18 March 2023
🚩तत्कालीन सरकार के समय हिंदू धर्म के बारे में बड़े बड़े कथाकार भी बोलने में हिच खिचाते थे,उस समय बापू आशारामजी हिंदू धर्म का खुलकर प्रचार करते थे,करोड़ों लोगों में हिंदू धर्म की लो जगाई लाखों लोगों की घर वापसी करवाई ,धर्मान्तरण कराने वाले मिशनरियों की दुकानें बंद होने लगी,उस समय हवाई जहाज में यात्रा के दौरान सुब्रमण्यम स्वामी की मुलाकात आशाराम बापू से हुई।
स्वामी ने कहा कि बापू आप धर्मान्तरण के विरोध में जो कार्य कर रहे है,उससे वेटिकन सिटी आपसे नाराज है,आपको जेल भेजने का प्लान कर रही है, उस समय बापू आशारामजी बोले की मैं हिन्दू धर्म और संस्कृती की सेवा कर रहा हु, बाकी जो भगवान की मर्जी होगी, उसमे हम राजी है, बाद में आखिरकार यही हुआ, उनके ऊपर रेप के झूठे आरोप लगाकर , मिडिया ट्रायल करवाकर उनको जेल भिजवा दिया, आज वे संत 10 साल से जेल में है, 1 दिन भी रिहा नही किया गया, उस पर सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट के माध्यम से बताया कि
Asaram Bapu has suffered this bogus case because of three highly placed politicians: Two from Gujarat and one from Italy. ( तीन उच्च पदस्थ राजनेताओं के कारण आसाराम बापू को इस झूठे मामले का सामना करना पड़ा है: दो गुजरात से और एक इटली से।)
Asaram Bapu has suffered this bogus case because of three highly placed politicians: Two from Gujarat and one from Italy.
— Subramanian Swamy (@Swamy39) March 17, 2023
🚩इससे पहले भी ट्वीट करके बताया था की
मोदी और अमित शाह नही चाहते कि हिन्दू संत आशाराम बापू कभी बाहर आये।
No question of turning our backs. But Asaram Bapu is in a jail within a jail. Forces outside ( Modi and Shah) want him inside and insiders of the Ashram don’t want him outside. It is called Catch 22
— Subramanian Swamy (@Swamy39) August 6, 2022
🚩स्वामी ने न्याय पालिका पर सवाल उठाते हुए बताया कि आशाराम बापू का केस बोगस है, उनकी जमानत लगातार खारिज करना न्यायपालिका की 21वीं सदी की सबसे बड़ी चूक है।
The greatest Indian misfire of justice in the 21st century is the continued judicial refusal of bail to 77 year old Asaram Bapu. Bogus case!
— Subramanian Swamy (@Swamy39) August 18, 2016
🚩स्वामी पहले भी कई बार मीडिया में बता चुके है की मैंने आशाराम बापू का केस पढ़ा है, केस बोगस है, आरोप लगाने वाली लड़की कुटिया में गई ही नही है , मेडिकल रिपोर्ट में भी साफ लिखा है की लड़की को टच भी नही किया है और लड़की के कॉल डिटेल से साफ पता चलता है की जिस समय पर तथाकथित छेड़छाड़ का आरोप लगाया है उस समय तो लड़की अपने मित्र से बात कर रही थी और आशाराम बापू उस समय एक कार्यक्रम में व्यस्त थे उसके 50-60 गवाह भी है फिर भी उनको जेल में रखना अन्याय की पराकाष्ठा है।
🚩आशाराम बापू ने इन कार्यों को किया,इसलिए तो उनको जेल नही भेजा गया है ?
🚩1). लाखों धर्मांतरित ईसाईयों को पुनः हिंदू बनाया व करोड़ों हिन्दुओं को अपने धर्म के प्रति जागरूक किया व आदिवासी इलाकों में जाकर जीवनोपयोगी सामग्री दी, जिससे धर्मान्तरण करने वालों का धंधा चौपट हो गया।
🚩2). कत्लखाने में जाती हज़ारों गौ-माताओं को बचाकर, उनके लिए विशाल गौशालाओं का निर्माण करवाया।
🚩3). शिकागो विश्व धर्मपरिषद में स्वामी विवेकानंदजी के 100 साल बाद जाकर हिन्दू संस्कृति का परचम लहराया।
🚩4). विदेशी कंपनियों द्वारा देश को लूटने से बचाकर आयुर्वेद/होम्योपैथिक के प्रचार-प्रसार द्वारा एलोपैथिक दवाईयों के कुप्रभाव से असंख्य लोगों का स्वास्थ्य और पैसा बचाया ।
🚩5). लाखों-करोड़ों विद्यार्थियों को सारस्वत्य मंत्र देकर और योग व उच्च संस्कार का प्रशिक्षण देकर ओजस्वी- तेजस्वी बनाया ।
🚩6). लंदन, पाकिस्तान, चाईना, अमेरिका और बहुत सारे देशों में जाकर सनातन हिंदू धर्म का ध्वज फहराया।
🚩7). वैलेंटाइन डे की जगह “मातृ-पितृ पूजन दिवस” का प्रारम्भ करवाया।
🚩8). क्रिसमस डे के दिन प्लास्टिक के क्रिसमस ट्री को सजाने के बजाय, तुलसी पूजन दिवस मनाना शुरू करवाया।
🚩9). करोड़ों लोगों को अधर्म से धर्म की ओर मोड़ दिया ।
🚩10). नशा मुक्ति अभियान के द्वारा लाखों लोगों को व्यसन-मुक्त कराया।
🚩11). वैदिक शिक्षा पर आधारित अनेकों गुरुकुल खुलवाए ।
🚩12). मुश्किल हालातों में कांची कामकोठी पीठ के “शंकराचार्य श्री जयेंद्र सरस्वतीजी” बाबा रामदेव, मोरारी बापूजी, साध्वी प्रज्ञा एवं अन्य संतों का साथ दिया ।
🚩13). योग,प्राणायाम ,ध्यान, भारतीय संस्कृति की शिक्षा के लिए 19000 बाल संस्कार केंद्र खोले।
🚩ऐसे अनेक भारतीय संस्कृति के उत्थान के कार्य किये है जो यहाँ विस्तार से नही बता पा रहे है।
🚩हिंदू संत आशाराम बापू पर जिस तरह से षड्यंत्र हुआ है और उनके जो समाज उत्थान के सेवाकार्य को देखते हुए और उनकी उम्र को ध्यान रखते हुए जनता की मांग है कि न्यायालय ओर सरकार उनको शीघ्र रिहा करें ।
🔺 Follow on
https://www.facebook.com/SvatantraBharatOfficial/
🔺Instagram:
http://instagram.com/AzaadBharatOrg
🔺 Twitter:
twitter.com/AzaadBharatOrg