SC/ST एक्ट का काला कानून बरकरार रखने पर, राष्ट्रभक्तों का भाजपा पर हमला

09 August 2018
🚩SC/ST एक्ट के का काफी दुरुपयोग भी किया जा रहा था, अधिक झूठे मामले  सामने आने के कारण, अदालतें भी परेशान हो गई थी, जिससे सुप्रीम कोर्ट ने तुरंत गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी और सुप्रीम ने यहाँ तक कह दिया था कि डी.एस.पी. स्तर के अधिकारी के जांच के बाद ही एफ.आई.आर. दर्ज होगी एवं उसके बाद गिरफ्तारी होगी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट की बात को मान्य नहीं रखकर मोदी सरकार ने पुराने और मूल स्वरूप में वही कानून फिर से लागू कर दिया ।
🚩इससे काफी राष्ट्रभक्त आहत होकर मीडिया में खुलकर बोल रहे हैं ।
On the black law of SC / ST Act, the Bharatiya Bhaktas attacked BJP
🚩सोशल मीडिया पर जनार्दन मिश्रा ने अपनी फेसबुक पर लिखा है कि  ’56″ब्रेस्ट वाले’ ने सुप्रीम कोर्ट का सही निर्णय पलट कर, दलित वोट की खातिर SC/ST एक्ट का काला कानून बरकरार रखा, एस.सी./एस.टी. संशोधन विधेयक 2018 के जरिए मूल कानून में धारा 18 A जोड़ी जाएगी । इसके जरिए पुराने कानून को बहाल कर दिया जाएगा । इस तरीके से सुप्रीम कोर्ट के द्वारा बनाया प्रावधान रद्द हो जाएगा और अब ये प्रावधान होगा-
🚩-एस.सी./एस.टी. एक्ट में केस दर्ज होते ही गिरफ्तारी का प्रावधान है ।
🚩-आरोपी को अग्रिम जमानत नहीं मिल सकेगी, हाईकोर्ट से ही नियमित जमानत मिल सकेगी ।
🚩-एस.सी./एस.टी. मामले में जांच, इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस अफसर करेंगे ।
🚩-जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल संबंधी शिकायत पर तुरंत मामला दर्ज होगा ।
🚩-एस.सी./एस.टी. मामलों की सुनवाई सिर्फ स्पेशल कोर्ट में होगी ।
🚩-सरकारी कर्मचारी के खिलाफ अदालत में चार्जशीट दायर करने से पहले, जांच एजेंसी को अथॉरिटी से इजाजत नहीं लेनी होगी…….
🚩कहाँ हो, कौन से बिल में जा कर छुप गए हो , सवर्ण सम्मान के रक्षकों, तुम तो कहते थे, राजीव गांधी ने मुस्लिम वोट की खातिर शाहबानो प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलट कर मुस्लिम तुष्टिकरण किया था, आज 56 इंच” की क्या मजबूरी है ? जब सरकार कोर्ट के फैसलों को, अध्यादेश लाकर पलट रही है , तो क्या ये दलित तुष्टिकरण नही है ?
🚩किसी भाजपा के बड़े नेता से अगर राम मंदिर के बारे में पूछो, तो वो मामला कोर्ट में है, का रोना रोने लगता है, धारा 370 का पूछो तो वो बहुमत का रोना रोने लगता है, गौरक्षकों की हत्या पर पूछो, तो वो उन्हें गुंडा करार दे देता है, लव जिहाद पर पूछो तो वो कहता है, ऐसा कुछ नहीं होता, ये सब मन का वहम है,
BJP को मत हराओ, नही तो मुस्लिम शासन आ जाएगा । NOTA मत दबाओ नही तो मुस्लिम शासन आ जायेगा । आरक्षण मत हटाओ नही तो मुस्लिम शासन आ जाएगा । SC/ST ऐक्ट मत हटाओ नही तो मुस्लिम शासन आ जाएगा ।।।।।।। आखिर इन जुमलों से कब तक डराओगे ??
🚩जिस डाल बैठे उसी डाल को काटना, SC/ST एक्ट पर भी बीजेपी वही काम कर रही है । अपने सबसे बड़े वोट बैंक (सवर्ण) को खत्म कर रही है ।
🚩1. IIT की फीस SC ST की फ्री, जनरल वालों की दोगुना !!
भक्त – अरे तुम्हे फीस की पड़ी है यहाँ हिन्दू ख़तरे में है !!
🚩2. देश में सिविलसर्विस की कोचिंग अल्पसंख्यक, SC, ओबीसी के लिए फ्री लेकिन जनरल वालों के लिए नही !!
भक्त -अरे तुम्हे कोचिंग की पड़ी है यहाँ हिन्दू ख़तरे में है!!
🚩3. उज्ज्वला योजना SC ST OBC के लिए,  जनरल वालों के लिए नही ।
भक्त – अरे तुम्हे योजनाओंकी पड़ी है, यहाँ हिन्दू ख़तरे में है ।
🚩4. SC/ST के लड़कों द्वारा ठाकुर ब्राह्मण,बनिया की लड़कियों से शादी( इंटरकास्ट मैरिज ) करने के लिए प्रोत्साहन राशि बढ़ाई गई है और पिछली सरकार की अपेक्षा नियमो को आसान बनाया गया ।
भक्क्त – अरे तुम्हे ब्याह की पड़ी है यहाँ हिन्दू ख़तरे में है ।
🚩5. SC/ST एक्ट, में भाजपा सरकार ने अपराधों की सूची 22 से बढ़ाकर 47 की ।
भक्त -अरे ! तुम्हे SC ST एक्ट की पड़ी है यहाँ हिन्दू ख़तरे में है ।
🚩6.बसपा ने माना SC/ST एक्ट का दुरूपयोग होता है इसलिए सीधे गिरफ्तारी पे रोक लगाई, लेकिन ये तो साहब बसपा से भी ज्यादा गिरे हुए निकले ।
भक्क्त – अरे तुम्हे बसपा की पड़ी है यहाँ हिन्दू ख़तरे में है ।
🚩7. सपा सरकार ने UP में आते ही प्रॉमोशन में आरक्षण खत्म किया । वहीं भाजपा ने MP में प्रोमोशन में आरक्षण लागू किया ।
भक्त – अरे तुम्हे सपा की पड़ी है, यहाँ हिन्दू ख़तरे में है ।
🚩8. कांग्रेस ने कर्नाटक में गरीब सवर्णों की मदद के लिए सवर्ण आयोग बनाया, भाजपा ने 1 भी काम सवर्ण हित के लिए किया हो तो बताओ ???
भक्त -अरे तुम्हे कांग्रेस की पड़ी है, यहाँ हिन्दू ख़तरे में है ।
🚩हमारा धर्म हजारों-लाखों सालों से चला आ रहा है, अभी तक खतरे में नही आया, लेकिन जब से ये मोदी जी को कुर्सी मिली है तभी से क्यों खतरे में आ गया ? समझ नहीं आता कि धर्म खतरे में है या मोदी की कुर्सी खतरे में है ???
भक्त- अरे ! असम में 40 लाख घुसपैठी निकले हैं, तुम्हे पता भी है ।
अबे लपडझंडेसो…चुनाव से पहले तो तुम रोहिंग्यो को भी गिना रहे थे, कश्मीरी पण्डित भी गिना रहे थे, कितनों का निपटारा किया ??
तुम बस आंकडे ही गिनाओगे !!
हमें 25 रुपये की चायना झालर के लिए रोकते हो और खुद चायना से पूरी बैंक ले आते हो ।
हमें पाकिस्तान का पाठ पढ़ाते हो और खुद उस देश की बिरयानी खाकर देश के किसानों को मारने के लिए चीनी ले आते हो ।
भक्त – “प्लीज़ हिंदुओं मोदी जी का पेट मत चीरो, ये हिन्दुओं की आखिरी उम्मीद है ।”
वाह रे ! दलालों योजनाओं के वक्त तुम्हारा हिदुत्व प्रेम कहाँ मर जाता है ? योजनाओ में फिर जातिप्रमाण पत्र क्यों माँगते हो ? अगर इतने ही हिन्दुओं के ठेकेदार बन रहे हो तो बताओ 4 साल में कौन सा ऐसा मुस्लिम विरोधी काम किया है जिससे हिन्दू को फायदा मिला हो ??
फिर क्यों देते हो मुस्लिम लड़कियों को शादी में 51,000 रुपये ??
फिर क्यों मुस्लिमान लड़को को सिविल सर्विस की फ्री कोचिंग देते हो ??
देश मे पढ़ लिखकर सुप्रीम कोर्ट मे बैठे जजों को भी लगता है, SC/ST एक्ट का दुरप्रयोग होता है, लेकिन ये अनपढ़ जाहिल लोग अब सही और गलत का निर्णय लेंगे ।
…………………..
🚩मेरा धर्म भी हिन्दू है, तेरा धर्म भी हिन्दू है ।
ना मैं खतरे में हूं, ना तू खतरे में है । बस जिसका भगवान मोदी है उसी का धर्म खतरे में है ।
🚩इस प्रकार से अनेक देशभक्त आहत हुए हैं, आपको बता दें कि आज़ाद भारत किसी भी जाति को नही मनाता है । केवल हिन्दू चाहे वे कोई भी जाति का क्यों न हो ब्राह्मण, राजपूत, वैश्य, शुद्र वे अपने कर्म के अनुसार वर्ण है, लेकिन हमारी नजर में सब हिन्दू ही हैं और हमें एक होकर रहना चाहिए, लेकिन कानून कोई भी गलत हो उसके बारे में विरोध करना हर हिन्दुस्तानी का कर्तव्य है चाहे दहेज, बलात्कार आदि कानूनो का भी भयंकर दुरपयोग हो रहा है, उसमें भी संशोधन होना जरूरी है ।
🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻
🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk
🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt
🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf
🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX
🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG
🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ
Translate »