13 जुलाई 2019
🚩हमारे देश में एक कहावत का खूब प्रचलन है कि न्याय सबके लिए बराबर है, लेकिन आजकल के हालातों को देख ऐसा लगता है कि समान न्याय सिर्फ कहने की बात है ।
🚩कांग्रेस पार्टी के राहुल गांधी पर मुंबई, अहमदाबाद और पटना जैसी 3 जगहों पर मानहानि के केस चल रहे हैं, आठ दिन में तीनों न्यायालय में राहुल गांधी पेश हुए और तीनों अदालत ने जमानत दे दी।
🚩नेशनल हेराल्ड केस में 16 सौ करोड़ रुपये के घोटाले में भी सोनिया गांधी व राहुल गांधी को 2015 से जमानत मिली हुई है।
🚩मनी लॉन्ड्रिंग केस में रॉबर्ट वाड्रा को दिल्ली कोर्ट से जमानत मिल गई।
🚩900 करोड़ के चारा घोटाले के अपराधी लालू प्रसाद यादव को झारखंड हाईकोर्ट से शुक्रवार को जमानत मिल गई, उनको पहले भी जमानत मिलती रही है।
🚩सलमान खान दारू पीकर गरीबों को कुचल देता है, निचली अदालत सजा सुनाती है, ऊपरी कोर्ट से 2 घण्टे में जमानत मिल गई।
🚩पादरी फ्रैंको पर 13 बार बलात्कार करने का आरोप है पर 24 दिन में ही जमानत मिल जाती है।
🚩आतंकवादीयों के हथियार रखने के मामले में संजय दत्त सजा काट रहा था फिर भी बार-बार पैरोल पर छोड़ दिया जाता था।
🚩दिल्ली के इमाम बुखारी पर 65 गैरजमानती वारंट जारी है पर पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाती है और न्यायलय इसपर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।
🚩इन सबको आसानी से जमानत हासिल हो जाती है, पर 85 वर्षीय वृद्ध हिंदू संत आसाराम बापू को जमानत नहीं मिल सकती, सुप्रीम कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी ।
🚩आपको बता दें कि बापू आसारामजी को उम्रकैद सजा सुनाई है पर मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार तो लड़की के शरीर पर एक खरोंच की भी पुष्टि नहीं होती है और ना ही कोई ऐसा एविडेंस है जो उनके खिलाफ हो, लड़की के कॉल डिटेल के अनुसार तो तथाकथित घटना के समय वह वहाँ थी ही नहीं और बापू आसारामजी भी किसी अन्य कार्यक्रम में व्यस्त थे उसके 50-60 लोग साक्षी भी है फिर भी उम्रकैद सुनाना और जमानत नहीं देना अपने आप में बड़ा आश्चर्य है। जबकि उनसे 50 करोड़ की फिरौती मांगी थी और मांग पूरी न करने पर उन्हें झूठे केस में फँसाने की धमकी भी दी गई, उसका प्रूफ भी है उनके पास।
https://youtu.be/gEjc3Fy5zd4
https://youtu.be/gEjc3Fy5zd4
🚩बापू आसारामजी को जमानत न देने में कहीं उनके ये दोष तो आड़े नहीं आ रहे हैं?
🚩1). लाखों धर्मांतरित ईसाईयों को पुनः हिंदू बनाया व करोड़ों हिन्दुओं को अपने धर्म के प्रति जागरूक किया व आदिवासी इलाकों में जाकर जीवनोपयोगी सामग्री दी, और हिंदू धर्म की महिमा बताई जिससे धर्मान्तरण करने वालों का धंधा चौपट हो गया ।
https://youtu.be/_ka7NT9QGkk
https://youtu.be/_ka7NT9QGkk
🚩2). कत्लखाने में जाती हज़ारों गौ-माताओं को बचाकर, उनके लिए विशाल गौशालाओं का निर्माण करवाया।
https://youtu.be/Nyp9jwIMprg
https://youtu.be/Nyp9jwIMprg
🚩3). शिकागो विश्व धर्मपरिषद में स्वामी विवेकानंदजी के 100 साल बाद जाकर हिन्दू संस्कृति का परचम लहराया।
https://youtu.be/fQ7DtN1dc0Q
https://youtu.be/fQ7DtN1dc0Q
🚩4). विदेशी कंपनियों द्वारा देश को लूटने से बचाकर आयुर्वेद/होम्योपैथिक के प्रचार-प्रसार द्वारा एलोपैथिक दवाईयों के कुप्रभाव से असंख्य लोगों का स्वास्थ्य और पैसा बचाया ।
🚩5). लाखों-करोड़ों विद्यार्थियों योग व उच्च संस्कार का प्रशिक्षण देकर ओजस्वी- तेजस्वी बनाया और बालसंस्कार खुलवाए।
https://www.youtube.com/user/ BaalSanskar
https://www.youtube.com/user/
🚩6). लंदन, पाकिस्तान, चाईना, अमेरिका और बहुत सारे देशों में जाकर सनातन हिंदू धर्म का ध्वज फहराया ।
🚩7). वैलेंटाइन डे जगह “मातृ-पितृ पूजन दिवस” का प्रारम्भ करवाया ।
https://www.youtube.com/ playlist?list= PLiOv8vH9OCZn8cmUQCFX4uITvmn4L kxRr
https://www.youtube.com/
🚩8). क्रिसमस डे के दिन प्लास्टिक के क्रिसमस ट्री को सजाने के बजाय, तुलसी पूजन दिवस मनाना शुरू करवाया ।
https://www.youtube.com/ playlist?list= PLiOv8vH9OCZnl4cJ8JrMXSxiWVSX4 i4xV
https://www.youtube.com/
🚩9). करोड़ों लोगों को अधर्म से धर्म की ओर मोड़ दिया ।
🚩10). नशा मुक्ति अभियान के द्वारा करोड़ों लोगों को व्यसन-मुक्त कराया ।
https://youtu.be/1RXvQ3sK-00
https://youtu.be/1RXvQ3sK-00
🚩11). वैदिक शिक्षा पर आधारित अनेकों गुरुकुल खुलवाए।
https://youtu.be/d3oyaZtDUp4
https://youtu.be/d3oyaZtDUp4
🚩12). मुश्किल हालातों में कांची कामकोठी पीठ के “शंकराचार्य श्री जयेंद्र सरस्वतीजी” बाबा रामदेव, मोरारी बापूजी, साध्वी प्रज्ञा एवं अन्य संतों का साथ दिया ।
https://youtu.be/ph80RJD3kZQ
https://youtu.be/ph80RJD3kZQ
🚩बता दें कि सिकंदर उर्फ जीवाणु ने दाे मासूम बच्चियाें का बलात्कार किया, हत्या कर दी, कई जगह लूटपाट किया, उम्रकैद सजा मिलने के बाद भी जमानत मिल गई, जमानत मिलते ही फिर से अपराधी सिकन्दर ने मासूम बच्ची का बलात्कार किया।
🚩इतने संगीन जुर्म करने पर भी अपराधियों को जमानत देने वाली न्यायालय आसाराम बापू को जमानत नहीं दे रही है पता है क्यों ? क्योंकि वे हिंदू संत हैं, उनके अनुयायी सड़कों पर नहीं आयेंगे, विदेशी फंडेड बिकाऊ मीडिया उनके विरोध में है । सेक्युलर हिंदू मीडिया की बात मानकर उनकी खिल्ली उड़ायेंगे, कुछ हिंदूनिष्ठ लोग होंगे जो उनके लिए आवाज उठाएंगे पर वो आवाज दबा दी जायेगी ।
🚩अब आप ही देख लो कि समान न्याय अमल में लाया जा रहा है कि केवल बोला ही जा रहा?
🚩लगता है जो देश, धर्म व संस्कृति की रक्षा करते हैं और गरीब लोग हैं उनके लिए अलग न्याय है।
🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻
🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk
🔺 facebook :
https://www.facebook.com/ officialazaadbharat/
https://www.facebook.com/
🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt
🔺Blogger : http://azaadbharatofficial. blogspot.com
🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf
🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX
🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG
🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ