20 मई 2021
azaadbharat.org
🚩भारत में मुग़लों और अंग्रेजों ने हजारों साल इसलिए हिंदुस्थान पर राज किया क्योंकि जो राष्ट्रभक्त थे, संस्कृति प्रेमी थे और वे लाखों लोगों के हिस्से की लड़ाई खुद प्राणों को संकट में डालकर लड़ रहे थे लेकिन कुछ लोगों ने निजी स्वार्थ के लिए उनका साथ नहीं दिया जिसके कारण वे लड़ाई में सफल नहीं हो पाए और देश को पूर्ण स्वतंत्र नहीं करवा पाएं जैसे कि पृथ्वीराज चौहान, महाराणा प्रताप, झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई, सुभाष चंद्र बोस आदि आदि अनेक उदाहरण हैं अगर पूरे हिंदुस्तानी उनका साथ देते तो मुगलों व अंग्रेजो की ताकत ही नहीं थी कि एक दिन भी भारत में रह सके।
🚩आज भी वही हिंदू इतिहास दोहराने जा रहा है हिंदू सोया हुआ है, आज जिस तरह ईसाई मिशनरियां हिंदुस्थान में धर्मांतरण करवा रही हैं और अपना वोट बैंक बढ़ाकर भारत पर सत्ता हासिल करना चाह रही हैं और जिस तरह विदेशी कंपनियों ने भारत में पैर जमाकर अपनी प्रोडक्ट बेंचकर भारत का धन विदेश में ले जा रहे है और देश व देशवासियों को खोखला कर रही है वे किसी को अंदाज भी नहीं है । इन सबको रोकने के लिए एक महापुरुष ने बीड़ा उठाया था पर किसी हिंदू ने साथ नहीं दिया आखरी में मीडिया द्वारा बदनाम करवाया गया और एक झूठे केस बनाकर जेल भिजवाया गया। यहां तक ही उनकी उम्र 85 वर्ष है और बीमार हालत में भी उनको 8 साल में एकबार भी जमानत तक नहीं दी गई यहां तक कि जो कोर्ट आतंकवादी को बचाने के लिए आधी रात में कोर्ट खोल सकता है वही कोर्ट उनको 8 साल से केवल तारीख पर तारीख देती रहती हैं।
🚩आपको ये सही बता रहे हैं हम आपको बता रहा रहें हैं हिंदू संत अशारामजी बापू के बारे में उन्होंने क्या किया वे आज आपको बताते हैं।
1🚩ईसाई मिशनरियों को खुली
चुनौती देकर गरीबों, आदिवासियों में जाकर उनको सनातन धर्म की महिमा बताकर पैसे, मकान, जीवनुपयोगी सामग्री आदि देकर धर्मांतरण रोक देनेवाले संत आशारामजी बापू !
2🚩लाखों करोड़ों लोगों को अधर्म से
धर्म की ओर ले जाने वाले संत आशारामजी बापू !
3🚩 बिकाऊ मीडिया को रुपयों के
पैकेज ना देकर, गरीबों में भंडारा
करने वाले संत आशारामजी बापू !
4🚩गरीब इलाकों में
चलचिकित्सालय चलवाकर
निःशुल्क दवाईयाँ उपलब्ध
करवाने वाले संत आशारामजी बापू !
5🚩लाखों धर्मांतरित ईसाईयों को सनातन धर्म की महिमा बताकर पुनः हिंदू बनाने वाले संत आशारामजी बापू !
6🚩कत्लखाने में जाती हजारो गौ-माताओं को बचाकर, उनके लिए विशाल गौशालाओं का निर्माण करवाने वाले संत आशारामजी बापू !
7🚩 शिकागो विश्व धर्मपरिषद में
स्वामी विवेकानंदजी के 100 साल बाद जाकर हिन्दू संस्कृति का परचम लहराने वाले संत आशारामजी बापू !
8🚩विदेशी कंपनियों द्वारा देश को
बचाकर आयुर्वेद/होम्योपैथिक के प्रचार-प्रसार द्वारा एलोपैथिक दवाईयों के कुप्रभाव से लोगोँ का स्वास्थ्य और पैसा बचाने वाले संत आशारामजी बापू !
9🚩लाखों “ऋषि प्रसाद” मासिक पत्रिका द्वारा सनातन धर्म का ज्ञान विश्व मानव तक पहुँचाने वाले संत आशारामजी बापू !
10🚩 लाखों करोड़ों विद्यार्थियों को आसन-प्राणयाम योग सिखाकर व सारस्वत मंत्र की दीक्षा देकर, तेजस्वी बनाने वाले संत आशारामजी बापू !
11🚩पाकिस्तान, चाईना, अमेरिका, लंदन आदि अनेकों देशों में जाकर
सनातन हिंदू धर्म का ध्वज
फहरानेवाले संत आशारामजी बापू !
12🚩वेलेंटाइन डे का विरोध करके
“मातृ-पितृ पूजन दिवस”
का प्रारम्भ करने वाले संत आशारामजी बापू !
13🚩 क्रिसमस डे के दिन क्रिसमस ट्री
के बजाय, तुलसी पूजन दिवस
मनाने का संदेश देनेवाले संत आशारामजी बापू !
14🚩नशा मुक्ति अभियान के द्वारा लाखों लोगों को व्यसन-मुक्त करवाने वाले संत आशारामजी बापू !
15🚩गिरते युवावर्ग को “दिव्य प्रेरणा प्रकाश” जैसी पुस्तकों द्वारा ब्रह्मचर्य की महिमा बताकर संयमी जीवन की ओर अग्रसर करने वाले संत आशारामजी बापू !
16🚩 “महिला उत्थान मंडल” द्वारा महिलाओं का सर्वांगीण विकास करने वाले संत आशारामजी बापू !
17🚩वैदिक शिक्षा पर आधारित
अनेकों गुरुकुल खुलवाने वाले संत आशारामजी बापू !
18🚩पिछले 50 वर्षों से लगातार आदिवासियों के बीच मुफ्त भंडारा
मकान, कपड़े, अनाज व दक्षिणा बाटनें वाले संत आशारामजी बापू !
19🚩मुश्किल हालातों में कांची कामकोठी पीठ के “शंकराचार्य श्री जयेंद्र सरस्वतीजी”
स्वामी रामदेव, मोरारी बापूजी
एवं अन्य संतों का साथ देने वाले संत आशारामजी बापू !
20🚩 मुश्किल हालातों में प्रशासन के मना करने पर भी निर्दोष “साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ” से जेल में जाकर मिलकर उन्हें सांत्वना देने वाले संत आशारामजी बापू !
21🚩मुश्किल हालातों में, पूरे देश में चल रहे नकारात्मक प्रचार के समय भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साथ देने
वाले संत आशारामजी बापू !
🚩”पूज्य आशारामजी बापू” जिनके सत्संग सुनने के लिये लाखों की भीड़ उमड़ती है, वे संत एक अंतरराष्ट्रीय षडयंत्र के शिकार हुए हैं।
🚩जिसमें मुख्य रूप से ईसाई मिशनरियों द्वारा संचालित भारतीय बिकाऊ मीडिया भी शामिल है ।
🚩बिकाऊ मीडिया द्वारा दिन-रात अनर्गल आरोप लगाकर इतना कुप्रचार करने के बावजूद भी “पूज्य आशारामजी बापू” के करोड़ो शिष्य अबतक अपने सदगुरुदेव के प्रति अडिग श्रद्धाभाव से टिके हैं। क्यों….???
🚩जिनके श्रीचरणों में लाखों नहीं करोड़ों लोग शीश झुकाते हैं और जो हर समय साधकों से घिरे रहते हैं क्या वे 2000 km दूर किसी भी कन्या को उसके माता पिता के साथ बुलाकर, उसके साथ गलत कर सकते हैं.. ???
🚩युवावस्था में अपनी पत्नी को छोड़कर ईश्वर प्राप्ति के लिए गृह त्याग करनेवाले कारक महापुरुष क्या ऐसा गलत कार्य कर सकते हैं ?
🚩जिनके दर्शन सत्संग से सैकड़ो युवान/युवतियाँ ने संसार विमुख होकर ईश्वर प्राप्ति के लिए सन्यास जीवन स्वीकारा,क्या वे संत स्वयं ऐसा गलत कार्य कर सकते हैं ???
🚩हम आपसे ही पूछते हैं क़ि सच्चे दिल से ज़रा सोचकर देखिये कि 85 वर्ष के वृद्ध महान ब्रह्मज्ञानी संत जो पिछले 50 वर्षों से संस्कृति उत्थान कार्यों में सेवारत हैं।
क्या वे ऐसा गलत कार्य कर सकते हैं.. ???
स्वयं विचारें!!!❓
🚩यह पोस्ट इस हिंदुस्तान के निष्क्रिय सज्जनों को दिखाने हेतु बनाया गया है !
जो अपने हिंदुस्तान के महापुरुषों के साथ अन्याय होता देखकर भी चुप हैं।
🚩Official Links:👇🏻
🔺 Follow on Telegram: https://t.me/ojasvihindustan
🔺 facebook.com/ojaswihindustan
🔺 youtube.com/AzaadBharatOrg
🔺 twitter.com/AzaadBharatOrg
🔺.instagram.com/AzaadBharatOrg
🔺 Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ