29 जुलाई 2021
azaadbharat.org
धर्म के संस्कार नहीं होने के कारण कुछ युवतियां सेक्युलर बन जाती हैं और कोई उनसे धर्म की बात करे तो अपने को मॉर्डन बताकर उनसे नफरत करती हैं जिस कारण वे लव जिहाद में फंस जाती हैं और बाद में अपनी जिंदगी नरक जैसी जीती रहती हैं, पुलिस अथवा न्यायालय में शिकायत करती हैं पर तबतक उनकी जिंदगी तबाह हो गई होती है।
हाल के दिनों में कई राज्यों में लव जिहाद के मामले तेजी से बढ़े हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश में दिलशेर ने दिनेश बनकर पहले 13 वर्षीय हिंदू नाबालिग लड़की को झूठे प्रेम के जाल में फँसाया और शुक्रवार (23 जुलाई 2021) को उसका अपहरण कर लिया। इसके बाद वह उसे अपनी कार में अलीगढ़ ले गया, जहाँ उसने लड़की का जबरन धर्मान्तरण कर उसे इस्लाम कबूल करवाने की योजना बनाई थी। वह उससे निकाह करने वाला था।
मामले में हिंदू जागरण मंच ने पुलिस को कार्रवाई के लिए मजबूर करने के लिए विरोध-प्रदर्शन भी किया। जाँच के दौरान दिलशेर और नाबालिग लड़की दोनों अलीगढ़ में मिले। नाबालिग ने खुलासा किया कि आरोपित जबरदस्ती उसे वहाँ ले गया था। रिपोर्ट के मुताबिक दिलशेर एक स्थानीय महिला नेता का भाई है औऱ कथित तौर पर उसीने उसे ऐसा करने के लिए उकसाया था।
लड़की बन भेजी फ्रेंड रिक्वेस्ट
एक अन्य मामले में कानपुर में सिराज अली ने हिंदू लड़की को फँसाने के लिए लक्ष्मी नाम की लड़की बनकर फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। लड़की का नाम देख पीड़िता ने फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लिया और दोनों की बातचीत होने लगी।
कुछ दिन बात करने के बाद जब दोनों की दोस्ती हो गई तो अली ने हिंदू लड़की को बताया कि वह लक्ष्मी नहीं बल्कि लक्ष्मीकांत है। इस दौरान लड़की से मिलने के लिए वह बार-बार कानपुर आने लगा। एक दिन पीड़िता के भाई ने उसे लक्ष्मीकांत बने सिराज अली के साथ देख लिया तो वो उसके साथ भाग गई।
अली लड़की को सुरक्षित ठिकाने का वादा करके मुंबई ले गया, जहाँ पहुँचने के बाद उसे (लड़की) पता चला कि वो लक्ष्मीकांत नहीं बल्कि सिराज अली था। रिपोर्ट के मुताबिक, सिराज अली ने मुंबई में हिंदू लड़की का जबरन धर्मान्तरण कराकर उसे इस्लाम कबूल करवाया और निकाह कर लिया। आरोपित ने पीड़िता को मुंबई में ही रखा ताकि वो भाग न सके।
लड़की की कॉल डिटेल्स निकाली गई तो पता चला कि वो मुंबई में है। इसके बाद उसे वहाँ से रेस्क्यू कराने के बाद उसे उसके परिवार को सौंप दिया गया। वहीं आरोपित अली के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया।
आलम खान बन गया आलम सिंह
मध्य प्रदेश के रीवा में लव जिहाद के एक मामले में आलम खान ने हिंदू महिला से शारीरिक संबंध बनाने के लिए उसे शादी का झाँसा दिया। उसने महिला को अपना नाम आलम सिंह बताया। खान ने न केवल अपनी पहचान बल्कि अपने निवास और बैकग्राउंड को भी पीड़िता से छिपाकर रखा।
News18 की रिपोर्ट के मुताबिक, वह लड़की को अपने काम के लिए अलग-अलग जगहों पर ले जाता था। इसी कड़ी में कानपुर में लड़की को उसकी नकली पहचान के बारे में पता चला। पुलिस ने खान के खिलाफ केस दर्ज कर लुक आउट सर्कुलर जारी कर दिया है।
प्यार में बहकाया, देह के धंधे में धकेला
एक अन्य घटना में असम में हुसैन नाम के आरोपित ने 21 वर्षीय लड़की को देह व्यापार के धंधे में धकेलने के लिए झूठे प्रेम जाल में फँसाया। हुसैन ने असम के एक गाँव की रहने वाली लड़की से शादी कर ली और पीड़िता को बिहार के बहादुरगंज लाकर जबरन देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया। एक दिन मौका मिलते ही पीड़िता ने अपने परिवार से संपर्क किया जिसके बाद पुलिस द्वारा गठित सर्च टीम ने उसे छुड़ाया। पुलिस अधिकारी संजय कुमार के अनुसार, यह अपनी तरह का दूसरा मामला है। फिलहाल वेश्यावृति के धंधे की सांठ-गांठ का पर्दाफाश करने के लिए पूछताछ की जा रही है।
इससे पहले हमने बताया था कि कैसे उत्तराखंड के अल्मोड़ा के बगवलीपोखर के चार मुस्लिमों को स्थानीय लोगों द्वारा लव जिहाद का आरोप लगाने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुस्लिम आरोपितों ने हिंदू लड़की का अपहरण करने के इरादे से उसे बहलाया-फुसलाया था। पीड़िता के पिता ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, इसलिए पुलिस आरोपितों को थाने ले गई। 19 से 27 साल की उम्र के चारों आरोपित हरिद्वार और मुरादाबाद के रहनेवाले हैं। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए चारों आरोपितों में से एक ने कुछ महीने पहले ही सोशल मीडिया के जरिए लड़की से दोस्ती की थी।
उत्तर प्रदेश का अलीगढ़ हो या कानपुर। या फिर मध्य प्रदेश का रीवा। उत्तर-पूर्व का असम भी। लव जिहाद के मामले हर जगह बढ़ रहे।https://t.co/Kj78jf4lup
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) July 28, 2021
यह सब देखते हुए अब हिंदुओं को जागरूक होने की अत्यंत आवश्यकता है। सबसे पहले अपने बच्चों को धर्म की शिक्षा दें, अच्छे संस्कार दें , टीवी सिनेमा से दूर रखें, उनका मोबाइल चेक करते रहें जिससे बच्चे अपनी जिंदगी बर्बाद न कर लें नहीं तो यही बच्चे बड़े होकर आपको ही गालियां देंगे; बच्चों का भी कर्तव्य है कि अपने माँ-बाप बात मानें नहीं तो आगे पछताना पड़ेगा।
Follow on Telegram: https://t.me/ojasvihindustan
facebook.com/AzaadBharatOrg
youtube.com/AzaadBharatOrg
twitter.com/AzaadBharatOrg
.instagram.com/AzaadBharatOrg
Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ