आँखों की रोशनी बढ़ती है।
🚩किसी की कुंडली में काल सर्प दोष हो तो उसे पलाश के रंग से स्नान करवाये तो उसे काल सर्प दोष से छुटकारा मिलता है
🚩केमिकलों के रंगों से बचे ओर दूसरों को भी बचाये ओर प्राकृतिक रंग से पलाश रंग से चमत्कारी फायदे होते है , तो स्वंय लाभ ले और दूसरों को भी लाभ करवाये, पलाश के फूलों का रंग आप घर पर बना सकते हो या आप संत श्रीआशारामजी आश्रमों से भी मात्र 10 रुपये में 1 पैकेट मंगा सकते हो।
🚩Official Links:👇🏻
🔺 Follow on Telegram: https://t.me/ojasvihindustan
🔺 facebook.com/ojaswihindustan
🔺 youtube.com/AzaadBharatOrg
🔺 twitter.com/AzaadBharatOrg
🔺.instagram.com/AzaadBharatOrg
🔺 Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ