17 मार्च 2020
*सनातन हिंदू धर्म ही सर्वश्रेष्ठ है पर हिन्दू संस्कृति को मिटाने के लिए अनेक षडयंत्र चले और चल रहे हैं और हिंदू संस्कृति, साधु-संत एवं देवी-देवताओं की मजाक उड़ाने लगे थे । दूसरी बात की चीन की सरकार और दुनियाभर में काफी लोग नास्तिक बन गए थे और ईश्वर के अस्तित्व को नहीं मानते थे। ये लोग अपने को ही सर्वश्रेष्ठ मानते थे और पाश्चात्य संस्कृति के अनुसरण करने लगे थे लेकिन वर्तमान समय में कोरोना वायरस ने एक झटके में बता दिया की सृष्टिकर्ता ईश्वर ही है और उनकी बनाई हुई सनातन हिंदू संस्कृति महान है।*
*जैसे कि*
*■ जब हिन्दू एक दूसरे को हाथ जोड़ कर नमस्ते कर रहा था तो दुनिया उनपर हंस रही थी।*
*■ जब हिन्दू हाथ पैर धोकर घर मे घुसता था तो दुनिया उनपर हंसती थी।*
*■ जब हिन्दू गाय माता आदि पशुओं की पूजा कर रहे थे तब दुनिया हंस रही थी।*
*■ जब हिन्दू पीपल- तुलसी और जंगलों को पूज रहे थे तब दुनिया हंस रही थी।*
*■ जब हिन्दू मुख्यतः शाकाहार पर बल दे रहे थे तब पूरी दुनिया हंस रही थी।*
*■ जब हिन्दू योग, प्रणायाम कर रहा था तब दुनिया हंस रही थी।*
*■ जब हिंदू शास्त्र और साधु-संतों के बताये अनुसार चल रहे थे तब दुनिया हंस रही थी।*
*■ जब हिन्दू ध्यान-भजन , पूजा, पाठ, यज्ञ , हवन कर रहे थे तब दुनिया हंस रही थी।*
*■ जब हिन्दू श्मशान और अस्पताल से आकर स्नान करते थे तब दुनिया हंसती थी।*
*लेकिन अब ????*
*अब कोई हम हिंदू पर नही हंस रहा, बल्कि सब यही अपना रहे हैं।*
*सच ही कहा गया है हिन्दू कोई धर्म नहीं, ये जीवन पद्धति है अगर अभी भी इस बात को जल्दी जितना समझ लें तो अच्छा है।*
*सबकुछ पालनकर्ता परब्रह्म परमात्मा ईश्वर ही है औऱ उनकी बनाई हुई सनातन हिंदू संस्कृति महान है क्योंकि यही संस्कृति हमारा जीवन उन्नत, बेहतरीन और सुरक्षित रख सकती है बाकी पाश्चात्य संस्कृति में कोई दम नहीं है। वे हमें सिर्फ चिंता, बीमारियां ही दे सकती है । इसलिए हमें अपनी मूल जड़ सनातन संस्कृति की ओर शीघ्र लौटना चाहिए ।*
Official Azaad Bharat Links:🏻
🔺 Follow on Telegram: https://t.me/azaadbharat
🔺 Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ111