ये है हमारा कानून : अरबों का घोटाला करनेवाले को और मौलाना को जमानत, हिंदू संत की रिजेक्ट

05 दिसंबर 2019
http://azaadbharat.org
*🚩भारत देश का कानून इतना महान है कि अगर आपके ऊपर कोई आरोप लगता है और आप नेता, अभिनेता, पत्रकार, अमीर या पादरी अथवा मौलवी हैं तो आसानी से जमानत हासिल कर लेंगे लेकिन अगर आप आम आदमी हैं, हिन्दूनिष्ठ हैं या हिंदू साधु-संत हैं तो न्यायालय के चक्कर लगाते रहिये आपको जमानत मिलना तो मुश्किल, आपको सालों तक जेल में सड़ना पड़ेगा और ऊपर से आपको कोर्ट के चक्कर लगाते ही रहने पड़ेंगे और मीडिया आपको बदनाम करती रहेगी।*
*🚩आज ऐसे ही कुछ उदाहरण आपके सामने पेश करते हैं जिसको पढ़कर चौकन्ने हो जाएंगे।*

*● आई.एन.एक्स मीडिया से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदम्बरम को 106 दिन में जमानत मिल गई। चिदंबरम द्वारा आईएनएक्स मीडिया समूह को विदेश से 305 करोड़ रुपये का धन प्राप्त करने की मंजूरी देने में अनियमितताएं हुईं थीं। लेकिन न्यायालय ने सिर्फ दो लाख रुपये के मुचलके और दो जमानती के जमानत पर बेल दी है।*
*● मौलाना कैफी अली रिज़वी पर आरोप है कि उसने 18 अक्टूबर, 2019 को कमलेश तिवारी जी की हत्या किए जाने के बाद हत्यारों को घर में शरण दी और उन्हें आर्थिक मदद के साथ उनका इलाज भी कराया था। लेकिन उनको सिर्फ 41 दिन में ही कोर्ट ने जमानत दे दी।*
*● कांग्रेस पार्टी के राहुल गांधी पर मुंबई, अहमदाबाद और पटना जैसी 3 जगहों पर मानहानि के केस चल रहे हैं, आठ दिन में तीनों न्यायालय ने जमानत दे दी थी।*
*● मनी लॉन्ड्रिंग केस में रॉबर्ट वाड्रा को दिल्ली कोर्ट से जमानत मिल गई ।*
*● सलमान खान दारू पीकर गरीबों को कुचल देता है, निचली अदालत सजा सुनाती है, ऊपरी कोर्ट से 2 घण्टे में जमानत मिल गई थी।*
*● पादरी फ्रैंको पर 13 बार बलात्कार करने का आरोप है पर 24 दिन में ही जमानत मिल जाती है।*
*● आतंकवादियों के हथियार रखने के मामले में संजय दत्त सजा काट रहा था फिर भी बार-बार पैरोल पर छोड़ दिया जाता था।*
*● दिल्ली के इमाम बुखारी पर 65 गैरजमानती वारंट जारी है पर पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाती है और न्यायालय इसपर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।*
*● तहलका पत्रिका के संस्थापक तरुण तेजपाल पर रेप का आरोप सिद्ध हो जाने के बाद भी जमानत पर है।*
*इन सबको आसानी से जमानत हासिल हो जाती है, पर 85 वर्षीय वृद्ध हिंदू संत आसाराम बापू को जमानत नहीं मिल सकती।*
*🚩आपको बता दें कि बापू आसारामजी को उम्रकैद की सजा सुनाई है पर मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार तो लड़की के शरीर पर एक खरोंच की भी पुष्टि नहीं होती है और ना ही कोई ऐसा एविडेंस है जो उनके खिलाफ हो, लड़की के कॉल डिटेल के अनुसार तो तथाकथित घटना के समय वह वहाँ थी ही नहीं और बापू आसारामजी भी किसी अन्य कार्यक्रम में व्यस्त थे। उसके 50-60 लोग साक्षी भी हैं फिर भी उम्रकैद सुनाना और जमानत नहीं देना अपने आप में बड़ा आश्चर्य है। जबकि उनसे 50 करोड़ की फिरौती मांगी थी और मांग पूरी न करने पर उन्हें झूठे केस में फँसाने की धमकी भी दी गई, उसका प्रूफ भी है उनके पास।*
https://youtu.be/gEjc3Fy5zd4
*🚩बापू आसारामजी को जमानत न देने में कहीं उनके ये दोष तो आड़े नहीं आ रहे हैं ??*
*1). लाखों धर्मांतरित ईसाइयों को पुनः हिंदू बनाया व करोड़ों हिन्दुओं को अपने धर्म के प्रति जागरूक किया व आदिवासी इलाकों में जाकर जीवनोपयोगी सामग्री दी, और हिंदू धर्म की महिमा बताई जिससे धर्मान्तरण करने वालों का धंधा चौपट हो गया ।*
https://youtu.be/_ka7NT9QGkk
*2). कत्लखाने में जाती हज़ारों गौ-माताओं को बचाकर, उनके लिए विशाल गौशालाओं का निर्माण करवाया।*
https://youtu.be/Nyp9jwIMprg
*3). शिकागो विश्व धर्मपरिषद में स्वामी विवेकानंदजी के 100 साल बाद जाकर हिन्दू संस्कृति का परचम लहराया।*
https://youtu.be/fQ7DtN1dc0Q
*4). विदेशी कंपनियों द्वारा देश को लूटने से बचाकर आयुर्वेद/होम्योपैथिक के प्रचार-प्रसार द्वारा एलोपैथिक दवाइयों के कुप्रभाव से असंख्य लोगों का स्वास्थ्य और पैसा बचाया ।*
*5). लाखों-करोड़ों विद्यार्थियों को योग व उच्च संस्कार का प्रशिक्षण देकर ओजस्वी- तेजस्वी बनाया और बालसंस्कार केंद्र खुलवाए।*
https://www.youtube.com/user/BaalSanskar
*6). लंदन, पाकिस्तान, चाईना, अमेरिका और बहुत सारे देशों में जाकर सनातन हिंदू धर्म का ध्वज फहराया।*
*7). वैलेंटाइन-डे की जगह “मातृ-पितृ पूजन दिवस” प्रारम्भ करवाया।*
https://www.youtube.com/playlist?list=PLiOv8vH9OCZn8cmUQCFX4uITvmn4LkxRr
*8). क्रिसमस-डे के दिन प्लास्टिक के क्रिसमस ट्री को सजाने के बजाय, तुलसी पूजन दिवस मनाना शुरू करवाया।*
https://www.youtube.com/playlist?list=PLiOv8vH9OCZnl4cJ8JrMXSxiWVSX4i4xV
*9). करोड़ों लोगों को अधर्म से धर्म की ओर मोड़ दिया।*
*10). नशा मुक्ति अभियान के द्वारा करोड़ों लोगों को व्यसन-मुक्त कराया।*
https://youtu.be/1RXvQ3sK-00
*11). वैदिक शिक्षा पर आधारित अनेकों गुरुकुल खुलवाए।*
https://youtu.be/d3oyaZtDUp4
*12). मुश्किल हालातों में कांची कामकोटि पीठ के “शंकराचार्य श्री जयेंद्र सरस्वतीजी” बाबा रामदेव, मोरारी बापूजी, साध्वी प्रज्ञा एवं अन्य संतों का साथ दिया  ।*
https://youtu.be/ph80RJD3kZQ
*🚩इतने संगीन जुर्म करने पर भी अपराधियों को जमानत देने वाला न्यायालय बापू आसारामजी को जमानत नहीं दे रहा है……पता है क्यों ??*
*◆ क्योंकि वे हिंदू संत हैं,*
*◆उनके अनुयायी सड़कों पर नहीं आयेंगे,*
*◆विदेशी फंडेड बिकाऊ मीडिया उनके विरोध में है ।*
*◆सेक्युलर हिंदू मीडिया की बात मानकर उनकी खिल्ली उड़ायेंगे, कुछ हिंदूनिष्ठ लोग होंगे जो उनके लिए आवाज उठाएंगे पर वो आवाज दबा दी जायेगी ।*
*🚩अब आप ही देख लो कि समान न्याय अमल में लाया जा रहा है कि केवल समान न्याय बोला ही जा रहा…….??*
*लगता है जो देश, धर्म व संस्कृति की रक्षा करते हैं और गरीब लोग हैं उनके लिए अलग न्याय है।*
🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻
🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG
🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ
Translate »