03 दिसम्बर 2019
http://azaadbharat.org
http://azaadbharat.org
*महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भारत में कड़े कानून बनाये गए हैं । यहाँ तक कि फाँसी का भी प्रावधान है। लेकिन फिर भी रेप नहीं रुक रहे हैं… इसका कारण स्पष्ट है पर उसपर ध्यान नहीं दिया जाता है और दूसरे मुद्दे भड़काए जाते हैं।*
*अगर कड़े कानून से रेप रुक जाते तो विदेशों में इतने रेप नहीं होते ।*
*यौन हिंसा किसी एक देश की महिलाओं की समस्या नहीं है। पूरी दुनिया की महिलाएं इस समस्या से जूझ रही हैं। अमेरिका, कनाडा, स्वीडन और ब्रिटेन जैसे सबसे विकसित देशों में रेप की सबसे ज्यादा घटनाएं हुई हैं।*
*● अमेरिका में हर डेढ़ मिनिट में एक रेप होता है। 12 से 16 साल की 83 फीसदी लड़कियों का किसी ना किसी रूप में यौन उत्पीड़न किया गया है।*
*● इंग्लैंड में हर 5 में के एक महिला किसी न किसी रूप में यौन हिंसा का शिकार हुई हैं।*
*● दक्षिण अफ्रीका में हर दिन औसतन 1400 रेप की घटनाएं होती हैं।*
*● स्वीडन में हर चार में से एक महिला रेप की शिकार हुई है।*
*● न्यूजीलैंड में हर तीसरी लड़की और हर छठा लड़का 16 साल की उम्र से पहले ही यौन शोषण का शिकार हो जाता है।*
*● कनाडा में हर साल 4,60,000 यौन हिंसा के मामले होते हैं।*
*● ऑस्ट्रेलिया में 2015 में जुटाए गए आंकड़ों के मुताबिक 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के 52.2 लाख लोग यौन उत्पीड़न का शिकार थे।*
*● ज़िम्बाब्वे में हर दिन 16 महिलाओं के साथ रेप की वारदात हो रही है।*
*● फिनलैंड में हर 10 में एक महिला को 15 साल की उम्र से पहले ही किसी बालिग ने यौन हिंसा का शिकार बनाया ।*
*● भारत में हर 6 घंटे में एक महिला रेप का शिकार बन जाती है।*
https://hindi.news18.com/news/ knowledge/know-which-10- countries-are-most-infamous- for-rape-average-1400-women- are-raped-daily-in-this- country-2652715.html
https://hindi.news18.com/news/
*‘भारत में पहले रेप नहीं होते थे लेकिन जबसे मुगल और अंग्रेज आये तबसे रेप शुरू हुए हैं।’ इसके कारण स्पष्ट हैं ।*
*★1. शास्त्र अनुसार संयम- सदाचार की शिक्षा न देना…।*
*★2. फिल्मों, सीरियलों, इंटरनेट, विज्ञापनों, अखबारों आदि द्वारा अश्लीलता परोसना…।*
*★3. खुलेआम दारू आदि नशीले पदार्थों की बिक्री…।*
*★4. संयम- सदाचार की शिक्षा देने वाले साधु-संतों को षड्यंत्र के तहत जेल भेजना…।*
*★5. भारतीय हिंदू संस्कृति से विमुख होना…।*
*कड़े कानून के साथ इसपर ध्यान दिया जाए तो रेप को घटनाएं बंद हो सकती हैं नहीं तो केवल कड़े कानून बनाने पर तो निर्दोष पुरुष भी झूठे केस के शिकार बन सकते हैं।*
*★1. शास्त्र अनुसार संयम- सदाचार की शिक्षा न देना…।*
*मनु स्मृति कहती है :-*
*”यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता: ,*
*यत्रैतास्तु न पूज्यन्ते सर्वास्तत्राफला: क्रिया: ।”*
*मनु स्मृति कहती है :-*
*”यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता: ,*
*यत्रैतास्तु न पूज्यन्ते सर्वास्तत्राफला: क्रिया: ।”*
*अर्थात जिस कुल में नारियों की पूजा, अर्थात सत्कार होता है, उस कुल में दिव्यगुण , दिव्य भोग और उत्तम संतान होते हैं और जिस कुल में स्त्रियों की पूजा नहीं होती, वहां जानो उनकी सब क्रिया निष्फल है ।*
*हमारे देश में नारी को ‘नारायणी’ भी कहा है, हमारे ऋषि-मुनि व शास्त्र ने तो ये भी आज्ञा दी है कि छोटी को बेटी समान, समकक्ष को बहन समान और बड़ी को माता समान मानो। अगर पाश्चात्य संस्कृति के अनुसार नारी को भोग्या माना तो रेप जैसी घटनाएं होती रहेगी और भारतीय शास्त्र अनुसार नारी को नारायणी माना तो रेप हो ही नहीं सकते। इसलिए बच्चों को स्कूल में बचपन से वेदों को ज्ञान देना अत्यंत जरूरी है । उनमें संयम और सदाचार की शिक्षा दी गई है और उससे व्यक्ति महान बनाता है।*
*★2. फिल्मों, सीरियलों, इंटरनेट, विज्ञापनों, अखबारों आदि द्वारा अश्लीलता परोसना।*
*सुबह से रात तक कई बार सनी लियोनी के गंदे विज्ञापन देखते हैं ..!! फिर दूसरे विज्ञापन में रणवीर सिंह शैम्पू के ऐड में लड़की पटाने के तरीके बताता है ..!! फिल्म्स आती है जिसमें चुम्बन, आलिंगन, रोमांस से लेकर गंदी कॉमेडी आदि सब कुछ दिखाया जाता है।*
*आज सोशल मीडिया इंटरनेट और फिल्मों में पोर्न परोसा जा रहा है । तो बच्चों के अंदर विकार आयेंगे और बलात्कार जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं। सरकार को ऐसी अश्लीलता पर रोक लगानी चाहिए और जनता को इसका बहिष्कार करना चाहिए।*
*आज सोशल मीडिया इंटरनेट और फिल्मों में पोर्न परोसा जा रहा है । तो बच्चों के अंदर विकार आयेंगे और बलात्कार जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं। सरकार को ऐसी अश्लीलता पर रोक लगानी चाहिए और जनता को इसका बहिष्कार करना चाहिए।*
*★3. खुलेआम दारू आदि नशीले पदार्थों की बिक्री ।*
*भारत देश सभ्य देश है । इसमें नशा करना पाप माना गया है…पर आज जगह-जगह पर दारू बार खुल गया है जिसके कारण लोग नशे में चूर होकर रेप जैसी घटनाओं का अंजाम देते हैं।*
*★4. संयम सदाचार की शिक्षा देने वाले साधु-संतों को षड्यंत्र के तहत जेल भेजना।*
*साधु-संत के प्रति लोगों की श्रद्धा होती है और वे वेदों और शास्त्रों का ज्ञान देते हैं, हमे संयम- सदाचार की ओर ले जाते हैं। करोड़ों लोगों के व्यसन छुड़ाते हैं, फ़िल्म आदि देखने के लिए मना करते हैं। वेलेंटाइन-डे जैसे त्यौहार की जगह माता-पिता का पूजन करवाते हैं, भारतीय संस्कृति के अनुसार अपना जीवन बनाने को शिक्षा देते हैं। गरूकुल खोलकर बच्चों को बचपन से ही धर्म के मार्ग पर अग्रसर करते हैं, जिसके कारण वे कोई अपराध नहीं करते हैं। इन सबके कारण विदेशी कम्पनियों को घाटा होता है क्योंकि उनके प्रोडक्ट कोई खरीदेगा नहीं जिससे मिशनरियां धर्मांतरण नहीं करवा पाएंगी। इसलिए हिंदू साधु-संतों को मीडिया द्वारा बदनाम करवाकर जेल भिजवाया जाता है जैसे कि शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती, स्वामी असीमानन्द, संत आसाराम बापू, कृपालु महाराज आदि आदि…।*
*★5. भारतीय हिंदू संस्कृति से विमुख होना ।*
*हमारी भारतीय संस्कृति इतनी महान है कि हम पर नारी को माता के समान समझते हैं लेकिन पाश्चात्य संस्कृति में नारी को भोग्या समझा जाता है जिसके कारण रेप जैसी घटनाएं बनती हैं । अगर भारतीय संस्कृति के अनुसार जीवन जीने वाला परहित के लिए कार्य करता है, अपना स्वार्थ छोड़ देता है, वो प्राणीमात्र पर दया करता है । भारतीय संस्कृति के अनुसार जीवन जीने वाला मनुष्य अपराध नहीं कर सकता, फ़िल्म आदि नहीं देखेगा, नशा नहीं करेगा, अर्धनग्न कपड़े नहीं पहनेगा इन बुराइयों से दूर रहेगा तो कोई अपराध होगा ही नहीं….. फिर कानून भी अपने आप पालन होगा।*
*जनता कड़े कानून की मांग करे और सरकार भले कितने भी कड़े कानून बनाये लेकिन जबतक इन मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया जायेगा तबतक बलात्कार जैसी घटनाएं रुकेंगी नहीं !! इसलिए सबसे पहले इन मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए नहीं तो कड़े कानून का ‘घातक हथियार’ के नाइ दुरुपयोग किया जा रहा है । कई निर्दोष पुरुषों को फंसाया गया है और वास्तव में जो महिलाएं पीड़ित हैं उनको न्याय नहीं मिल पाता है। इसलिए सरकार से नम्र निवेदन है कि कड़े कानून के साथ इन मुद्दों पर भी कार्य करे।*
Official Azaad Bharat Links:🏻
🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk
🔺 facebook :
https://www.facebook.com/ officialazaadbharat/
https://www.facebook.com/
🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt
🔺Blogger : http://azaadbharatofficial. blogspot.com
🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf
🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX
🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG
🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ