वोट देते समय सावधान : आपका एक वोट कितना कीमती है देख लीजिये

26 दिसंबर 2019
www.azaadbharat.org
*🚩अखंड भारत में सिर्फ एक हिंदू धर्म ही था, लेकिन अपने निजीस्वार्थ के कारण, राजाओं को एक दूसरे के राज्य के प्रति ईर्ष्या होने लगी उसका परिणाम यह हुआ कि ये लोग आपस में ही भिड़ने लगे और उसका फायदा उठाकर भारत में फिर मुग़ल आ गए एवं उन्होंने कुछ हिंदू राजाओं को लेकर दूसरे राजाओं पर आक्रमण करके उनका राज्य जीत लिया, उसके बाद का परिणाम आप जानते ही हैं और उसका खमियाजा आज भी हम सब भुगत रहे हैं । अंग्रेजों ने भी यही किया । आपस में ही एक दूसरे राजाओं को लड़ाते रहे और 200 साल तक राज किया।*
*🚩वर्तमान में भी यही स्थिति है । यदि कोई हिंदुत्व एवं राष्ट्रवादी नेता या पार्टी होती है जो धर्म व देश के हित में कार्य करती है तो उसको वोट नहीं देते हैं, जबकि उनको कोई चावल या सुविधाएं देने का लालच दे देते हैं तो उनको वोट दे देते हैं ।*
*🚩यहाँ आपके समक्ष कुछ उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं उससे आप भी जान सकते हैं कि हिंदू ही स्वयं के पैरों पर कुल्हाड़ी मार रहा है…
वोट देते समय सावधान : आपका एक वोट कितना कीमती है देख लीजिये

*★तेलंगाना सरकार क्रिसमस के लिए 200 चर्च को 1-1 लाख रूपये देगी ।*
*🚩★केरल सरकार 2 लाख मदरसों के शिक्षकों को प्रतिमाह 7500 देगी।*
*★केरला के मुख्यमंत्री विजयन बोले, केरल सरकार 10 से 50 साल की महिलाओं के सबरीमाला मंदिर प्रवेश की समर्थक*
*🚩★कर्नाटक में कॉंग्रेस सरकार हिंदुओं के हत्यारे टीपू सुल्तान की जयंती मनाते थे।*
*★राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने  घुंघट पर आपत्ति जताई पर बुरखा पर नहीं ।*
*🚩★राजस्थान कॉंग्रेस सरकार पाकिस्तान से आये हिंदुओं को वापस भेज रही थी।*
*★बंगाल में हिंदुओं की हत्या कर दी जाती है राज्य सरकार चुप रहती है।*
*🚩यह तो वर्तमान के कुछ उदाहरण दिए बाकी तो बहुत लंबी लिस्ट है। आपको बता दें कि कॉंग्रेस सरकार तो हिंदू विरोधी बिल भी लाने वाली थी, लेकिन 2014 के बाद सत्ता में नही आई तो फिर कुछ कर नहीं पाई।*
*🚩2014 से हिंदुओं ने एकजुट होकर मोदी सरकार का समर्थन किया और बहुमत से भाजपा सरकार आई, अधिकतर राज्यों में भी भाजपा सरकार बनी, लेकिन आर्थिक नीतियां कमजोर रहने के कारण और टैक्स बढ़ाने के कारण लोग भाजपा को वोट नहीं दे रहे हैं । इन नीतियों को भाजपा सरकार को सुधारने की अत्यंत आवश्यकता है, लेकिन यह बात कहेंगे कि जिस तरह से राष्ट्रवाद और हिंदुत्व के एजेंडे को लेकर भाजपा चल रही है उसे देखते हुए जनता को पूर्ण समर्थन करना चाहिए वरना आपके पास कितनी ही संपत्ति होगी, जब आप सुरक्षित नही होंगे तो सब लूट ली जायेगी।*
*🚩कश्मीरी पंडितों के पास क्या नही था? लेकिन बस सरकार समर्थन में नही थी तो सबकुछ छोड़कर भागना पड़ा, पाकिस्तान और बांग्लादेश के हिंदुओं के पास भी बहुत संपति थी पर लूट ली गई क्योंकि सरकार हिंदुओं की विरोधी थी।*
*🚩झारखंड में ईसाई मिशनरियों को नकेल कसने के कार्य जिसतरह से मुख्यमंत्री रघुवर दास कर रहे थे वो सरहानीय था लेकिन आज वे हार गए तो मिशनरियां ने अपना धंधा चालू कर दिया होगा।*
*इसलिए अगर आपको सुरक्षित रहना है तो बिकाउ नेताओं को वोट न दें, सिर्फ राष्ट्रवादी और हिंदुत्व समर्थक नेताओं और पार्टी को ही अपना कीमती वोट दे।*
*🚩एकबात ये भी ध्यान रखें कि हिंदू संस्कृति को मिटाने के लिए हिंदू धर्मगुरुओं को भी षड्यंत्र करके फसाया जाता है, वे भी देश व संस्कृति के लिए कार्य करते है तो उनको भी मीडिया द्वारा बदनाम किया जाता है फिर झूठे केस बनाकर जेल भिजवाया जाता है और आप मीडिया की बातों में आकर उनको भी भला-बुरा बोलने लग जाते है इससे सावधान रहें।*
*🚩सार बात यही है कि कोई भी राष्ट्रप्रेमी और हिंदुनिष्ठ नेता या धर्मगुरु कार्य करते हैं तो उनके ऊपर षड्यंत्र शुरू हो जाते हैं वे आपके हक की लड़ाई खुद लड़ते हैं तो आप उनको सहयोग करें तभी आप भी सुरक्षित रहेगें।*
🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻
🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG
🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ
Translate »