09 अक्टूबर 2019
बॉलीवुड के निशाने पर हमेशा हिंदू धर्म रहा है, बॉलीवुड के जरिये हमेशा हिन्दू धर्म को नीचा दिखाने का प्रयास किया गया है वैसे ही अभी वर्तमान में सलामन खान के नेतृत्व में चल रहे बिगबॉस ने सारी हदें पार कर रहा है, जिस तरह से सो दिखा रहे है उससे लगता है कि एक सोची समझी साजिश के तहत स्क्रिप्ट लिखी है जिसमे हिंदू धर्म को अंतरराष्ट्रीय लेवल पर बदनाम करना और मुस्लिम समुदाय को अच्छा दिखाना इस शो में लगता है कि इसकी फंडिग कहि विदेश करवाई गई है सोची समझी रणनीति तहत हिंदू धर्म व भारतीय संस्कृति की परम्पराओं को बदनाम किया जा रहा है।*
सलमान खान ने “बजरंगी भाईजान” फ़िल्म में भी यही किया था हिंदुओं को दकियानूसी और पाकिस्तानियों को बड़े दिलवाला बताया दिखाया था। हिंदुस्तानी इस षड्यंत्र को समझ गए है और कुछ हिंदुनिष्ठ लोग खुलकर विरोध भी करने लगे है।
सलमान खान की अध्यक्षता में बिग बॉस टीवी शो चल रहा है जिसमें लड़ाई झगड़े दिखाकर हमारे घरों में अशांति और कलह बढ़ाने जैसा वातावरण हमारे मस्तिष्क में डाला जा रहा है । बिग बॉस विदेशी गन्दगी, कामवासना और अश्लीलता दिखाकर भारतीय युवा पीढ़ी को पथभ्रष्ट कर रहा है । यह सब देखकर देश मे बलात्कार के किस्से भी बढ़ रहे है।*
बिग बॉस सीजन 13 के पहले ही एपिसोड से अश्लीलता फैलाई जा रही है जिससे सोशल मीडिया पर कई लोग जेहाद फैलाता बिग बॉस, हैशटैग को ट्रेंड किया था ! कई सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि, शो में कश्मीरी मुस्लिम मॉडल और हिंदू लड़की को साथ बेड शेयर करने को कहा गया है ! इसके सहारे शो के द्वारा लव जेहाद को प्रमोट करने की कोशिश की जा रही है !*
एक यूजर ने लिखा की ‘ये कलर्स चैनल पर आने वाला बिग बॉस रियलिटी शो है या भारतीय हिंदू संस्कृति को बदनाम करने का अड्डा।’ दूसरे यूजर ने लिखा- ‘बिग बॉस के खिलाफ कैंपेन चलाओ मित्रों। यह शो हमारी भारतीय संस्कृति की धज्जियां उड़ा रहा है। यह बैन होना चाहिए।’*
आपको बता दें कि बिग बॉस 10 में साधु के कपड़े पहनकर “स्वामी ओम” साधुताई के नाम पर लड़कियों से छेड़ खानी करना , दारू पीना, मांस खाना आदि करके हिन्दू संतों की गरिमा पर गहरी चोट लगाई थी।*
*
शो देखकर तो ऐसा लगता है जैसे बिगबॉस को विदेशी पैसा मिला है हिन्दू धर्म व हिंदू संस्कृति की छवि धूमिल करने के लिए !!*
*
बता दें कि बाद में ओमजी महाराज ने खुलासा किया था कि मेरे को बोले थे कि रामराज्य करवाना है तो बिग बॉस में काम करो लेकिन वहाँ जाने के बाद मुझे कुछ खिला दिया था और मेरे को जान से मारने की धमकी दी थी इसलिये मैंने बिग बॉस में ये सब किया था।*
*
जनता का कहना है कि देश और धर्म विरोधी, समाज मे अश्लीलता फैलाने वाले बिगबॉस और बॉलीवुड पर सरकार को तुरंत प्रतिबंध लगा देना चाहिए, इससे देश की जनता को काफी नुकसान सहन करना पड़ रहा है, परिवार भी इन सबके कारण टूट रहे है।*
*
सरकार प्रतिबंध लगाएं तबतक जनता को कलर टीवी देखना बंद करना चाहिए जिससे उसकी टीआरपी कम होगी तो अपने आप बिगबॉस जैसे शो बंद हो जायेंगे, जो भी केबल आपके घर आता है उसके ऑपरेटर को बताना चाहिए कि कलर ट्वी बंद करिये नही तो हम आपका केबल काट रहे है, ऐसा सभी हिंदुस्तानी करेंगे तो बिगबॉस तो बंद हो ही जायेगा साथ मे फायदा यह होगा की आगे ऐसा शो करने की कोई हिम्मत नही करेगा।*
*
बंद हो Bigg Boss : शिवसेना*
*मुज़फ्फरनगर के प्रकाश चौक है जहाँ पर शिवसेना के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कलर्स टीवी पर चल रहे बिग बॉस के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सलमान खान के पोस्टर को जूते मारकर आग के हवाले किया। शिव सेना नेताओ ने आरोप लगाया कि सलमान खान बिग बॉस जैसे कार्यक्रम के माध्यम से लव जिहाद को बढ़ावा दे रहा है पिछले दिनों बिग बॉस के एक कार्यक्रम में हिन्दू युवती को कश्मीर के मुस्लिम युवक के साथ बेडरूम में भेजा गया ,शिवसेनिक मनोज सैनी ने बताया की इस कार्यक्रम में अश्लीलता इस कदर हावी ह माँ बाप बच्चो के साथ टीवी नहीं देख सकते बहन भाई एक साथ बैठकर इसे नहीं देख सकते ये हिन्दू संस्कर्ति को बदनाम करने की साजिस है जो बिलकुल बर्दास्त नहीं की जा सकती शिव सेना नेताओ ने भाजपा सरकार पर भी आरोप लगाया कि हिन्दू संस्कृति की रक्षा के नाम पर सत्ता में आई भाजपा सरकार भी इस तरह के कार्यक्रमो पर रोक लगाने में विफल रही है उन्होंने सरकार से मांग की है की अविलम्ब बिग बॉस जैसे कार्यक्रमो पर रोक लगाई जाए।*
🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk
🔺 facebook :
🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt
🔺Blogger : http://azaadbharatofficial. blogspot.com
🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf
🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX
🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG
🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ