23 अक्टूबर 2019
*बिगबॉस का शो देखने पर लगता है कि यह एक सोची समझी साजिश है भरतीय संस्कृति को नष्ट करने की क्योंकि इसमें अश्लीलता, लव जिहाद, लड़ाई-झगड़े, हिंदू साधु-संतों का अपमान दिखाया जाता है।*
*आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव बीएल द्विवेदी ने कलर्स टीवी पर प्रसारित होनेवाले रियलिटी शो बिग बॉस को तत्काल प्रतिबंधित करने एवं भारतीय संस्कृति और सभ्यता से खिलवाड़ करते हुए समाज में लव जिहाद का जहर घोल रहे अभिनेता सलमान खान के विरुद्ध कार्यवाही कर गिरफ्तार किए जाने की भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर भारत सरकार को लिखे पत्र में कहा है कि*
*अभिनेता सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस समाज में अश्लीलता फैला रहा है ! भारतीय संस्कृति और सभ्यता के साथ खिलवाड़ कर इस शो ने अश्लीलता और फूहड़ता के बीच की मामूली रेखा को भी पार कर दिया है। बिग बॉस शो में लड़के और लड़कियों को एक साथ बेड शेयर कराया जाता है ! इस शो का एक टास्क है जिसमें लड़का और लड़की खाना मुंह से एक दूसरे के मुंह में देते हैं, कुछ भद्दे सीन ऐसे भी दिखाए जाते हैं जिन्हें परिवार के साथ देखना संभव नहीं है ! उन्होंने कहा कि, भारतीय संस्कृति के अनुसार किसी भी धर्म में लड़का- लड़की के बीच उचित दूरी रखने की परंपरा है। बिग बॉस ने इस परंपरा को भी कुचलने का काम किया है, जो नाकाविले बर्दाश्त है !*
*बिग बॉस शो को प्रतिबंधित करने एवं भारतीय संस्कृति और सभ्यता से खिलवाड़ करने व समाज में लव जिहाद का जहर घोलनेवाले अभिनेता सलमान खान को गिरफ्तार कर जेल भेजने तथा शो का प्रसारण दे रहे कलर्स टीवी चैनल को भी तत्काल बंद कराने की मांग की है!स्त्रोत : जागरण*
*बंद हो बिगबॉस : शिवसेना*
*मुज़फ्फरनगर के शिवसेना के नेताओ ने आरोप लगाया कि सलमान खान बिग बॉस जैसे कार्यक्रम के माध्यम से लव जिहाद को बढ़ावा दे रहा है, इस कार्यक्रम में अश्लीलता इस कदर हावी है कि माँ बाप बच्चों के साथ टीवी नहीं देख सकते बहन भाई एक साथ बैठकर इसे नहीं देख सकते ये हिन्दू संस्कृति को बदनाम करने की साजिश है जो बिलकुल बर्दाश्त नहीं की जा सकती बिगबॉस पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए।*
*बिग बॉस सीजन 13 के पहले ही एपिसोड से अश्लीलता फैलाई जा रही है जिससे सोशल मीडिया पर कई लोग जेहाद फैलाता बिग बॉस, हैशटैग को ट्रेंड किया था उसमे जनता का कहना था कि देश और धर्म विरोधी, समाज मे अश्लीलता फैलाने वाले बिगबॉस और बॉलीवुड पर सरकार को तुरंत प्रतिबंध लगा देना चाहिए, इससे देश की जनता को काफी नुकसान सहन करना पड़ रहा है, परिवार भी इन सबके कारण टूट रहे है और बलात्कार की घटनाएं भी बढ़ रही है।*
Official Azaad Bharat Links:
Youtube : https://goo.gl/XU8FPk
facebook :
Twitter : https://goo.gl/kfprSt
Blogger : http://azaadbharatofficial. blogspot.com
Instagram : https://goo.gl/JyyHmf
Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX
Word Press : https://goo.gl/ayGpTG
Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ