08 नवम्बर 2019
*
हिंदू युवतियों को अपने माँ-बाप धर्म के संस्कार नहीं देते है जिससे हिंदू युवतियां सेक्युलर बन जाती है और सीरियलों एवं फिल्मों द्वारा लव जिहाद को बढ़ावा दिया जाता है जिसके कारण हिंदू युवती लव जिहाद में आसानी से फस जाती है और उनका आखरी अंत बड़ा दर्दनाशक होता है।*
*
लव जिहाद से हिंदू युवतियों की जिंदगी बर्बाद हो गई है ऐसी एक-दो नही हजारों घटनाएं है पर उसकी खबरें इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया नहीं बताती है जिसके कारण ऐसी खबरें जनता तक पहुँच नही पाती है जिसके कारण दूसरी हिंदू युवतियां भी लव जिहाद में फंसकर अपनी जिंदगी बर्बाद कर देती है।*
*
आज हम आपको ऐसी दो घटनाएं बता रहे है जिनका अंत हत्या*
*
लुकमान के साथ रहनेवाली नेहा को मार कर सूटकेस में भरकर फेंक दिया*
*
दिल्ली पुलिस ने 18 वर्षीय युवती की हत्या कर उसकी लाश सूटकेस में भर कर ठिकाने लगाने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों के नाम नॉएडा निवासी नोमान (३०), शकूरपुर निवासी अरमान (२६) और न्यू उस्मानपुर निवासी शमसाद (३०) बताए जा रहे हैं।*
*
पुलिस के अनुसार, युवती की पहचान नेहा पटेल के रुप में हुर्इ है। नेहा शकूरपुर की रहने वाली थी आैर वह 18 अक्टूबर 2019 से लापता थी। नेहा की लाश उसी दिन एक सूटकेस से सुबह बरामद हुई थी। जिस इलाके (बवाना) में यह बरामदगी हुई, वह उत्तरी देहली का बाहरी इलाका है।*
*
उन तीनों से हुई पूछताछ में पता चला कि नेहा लुकमान के बर्ताव से आजिज आ चुकी थी। वह लुकमान से अपने संबंध खत्म करना चाहती थी।*
*
घटना के दो दिन पहले (16 अक्टूबर, 2019 को) दोनों के बीच एक झगड़ा हुआ। इसके बाद लुकमान और उसके भाइयों ने नेहा की हत्या कर दी और उसकी लाश को बवाना ले जाकर ठिकाने लगा दिया। पुलिस ने बताया कि हालाँकि लुकमान को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है, लेकिन प्रयास जारी हैं।*
*स्त्रोत : ऑपइंडिया*
*
पेट्रोल डालकर हत्या:*
*छत्तीसगढ में जांजगीर चांपा के नवागढ़ डीहपारा निवाई जमीर खान और सुनीता कुशवाह दोनों जॉब कर रहे थे जॉब के दौरान जमीर खान ने सुनीता को लव जिहाद में फंसा लिया और शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध भी बना लिया जिससे युवती गर्भवती हो गई, युवती जमीर खान से शादी करने की प्रार्थना करती रही पर वह नही माना तो उसके घर चली पहुँच गई। घर पर पहुँचते ही प्रेमी के बड़े भाई अनवर खान ने पत्थर से सिर कुचल दिया और पेट्रोल डालकर जला दिया*
*
यहाँ केवल 2 घटनाएं का ही उल्लेख किया है बाकी ऐसी हजारों घटनाएं हैं जिसमें हिंदू युवतियों ने लव जिहाद में फंसकर अपनी जिंदगी बर्बाद कर ली है, कई हिंदू युवतियों का तो पता भी नहीं चल पा रहा है कि वे कहां गई, विदेश में बेच दिया, हत्या कर दी या खुद आत्महत्या कर ली? अब हिंदुओं को जागरूक होने की अत्यंत आवश्यकता है सबसे पहले अपने बच्चों को धर्म की शिक्षा दें, अच्छे संस्कार दें , टीवी सिनेमा से दूर रखें, उनका मोबाइल चेक करते रहे, जिससे बच्चे अपनी जिंदगी बर्बाद न कर ले नहीं तो यही बच्चे बड़े होकर आपको ही गालियां देंगे, बच्चों का भी कर्तव्य है कि अपने माँ-बाप की बात माने, नही तो आगे पछताना पड़ेगा।*
Youtube : https://goo.gl/XU8FPk
facebook :
Twitter : https://goo.gl/kfprSt
Blogger : http://azaadbharatofficial. blogspot.com
Instagram : https://goo.gl/JyyHmf
Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX
Word Press : https://goo.gl/ayGpTG
Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ