7 August 2022
🚩ट्वीटर पर रविवार को हैशटैग #जनता_की_आवाज को लेकर टॉप ट्रेंड चल रहा था। भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी की ट्वीट के बाद ट्रेंड चल रहा था।
🚩आपको बता दे कि मामला यह था कि धर्मान्तरण पर रोक लगाने वाले हिन्दू संत आशाराम बापू 9 साल से जोधपुर जेल में है, उनको अभीतक जमानत भी नही मिली, जबकि उनको षड्यंत्र के तहत फ़साने व निर्दोष होने के कई प्रमाण होने के बाद भी रिहा नही किया जा रहा है, उसको लेकर बापू आशारामजी को जोधपुर जेल के अंदर भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी मिल चुके है और बापू आशारामजी के जमानत की पैरवी सेशन व हाईकोर्ट में कर चुके है।
🚩सुब्रमण्यम स्वामी ने शनिवार को ट्वीट करके बताया कि मोदी और अमित शाह नही चाहते कि हिन्दू संत आशाराम बापू कभी बाहर आये।
No question of turning our backs. But Asaram Bapu is in a jail within a jail. Forces outside ( Modi and Shah) want him inside and insiders of the Ashram don’t want him outside. It is called Catch 22
— Subramanian Swamy (@Swamy39) August 6, 2022
🚩इसकी हजारों रीट्वीट हुई और इस ट्वीट को लेकर जनता ने भी ट्वीट शुरू कर दिया और ट्विटर पर टॉप ट्रेंड चलने लगा।
🚩सोनाली sali लिखती है कि
Dr. Subramanian Swamy Asaram Bapu Case की निर्दोषता के समर्थन में @PMOIndia कहा आरोप तो हजार लगते हैं , लेकिन सवाल ये है कि आरोप का आधार क्या है?
🚩Medical Report में भी लड़की बालिग है, तो Fake Case के तहत संत को उम्रकैद 🤔 ये अन्याय है उन पर !
#जनता_की_आवाज ✊🏻
Break The Silence 😷 https://t.co/nmJUywZHQd
🚩रश्मि रंजन ने बताया कि
Break The Silence Asaram Bapu Case without proof है फिर भी संत को उम्रकैद हो जाती है और बिशप फ्रैंको ने 13 बार नन से रेप किया तो भी बरी, क्योंकि इस सबके पीछे अमित शाह व मोदीजी शामिल हैं👇
Subramanian Swamy
#जनता_की_आवाज https://t.co/bsy9XzFiJa
🚩संजय कुमार शाह ने लिखा कि Asaram Bapu Case पूर्णतया बोगस केस है। ये बात Subramanian Swamy जी ने कई बार कही है। लेकिन स्वामी जी कल की ट्वीट चौकानें वाली है,#NarendraModi जी और #AmitShah जी आपसे ये उम्मीद कतई नहीं थी। आखिर पूज्य बापूजी ने आपका क्या बिगाड़ा है
Break The Silence
#जनता_की_आवाज सच्चाई सामने आये। https://t.co/K7ENVIzyDn
🚩नीतीश मिश्रा लिखता है कि भारत सरकार से हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि Release Asharamji Bapu क्योकि समाज को Sant Shri Asharamji Bapu की आवश्यकता है ! समाज में सुख शांति संतो के द्वारा ही आती है न की कानून से।
https://t.co/QQUxFNuXxu
INNOCENT Suffering
Request to GOI
#अब_तो_रिहा_करो
https://t.co/QQUxFNuXxu
🚩श्री रामा भाई के हैंडल से ट्वीट करके बताया कि Subramanian Swamy जी ने जिस तरह से Asaram Bapu Case में सच्चाई को सामने रखते हुए बापूजी का खुलकर समर्थन किया वह बहुत ही सराहनीय है,लेकिन #जनता_की_आवाज मोदी जी कब सुनेंगे?
Please Modi ji Break The Silence And release innocent sant ✊ https://t.co/cH4i9TxZv5
🚩विनीता केशरी लिखती हैं की जो कुछ भी बापूजी के साथ हो रहा है, उससे तो सच मे यही दीखता है के मोदी और अमित शाह अपनी दुश्मनी निकाल रहे है।@AmitShah
भगवान उनको सद्बुद्धि दे… https://t.co/0gNOUt3Hb6
🚩आपको ये भी बता दे कि बापू आशारामजी को निर्दोष होने के कई प्रणाम होते हुए भी 9 सालों से जेल में है 9 सालों से आजतक एक दिन भी जमानत नही दी गई जबकि ईमाम बुखारी , सलमान खान, तरुण तेजपाल, राहुल गाँधी, पी चिदंबरम आदि को भी जमानत मिल सकती है तो 86 वर्षीय हिंदू संत आसाराम बापू को क्यों नही मिल सकती?
🚩वर्तमान में हिंदू संत आशाराम बापू की उम्र 86 साल की हो गई है और उन्होंने 58 साल से अधिक समाज-देश और संस्कृति की सेवा में अतुल्य योगदान रहा है तो क्यो न सरकार पहले उनको रिहा करें।
🚩आपको बता दे कि उनको निर्दोष होने की और षड्यंत्र तहत फ़साने के लिए पुख्ता सबूत भी है।
🚩1. तथाकथित घटना के 5 दिन बाद और रात 2:30 बजे FIR दर्ज की गई।
🚩2. हेल्पलाइन रजिस्टर के कई पन्ने संदिग्ध तरीके से फाड़ें गए।
🚩3. 164 के बयान होने के बाद FIR न्यायालय में पेश की गई ।
🚩4. FIR लिखते समय की गई वीडियो रिकॉर्डिंग गायब कर दी गई।
🚩5. ओरिजिनल FIR को बदल दिया गया, FIR और FIR की कार्बन कॉपी में अंतर पाया गया ।
🚩6. मेडिकल रिपोर्ट में लड़की को एक खरोच तक नही आई। अर्थात उसको कहि भी टच तक नही किया है।
🚩7. उम्र संबंधी अलग-अलग सर्टिफिकेट में लड़की की अलग-अलग उम्र पाई गई ।
🚩8. लड़की की कॉल डिटेल से स्पष्ट हुआ कि घटना की रात लड़की किसी संदिग्ध व्यक्ति से फोन द्वारा संपर्क में थी ।
🚩9. तथाकथित घटना के समय बापू आसारामजी मँगनी कार्यक्रम में व्यस्त थे, लड़की कुटिया में गई ही नहीं ।
🚩अधिवक्ता सुराणा ने भी कोर्ट में खुलासा किया था कि लड़की के माँ-बाप ने जयपुर में भी एक वकील को झूठा मुकदमा दर्ज करवाने के लिए मोटी रकम देने का ऑफर दिया था । जिसकी पुष्टि खुद उस वकील ने न्यायालय में अपने बयान में की ।
🚩आपको बता दें कि बापू आशारामजी के अहमदाबाद आश्रम में एक Fax आया था जिसमें 50 करोड़ की फिरौती की मांग की गई थी और न देने पर धमकी दी गई थी कि अगर बापू ने 50 करोड़ नही दिए तो झूठी लड़कियां तैयार करके झूठे केस में फंसा देंगे और कभी बाहर नहीं आ पाओगे पर कोर्ट ने इनके ऊपर कोई एक्शन नहीं लिया।
🚩समाज, देश और संस्कृति के लिए हिंदू संत आशाराम बापू ने क्या किया?
🚩1). लाखों धर्मांतरित ईसाईयों को पुनः हिंदू बनाया व करोड़ों हिन्दुओं को अपने धर्म के प्रति जागरूक किया व आदिवासी इलाकों में जाकर जीवनोपयोगी सामग्री दी, जिससे धर्मान्तरण करने वालों का धंधा चौपट हो गया।
🚩2). कत्लखाने में जाती हज़ारों गौ-माताओं को बचाकर, उनके लिए विशाल गौशालाओं का निर्माण करवाया।
🚩3). शिकागो विश्व धर्मपरिषद में स्वामी विवेकानंदजी के 100 साल बाद जाकर हिन्दू संस्कृति का परचम लहराया।
🚩4). विदेशी कंपनियों द्वारा देश को लूटने से बचाकर आयुर्वेद/होम्योपैथिक के प्रचार-प्रसार द्वारा एलोपैथिक दवाईयों के कुप्रभाव से असंख्य लोगों का स्वास्थ्य और पैसा बचाया ।
🚩5). लाखों-करोड़ों विद्यार्थियों को सारस्वत्य मंत्र देकर और योग व उच्च संस्कार का प्रशिक्षण देकर ओजस्वी- तेजस्वी बनाया ।
🚩6). लंदन, पाकिस्तान, चाईना, अमेरिका और बहुत सारे देशों में जाकर सनातन हिंदू धर्म का ध्वज फहराया।
🚩7). वैलेंटाइन डे का विरोध करके “मातृ-पितृ पूजन दिवस” का प्रारम्भ करवाया।
🚩8). क्रिसमस डे के दिन प्लास्टिक के क्रिसमस ट्री को सजाने के बजाय, तुलसी पूजन दिवस मनाना शुरू करवाया।
🚩9). करोड़ों लोगों को अधर्म से धर्म की ओर मोड़ दिया ।
🚩10). नशा मुक्ति अभियान के द्वारा लाखों लोगों को व्यसन-मुक्त कराया।
🚩11). वैदिक शिक्षा पर आधारित अनेकों गुरुकुल खुलवाए ।
🚩12). मुश्किल हालातों में कांची कामकोठी पीठ के “शंकराचार्य श्री जयेंद्र सरस्वतीजी” बाबा रामदेव, मोरारी बापूजी, साध्वी प्रज्ञा एवं अन्य संतों का साथ दिया ।
🚩ऐसे अनेक भारतीय संस्कृति के उत्थान के कार्य किये है जो यहाँ विस्तार से नही बता पा रहे है।
🚩हिंदू संत आशाराम बापू पर जिस तरह से षड्यंत्र हुआ है और उनके जो समाज उत्थान के सेवाकार्य को देखते हुए और उनकी उम्र को ध्यान रखते हुए जनता की मांग है कि न्यायालय ओर सरकार उनको शीघ्र रिहा करना चाहिए।
🔺 Follow on
🔺 Facebook
https://www.facebook.com/SvatantraBharatOfficial/
🔺Instagram:
http://instagram.com/AzaadBharatOrg
🔺 Twitter:
twitter.com/AzaadBharatOrg
🔺 Telegram:
https://t.me/ojasvihindustan
🔺http://youtube.com/AzaadBharatOrg
🔺 Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ