29 अगस्त 2019
http://azaadbharat.org
http://azaadbharat.org
🚩 भारत देश के लोकतंत्र बचाने के लिए चार स्तंभ है उसमें सबसे ज्यादा ताकतवर न्यायपालिका है लेकिन कानुन के रखवाले आज जिस तरह कार्य कर रहे है उससे देश और समाज को भयंकर हानि पहुँच रही है।
🚩 आजतक कई न्यायधीश भ्रष्टाचार करते पकड़े गये है और कई उच्चत्तम न्यायालय के जजों ने भी कहा है कि कई न्यायाधीश भ्रष्टाचार करते है। पूर्व चीफ जस्टिस संतोष हेगड़े ने तो यहाँ तक कह दिया है कि पैसे नही है तो न्याय मिलने की आश भी नही रखनी चाहिए ।
🚩अभी दो मामले सामने आए है एक में तो हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने बताया है कि न्यायालय ही भ्रष्टाचार का संरक्षण कर रहा है दूसरा मामले में तो एक मुस्लिम जज ने तो हिंदुओं को हत्या करने की सलाह दे दी ।
🚩जज फखरुद्दीन-
जिला बार एसोसिएशन, चरखी दादरी, हरियाणा के वकीलों के एक समूह द्वारा लिखा गया एक पत्र सामने आया है, जिसमें उन्होंने पीठासीन अधिकारी फखरुद्दीन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने एक मामले की सुनवाई के दौरान मुस्लिम याचिकाकर्ताओं को हिन्दुओं के खिलाफ उकसाने वाली बातें कही।
🚩वकीलों का आरोप है कि, 20 अगस्त को राज्य बनाम परविंदर मामले की सुनवाई चल रही थी, जिसमें शिकायतकर्ता और गवाह दोनों उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के रहने वाले मुस्लिम थे। भारतीय दंड संहिता की धारा- 365 (अपहरण और गलत कारावास), धारा-379 बी (चोरी) के तहत मामला दर्ज किया गया था।
🚩गवाहों से दुश्मनी निभाने के एवज में न्यायाधीश ने वकीलों से इस मामले के प्रत्येक गवाह को 1000 रुपए देने के लिए कहा।
🚩सुनवाई के दौरान, पीठासीन अधिकारी ने यह कहकर गवाहों को डाँटा कि दूसरे (हिन्दू) समुदाय के सदस्यों द्वारा पीटे जाने पर वो (मुस्लिम) मुस्लिम समुदाय पर एक धब्बा हैं। जज ने गुस्से में सवाल किया कि उन्होंने अपने विरोधी (जो इस मामले में हिन्दू थे) को गोली क्यों नहीं मार दी ?
🚩पीठासीन न्यायाधीश फखरुद्दीन ने हिन्दुओं पर तीखा हमला करते हुए गवाहों से कहा कि वे अगली बार पिस्तौल के साथ न्यायालय में आएँ।
🚩पत्र के अनुसार, न्यायाधीश ने हिन्दुओं के बारे में कहा कि उनके पास ऐसी कोई ताकत नहीं है जिससे वो मुसलमानों के सामने टिक सकें। उन्होंने कहा, “आप एक पिस्तौल के साथ आएँ। मैं यहीं हूँ। हर बात की जिम्मेदारी मैं लूँगा।”
🚩पत्र लिखने वाले वकीलों ने इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई का अनुरोध किया है। साथ ही उन्होंने लंबित मामलों के ट्रांसफर भी की माँग की क्योंकि उन्हें विशेष अदालत में न्याय की कोई उम्मीद नहीं है। इस शिक़ायती पत्र की कॉपी CJI रंजन गोगोई, कानून और न्याय मंत्री- रवि शंकर प्रसाद, बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा और बार काउंसिल इंडिया के अध्यक्ष को भेजी गई है। स्त्रोत : ऑपइंडिया
🚩न्यायमूर्ति राकेश कुमार-
उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश राकेश कुमार ने वरिष्ठ न्यायाधीशों और उच्च न्यायालय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया था और उन्होंने बुधवार को एक टिप्पणी में कहा कि राज्य की निचली अदालतों के भ्रष्ट न्यायिक अधिकारियों की रक्षा की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया था कि जिस अधिकारी को भ्रष्टाचार के मामले में बर्खास्त किया जाना चाहिए, उस अधिकारी को थोड़ी सी सजा देकर रिहा किया जा रहा है। माना जा रहा है कि जस्टिस राकेश कुमार की भद्दी टिप्पणियों के मद्देनजर उन्हें नोटिस जारी किया गया है और कोर्ट ने उनके खिलाफ यह कदम उठाया है। पूर्व आईएएस अधिकारी केपी रमैया को दी गई जमानत पर नाराजगी व्यक्त करते हुए, पटना उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति राकेश कुमार ने किसी का नाम लिए बिना कहा कि मेरे सहयोगी न्यायाधीशों ने भी भ्रष्टाचार के खिलाफ मेरे द्वारा उठाई गई आवाज को नजरअंदाज किया है।
🚩एक बड़ा आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि जब से हमने न्याय की शपथ ली है, मैं देख रहा हूं कि वरिष्ठ न्यायाधीश मुख्य न्यायाधीश को घेरने की कोशिश में लगे हुए हैं, ताकि वे उनसे एक पक्ष ले सकें और भ्रष्टाचारियों को भी राहत दे सकें।
http://nayabihar.com/2019/08/ senior-judge-of-patna-high- court-raised-the-court-in-the- dock/
http://nayabihar.com/2019/08/
🚩संविधान की रक्षा और जनता को न्याय दिलवाने के लिए न्यायाधीश को चुना जाता है और उनपर जनता का भरोसा भी होता है लेकिन जब यही जज हिंदुओं को मारने की बात करते है इससे तो साफ यही लगता है कि जितने भी मुसलमान उच्चपद पर बैठे है वे कट्टरपंथी है और उनको तुरंत निलबिंत करना चाहिए नही तो यही लोग जिहाद की शुरुआत करेंगे और जनता को आपस मे खून-खराबा करवा देंगे।
🚩दूसरा की कुछ जजों द्वारा भ्रष्टाचार इतना व्यापक होता जा रहा है कि आम नागरिक को न्याय ही नही मिल पाता है। निर्दोष साधु-संतों के साथ भी ऐसा ही हो रहा है सालों तक जेल में रखते है। जबकि किसी पादरी या मौलवी को तुरंत रिहा किया जाता है ऐसे पक्षपाती न्यायप्रणाली के कारण कानून से जनता का विश्वास उठता जा रहा है। ऐसे भ्रष्टाचारी और जिहाद मानसिकता वाले जजों को तुरंत निलंबित करना चाहिए।
🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻
🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk
🔺 facebook :
https://www.facebook.com/ officialazaadbharat/
https://www.facebook.com/
🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt
🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf
🔺Blogger : http://azaadbharatofficial. blogspot.com
🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG
🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ