19 अप्रैल 2020
*दुष्ट स्वभाव के लोगों ने देखा कि अगर भारतीय संस्कृति को खत्म करना है तो सबसे पहले उनके रक्षक साधु-संतों के प्रति लोगों की श्रद्धा खत्म करो जिसके लिए मीडिया द्वारा बदनाम करो या झूठे केस द्वारा जेल भिजवा दो अथवा हत्या कर दो जिससे आसानी से हिन्दू संस्कृति को खत्म करके धर्मान्तरण कर सकें एवं जिहाद फैला सकें और मंदिर की जगह चर्च या मस्जिद बनाकर उनका धर्म आसानी से फैला सकें ।*
*पालघर में 2 संतों की निर्ममता से हत्या*
*कभी वो समय भी हुआ करता था जब देश भर के और दुनिया भर के प्रताड़ित साधू , संत और हिन्दू समाज के लोग महाराष्ट्र के उन गौरवशाली योद्धाओं से सुरक्षा पाते थे जिनकी भुजाओं और तलवारों के दम पर अब तक हिन्दू संस्कृति अपने मूल रूप में बची हुई है। ध्यान देने योग्य है कि कभी संतो को सम्मान और सुरक्षा देने वाले महाराष्ट्र के पालघर स्थित तलासरी अहमदाबाद हाईवे पर साधु-संतों की गाड़ी पर कुछ संदिग्ध लोगों ने भीषण और सोच समझ कर ऐसा हमला किया कि उसमे 2 संतो की हत्या हो गई और उन्हें ले जा रहा ड्राइवर भी उसी हमले में मारा गया है।*
*पत्रकार सुरेश चव्हाणके ने बताया कि ज़बरदस्त गति से बढ़ता इसाई धर्मांतरण, ग़ैर क़ानूनी मदरसे और सरकारी ज़मीन पर बढ़ती मस्जिदों का गढ़ बनते आदिवासी पालघर में साधुओं की निर्मम हत्या कोई सामान्य घटना नहीं मैं इसकी उच्चस्तरीय जाँच की माँग करता हूँ।*
*इस मामले से मचे हडकम्प के बाद अब तक पुलिस ने कुल 110 दोषियों पर अभियोग पंजीकृत कर के कार्यवाही की है। मिल रही जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के पालघर स्थित तलासरी गाँव में अहमदाबाद नेशनल हाईवे से गुजरात की तरफ भगवान का भजन करते हुए गुज़र रहे साधु महात्माओं के वाहन को रोक कर उन पर घात लगा कर जानलेवा हमला किया गया है। इस जानलेवा हमले की चपेट में आकर अबतक 2 संत और एक ड्राइवर की मौत हो चुकी है और कुछ घायल हुए हैं जिनका इलाज़ करवाया जा रहा है। महाराष्ट्र में इस से पहले संतो को निशाना बनाने की ऐसी घटना बहुत कम देखने को मिली थी।*
*ध्यान ये भी देने योग्य है कि दो दिन पहले मुंबई के दहिसर से दो संत जो अपने गुरुभाई संत रामगिरी महाराज जी का सूरत में उनके आश्रम में निधन हो गया। उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए उनके श्री सुशील गिरी व उनके ज्येष्ठ गुरु चिकना बाबा अपने ड्राइवर के साथ अहमदाबाद नेशनल हाईवे इलाके से गुज़र रहे थे कि आगे पालघर स्थित तलासरी कासा गांव में गाड़ी रुकवा कर कुछ गुंडे चोरी छिनैती के इरादे से चोर – चोर चिल्लाकर उन संतो को धारदार हथियार, लकड़ी तलवार से हमला करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं उनके पास जो भी नकदी थी उसको भी छीन लिया गया। लाकडाउन में पुलिस की गश्त की पोल भी यहाँ खुलती दिखाई दी क्योंकि इस पूरे हंगामे में काफी देर तक पुलिस का कोई नामोनिशान तक नहीं था।*
*जब शोर ज्यादा मचा तो घटना स्थल पर पहुंच कर पुलिस ने उन संतो को कुछ देर तक स्थानीय पुलिस चौकी में रखा फिर अपनी जीप में बिठाया। फिर भी हमलावरों ने पुलिस से हाथापाई कर सभी संतो को हथियारों से तबतक मारा जब तक उनके प्राण पखेरू नहीं उड़ गये। बताया ये भी जा रहा है कि पुलिस अगर उन दोनों संतो को और कुछ समय तक पुलिस चौकी के अंदर बैठा कर रखती और कंट्रोल रूम से अतिरिक्त पुलिस बल की मदद मांगती तो उन सभी संतो की जान बच सकती थी। इसी के चलते कहीं न कहीं इस घटना मे महाराष्ट्र पुलिस की भूमिका के ऊपर भी एक बहुत बड़ासवाल खड़ा हो रहा है।*
*पुलिस द्वारा बताया गया कि अभी तक 110 लोगों के ऊपर मामला दर्ज किया गया है लेकिन गुंडों पर मामला दर्ज करके थोड़ी ना वापिस इन संतों की जान चली आएगी इन संतों के शव को देने के लिए भी पुलिस ने बहुत ही सवाल जवाब साधु संतों से करवाने की भी खबर सामने आ रही है लेकिन 2 दिन बाद इन साधु संतों का सेव आज त्रंबकेश्वर अखाड़े के संतों को सौंपा गया है। आज इन दोनों संतो के त्रंबकेश्वर में समाधि दी गई। हमने पुलिस से इस घटना के बारे में पूछताछ की तो पुलिस द्वारा कोई जानकारी देने से इंकार कर दिया गया।*
*पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ जी ने बताया कि पुलिस के सामने भीड़ किसी को बर्बरता से मार रही है और पुलिस खड़ी होकर देख रही है जबकि उसको निर्दोष जनता की रक्षा के लिए बन्दूक दी जाती है और कानून उसे अधिकार भी देता है ऐसी स्थित के गोली चलाने का फिर भी जो पुलिस वाले ऐसा नही करते उनको नौकरी से निकाल देना चाहिए…।*
*जनादर्न मिश्रा ने लिखा कि चर्च की खिड़की से भी सस्ती हैं हिन्दू संतों की जान*
*दिल्ली की एक चर्च की खिड़की का शीशा टूटा पूरी मोदी सरकार में खलबली मच गई थी.. PM मोदी जी ने पुलिस कमिश्नर को तलब कर लिया था, केंद्रीय मंत्री चर्च का मुआयना करने चर्च पहुंच गई थी..*
*@narendramodi पालघर मुद्दे पर मौन तोड़िये..*
*हिंदुओं की हालत कितनी दयनीय है*
*गौमांस वाले अखलाक की हत्या के मामले पर 3 महीनों तक बहस हुई.. मामले को UN तक पहुंचा दिया.. PM से लेकर मिलार्ड तक सबको संज्ञान लेने पर मजबूर कर दिया परंतु…*
*पालघर में दो भगवाधारी संतो की हत्या हो गई PM तो छोड़ो किसी संतरी का भी बयान नही आया*
*चोर तबरेज अंसारी की पिटाई कर दी जाए या किसी गौ तस्कर पहलू खान को चार लठ मार दिए जाए तब सारी वामपंथी मीडिया व बॉलीवुड के कुछ कुतर्की बिलबिलाने लगते थे*
*कल मुंबई के पालघर में दो साधु और उनके ड्राइवर की पीट पीटकर मार दिया गया पुलिस पर भी हमला किया गया।*
*इतना सन्नाटा क्यों छा गया अब ??*
*सनातन संस्कृति महान एवं प्राचीन है लेकिन राक्षसी स्वभाव के लोगों को सनातन संस्कृति कांटे की नाई चुभ रही है इसलिए इसे नष्ट करने के लिए अनेक कुठाराघात किये पर अभी भी सनातन संस्कृति अडिग है क्योंकि इस संस्कृति के रक्षक स्वयं भगवान एवं साधु-संत हैं, जिसकी वजह से ऐसे घोर कलिकाल में भी करोड़ों लोगों की आस्था साधू-संतो के प्रति है और वे सनातन संस्कृति को लोगों के दिल मे प्रगटाते रहते हैं जिसके कारण दुष्ट स्वभाव के लोग सफल नहीं हो पा रहे हैं । इसलिए साधु-संतों को जेल भेजते है या हत्या कर देते है।*
*साधुओं की हत्या करने वाले ईसाई मिशनरियों में धर्मांतरण हो चुके ईसाई गुंडे बताया जा रहे है जनता की मांग है उनको भी फांसी की सजा होनी चाहिए, हिंदुओं को भी सावधान रहने की जरूरत है जो धर्मान्तरण हो रहा है उसको रोकना होगा नहीं तो ये लोग संस्कृति और साधु-संतों को खत्म कर देंगे।*
Official Azaad Bharat Links:🏻
🔺 Follow on Telegram: https://t.me/azaadbharat
🔺 Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ