15 October 2018
जालंधर के ईसाई पादरी बिशप फ्रैंको मलक्कल ने केरल की नन के साथ 2014 से 2016 के बीच कई बार बलात्कार किया ऐसा आरोप लगाया गया ।
नन ने मलक्कल पर आरोप लगाया था कि मई 2014 में कुरविलांगड़ के एक गेस्ट हाउस में उनसे बलात्कार किया गया और बाद में कई मौकों पर उनका यौन शोषण किया । नन ने कहा कि चर्च के अधिकारियों ने जब पादरी के खिलाफ उनकी शिकायत पर कोई कदम नहीं उठाया तो उन्होंने पुलिस का रुख किया ।
Many times the rape victim was given bail, the public protested |
मुलक्कल को तीन दिन की पूछताछ के बाद 21 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था और पाला न्यायिक दंडाधिकारी अदालत की न्यायाधीश एम. लक्ष्मी ने उन्हें 24 सितंबर को दो सप्ताह की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था ।
*केरल हाई कोर्ट ने नन के साथ बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार ईसाई पादरी बिशप को सोमवार को जमानत दे दी है ।*
जमानत देने पर जनता व हस्तियों ने विरोध जताया कि एक ईसाई पादरी जो धर्मान्तरण करवाता है उसको जमानत तुरंत मिल जाती है और जो धर्मान्तरण को रोक रहे हैं ऐसे हिन्दू संत आसाराम बापू को 5 साल से अभी तक जमानत नहीं मिली ।
आइये जानते है किसने क्या कहा इसपर-
1. प्रशान्त पटेल उमराव लिखते है कि रेपिस्ट बिशप फ्रैंको के समर्थन में पूरा समुदाय व चर्च खड़ा था और उसे जमानत मिल गयी परंतु चर्च के धर्मांतरण के विरुद्ध लड़ने वाले आसाराम बापू के फर्जी केस में फंसने पर उन्हें गाली देने वाले स्वधर्मी ही हैं । फिर भी आप पूँछते हैं कि लेफ्ट का इकोसिस्टम कैसे भारत में राज कर रहा है ?
2. सुप्रीम कोर्ट के वकील इशकरण भंडारी लिखते हैं कि The difference between how the Bishop Franco of Kerela was supported by his community & active efforts by them.
Versus
How Asaram Bapu was attacked by Own without reading case or knowing facts, based on Media spin.
Shows why the “Liberal” Ecosystem rules in India.
3. राजेश ने लिखा है कि गजब है भाई.. इतने संगीन आरोप होने के बाद भी इन्हें बेल मिल गया.. वहीं आशाराम बापू अब भी जेल में हैं… अंग्रेज चले गये पर अपने कानून छोड़ गये…
जाने किसे सजा दे दे, जाने किसे रफा दे दे…
4. Oxmiya jiyori लिखती हैं कि
Kerala High Court grants conditional bail to Bishop Franco Mulakkal who is the accused in Kerala nun rape case –
I am not a fan of Ashram Bapu…..but #JustAsking in similar allegation why he is still in Jail??
इस तरह से हजारों लोग ट्वीट करके बोल रहे थे कि ईसाई पादरी को जमानत मिल सकती है तो हिन्दू संत को क्यों नहीं ?
कानून एक समान बोलने वाले अब कहाँ गए, जालन्धर के ईसाई पादरी बिशप ने केरल की नन के साथ कई बार बलात्कार किया ऐसा आरोप लगाया गया, फिर भी तुरंत जमानत मिल गई, लेकिन 82 वर्षीय हिन्दू संत आसाराम बापू को अभी तक जमानत नहीं मिल पाई ।
कहीं आसराम बापू इतने कार्य किये इसलिए तो जेल में नहीं रखा गया?
1). ईसाई मिशनरियों को खुली
चुनौती दिया, लाखों धर्मांतरित ईसाईयों को
पुनः हिंदू बनाया व करोड़ों हिन्दुओं को अपने धर्म के प्रति जागरूक किया व आदिवासी इलाकों में जाकर जीवनोपयोगी सामग्री दी, जिससे धर्मान्तरण करने वालों का धंधा चौपट हो गया ।
2) . कत्लखाने में जाती हज़ारों
गौ-माताओं को बचाकर, उनके लिए विशाल गौशालाओं का निर्माण करवाया ।
3). शिकागो विश्व धर्मपरिषद में
स्वामी विवेकानंदजी के 100 साल बाद
जाकर हिन्दू संस्कृति का परचम लहराया ।
4). विदेशी कंपनियों द्वारा देश को
बचाकर आयुर्वेद/होम्योपैथिक के प्रचार-प्रसार द्वारा एलोपैथिक दवाईयों के कुप्रभाव से असंख्य लोगों का स्वास्थ्य और पैसा बचाने वाले हैं संत आशारामजी बापू ।
5). लाखों करोड़ों विद्यार्थियों को सारस्वतय मंत्र की दीक्षा देकर, तेजस्वी बनाया ।
6). पाकिस्तान, चाईना, अमेरिका
और बहुत सारे देशों में जाकर
सनातन हिंदू धर्म का ध्वज
फहराया ।
7). 100 से ज्यादा देशों में आश्रमों
को स्थापित कर हिंदुत्व का
विस्तार किया ।
8). वेलेंटाइन डे का विरोध करके
“मातृ-पितृ पूजन दिवस”
का प्रारम्भ करवाया ।
9). क्रिसमस डे के दिन क्रिसमस ट्री
के बजाय, तुलसी पूजन दिवस
मनाने शुरू करवाया ।
10). लाखों-करोड़ों लोगों को अधर्म से
धर्म की ओर मोड़ दिया ।
11). बिकाऊ मीडिया को प्रचार-प्रसार के लिए रुपयों के पैकेज ना देकर, गरीबों में भंडारा व जीवनोपयोगी वस्तुएं दीं ।
12). गरीब इलाकों में
चलचिकित्सालय चलवाकर
निःशुल्क दवाईयाँ उपलब्ध
करवाई ।
13). नशा मुक्ति अभियान के द्वारा लाखों लोगों को व्यसन-मुक्त करया ।
14). गिरते युवावर्ग को “दिव्य प्रेरणा प्रकाश” जैसी पुस्तकों द्वारा ब्रह्मचर्य की महिमा बताकर करोड़ों युवाओं को संयमी जीवन की ओर अग्रसर किया ।
15). वैदिक शिक्षा पर आधारित
अनेकों गुरुकुल खुलवाए ।
16). पिछले 50 वर्षों से लगातार आदिवासियों के बीच मुफ्त भंडारा
मकान, कपड़े, अनाज व दक्षिणा बाँटा ।
17). मुश्किल हालातों में कांची कामकोठी पीठ के “शंकराचार्य श्री #जयेंद्र सरस्वतीजी”
बाबा रामदेव, मोरारी बापूजी, साध्वी प्रज्ञा
एवं अन्य संतों का साथ दिया ।
इन महान कार्यो करने के कारण तो उनको अंदर नहीं रखा गया है ? क्योंकि राष्ट्र विरोधी शक्तियां नहीं चाहती होगी कि वे बाहर आये, अगर वे बाहर आएंगे तो उनकी दुकानें बंद होने लगेगी ।
हिंदुस्तानियों को सावधान होना पड़ेगा ऐसे महापुरुषों पर हो रहे अन्याय को रोकना होगा नहीं तो एक के बाद एक निर्दोष हिंदुनिष्ठ को जेल भिजवाया जाएगा ।
Official Azaad Bharat Links:🏻
🔺Blogger : http://azaadbharatofficial. blogspot.com
🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk
🔺 Facebook : https://www.facebook.com/ officialazaadbharat/
🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt
🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf
🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX
🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG
🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ
जिस सरकार ने वेटिकनसिटी की भारतमे सबसे बड़ी एजेंट सोनियागांधी के इशारे पर निर्दोष हिन्दू संतआसारामबापूजी को केवल इसलिए फंसा दिया कि उन्होंनेईसाई मिशनरियों केधर्मांतरण का विरोध किया सभी हिन्दुओं का कर्त्तव्य है किजातिपातिभूलकर एकरहें धर्मान्तरण करने वालों का संघठित होकरविरोध करें https://t.co/kTB2Y1w6GG
Very pathetic situation