28 जनवरी 2019
*हिंदुओं पर आज से नही सदियों से षड्यंत्र चल रहा है, कई बार नष्ट करने का प्रयत्न किया गया और वह आज भी जारी है बस तरीके अलग-अलग होते है पर उनका लक्ष्य एक ही है हिंदू धर्म को नष्ट करना और देश की सत्ता हासिल करना।*
*हिंदू युवती का अपहरण*
*पाकिस्तान के सिंध प्रांत के हाला शहर में 24 वर्षीय भारती बाई की एक हिंदू युवक से शादी होनी थी। हालांकि, पहले ही कुछ जिहादी हमलवारों ने समारोह स्थल पर पहुंच युवती का अहपरण किया। युवती भारती बाई के पिता किशोर दास ने कहा कि उनकी बेटी का विवाह समारोह चल रहा था, तभी शाहरुख गुल के नाम का अपहरणकर्ता, पुलिस अधिकारियों और कई अन्य लोगों के साथ आया और दिन के उजाले में बेटी को ले गया। बाद में भारती के इस्लाम धर्म में परिवर्तन और शाहरुख गुल से शादी के दस्तावेज के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई।*
*दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान का स्थानीय प्रशासन और सरकार भी इस तरह के मामलों में आरोपी युवकों की मदद करती है और भारती के केस में भी उसके इस्लाम कबूलने और निकाह करने के दस्तावेज एक महीने पुराने बनाकर दिखा दिए गए। मनजिंदर सिंह सिरसा ने आरोप लगाया कि पिछले 75 दिनों में 53 हिंदू और सिख अल्पसंख्यक लडकियों के नाम सामने आ चुके हैं, जिनके साथ जबरन धर्म परिवर्तन कर निकाह पाकिस्तान में किया गया है।*
*हिंदू मंदिर नष्ट करने का प्रयत्न*
*पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक हिंदू मंदिर को निशाना बनाया गया। यहां जिहादियों ने मंदिर में तोडफोड की और मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया तथा धार्मिक ग्रंथ भी नष्ट कर दिये।। इसके पूर्व सिंध में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर कुछ कट्टरपंथी समूहों ने पत्थरबाजी की थी। इसके अलावा सिंध प्रांत में हिंदू लडकियों के अपहरण और जबरन धर्म परिवर्तन की खबरें भी आती रही हैं ।*
*मूर्ति पर काला रंग फेंका*
*पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने दावा किया है कि सिंध में माता रानी भातियानी के मंदिर में तोडफोड की गई है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर यहां की चार तस्वीरें भी शेयर की है। इसमें देखा जा सकता है कि किसी ने मूर्ति पर काला रंग डाल दिया इसके अलावा तोड़फोड़ भी की गई है। साथ ही मंदिर को भी तोड़ने की कोशिक की गई है। इमरान सरकार के तमाम आश्वासन के बावजूद पाकिस्तान में हिंदू और अन्य धर्म स्थलों को नुकसान पहुंचाने का क्रम नहीं रूक रहा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कश्मीर को लेकर भारत सरकार पर निशाना साधते रहे हैं। उन्होंने कई दफे यह आरोप लगाया है कि भारत में अल्पसंख्यकों के खिलाफ उत्पीडन हो रहा है। जबकि खुद उनके देश में अल्पसंख्यकों के साथ उत्पीडन की खबरें कम होती नहीं दिख रही हैं। कुछ दिन पहले ही ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुई पत्थरबाजी की निंदा पूरी दुनिया में हुई थी। अब इससे पहले सितंबर महीने में भी सिंध में ही एक और हिंदू मंदिर में कट्टरपंथियों ने तोड़फोड़ की थी।*
*हिंदू घरों पर हमला*
*बांग्लादेश से प्राप्त समाचारों से संकेत मिलता है कि दो अलग-अलग घटनाओं में हिंदुओं के घर पर हमला किया गया और देवी मां काली की मूर्ति को जिहादियों ने तोड दिया। अन्य हिंदू देवताओं की मूर्तियों को भी तोड दिया गया ।*
*बांग्लादेश में फरीदपुर जिला के बोआलमारी अपोजिला के रूपपत बाजार से सामने आई घटनाओं में कहा गया है कि जिहादियों की भीड ने एक लक्ष्मण दत्त नामक हिन्दू के घर पर दो बार हमला किया। 3 जनवरी, 2020 को हुई पहली घटना में, उनके घर में तोडफोड की गई, जो एक चेतावनी की तरह लग रहा था। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।*
*यह बात तो पाकिस्तान बांग्लादेश की हुई लेकिन भारत की भी खबरे देख लीजिए*
*हिंदू छात्रों से मार-पीट*
*पश्चिम बंगाल के उत्तर 24-परगना जिले के एक सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल में सरस्वती पूजा शुरू करने की मांग को लेकर धरना कर रहे छात्रों में पांच छात्रों को जिहादी भीड द्वारा पीटने का मामला सामने आया है। छात्र 29 जनवरी को सरस्वती पूजा की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।*
*प्रदर्शनकारी छात्रों में बसीरहाट क्षेत्र के हारोआ थाना क्षेत्र में चौहट्टा आदर्श विद्यापीठ स्कूल के कई छात्र-छात्राएं शामिल थे। हालांकि किसी को भी अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया है। चश्मदीदों ने कहा कि, चोट लगने की वजह से दो छात्रों रक्तस्राव भी हुआ जिनका प्राथमिक इलाज किया गया। मामले को लेकर रविवार दोपहर तक कोई पुलिस शिकायत दर्ज नहीं की गई थी।स्कूल के 1700 छात्रों में से लगभग 75% छात्र मुस्लिम हैं।*
*महाकाल का रास्ता ब्लॉक*
*मध्यप्रदेश के उज्जैन में सीएए और एनआरसी के विरोध में बेगमबाग फोरलेन पर चल रहे धरने के खिलाफ श्री महाकालेश्वर भक्तगण संघर्ष समिति ने मोर्चा खोल दिया है। समिति ने सोमवार को बयान जारी कर कहा – सडक पर धरना देने से महाकाल जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है। प्रशासन इसे खाली कराएं। इधर शहर काजी ने स्पष्ट किया कि धरना जारी रहेगा। उठने की कोई योजना नहीं है।*
*यहाँ आपको सिर्फ ताजा 5 घटनाये बताई गई लेकिन ऐसी तो कई घटनायें है जिसके जरिये हिंदुओं को प्रताड़ित किया जा रहा है। एक तरफ ईसाई मिशनरी हिंदूओं का धर्मपरिवर्तन करवा रही है दूसरी और मुसलमान लव जिहाद ओर जबरदस्ती हिंदुओं को नष्ट करने का प्रयत्न कर रहा है और हिंदू आपस मे ही जाति-पाती में बँटकर लड़ रहे हैं। दूसरी ओर राष्ट्र विरोधी ताकतों द्वारा कुछ मीडिया हिंदू धर्म गुरुओं को बदनाम करती है और उनके खिलाफ झूठे केस करके जेल भिजवाया जाता है जिसके कारण हिंदू बिखर जाए इसलिए किसी भी हिंदू धर्मगुरु, हिंदूनिष्ट नेता या हिंदू समाज पर कुठाराघात हो रहा है तो हमें आपस में एक होकर कानूनी तरीके से विरोध करना चाहिए नही तो आगे भयंकर नुकसान होगा।*
Official Azaad Bharat Links:🏻
🔺 facebook :
🔺 Twitter : https://twitter.com/ AzaadBharatOrg
🔺Blogger : http://azaadbharatofficial. blogspot.com
🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG
🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ