21 जनवरी 2020
*
अखण्ड भारतवर्ष के कई टुकड़े कर दिए गए और कई देश बना दिया गया, आज का जो भारत हमारे पास है वो भारतवर्ष का महज एक छोटा टुकड़ा मात्र है। क्योंकि अभी जितनी भूमि भारत देश में है, उससे कई गुना ज्यादा भूमि पर अलग देश बन चुके हैं।*
*
हमारे पास अभी जो भारत देश है उसमे मूलनिवासी हिंदू (आर्य) पूरे भारत मे बहुसंख्यक थे लेकिन आज भारत मे ही 8 राज्यों में हिंदू अल्पसंख्यक बन चुके हैं और ऊपर से आज हम जाति-पाती में बंटकर लड़ रहे हैं और कुछ हिंदूओं को तो अपने धर्म से कोई लेना देना ही नही है सेक्युलर बनते जा रहे हैं जो अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार रहे हैं क्योंकि धर्म रहेगा तभी देश बचेगा, देश बचाने के लिए सबसे पहले सनातन हिंदी धर्म को बचाना जरूरी है।*
*
भारत हिन्दू बाहुल देश है लेकिन विदेशी आक्रमणकारियों ने आकर बलपूर्वक या लालच से धर्मपरिवर्तन करवा दिया वो स्थिति आज भी बनी हुई है देश मे। ईसाई मिशनरियां लालच देकर और मुस्लिम बलपूर्वक धर्मपरिवर्तन कराने का प्रयास पुरजोर कर रहे हैं यह हिन्दुओं के लिए चिंताजनक स्थिति बनी हुई है अगर ऐसा आगे भी चलता रहा तो 8 राज्यों की तरह अन्य राज्यों में भी शीघ्र हिन्दू अल्पसंख्यक हो जाएंगे ।*
*
आंकडों के अनुसार इन सात राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में हिन्दू इतने प्रतिशत ही बचे हैं – मिजोरम (2.70%), लक्षद्वीप (2.80%), नागालैंड (8.70%), मेघालय (11.50%), जम्मू-कश्मीर (28.40%), अरुणाचल प्रदेश (29.00%), पंजाब (38.50%) और मणिपुर में (41.40) प्रतिशत है। तीन राज्यों नागालैंड, मिजोरम और मेघालय में ईसाई बहुसंख्यक होते जा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर और लक्षद्वीप में मुस्लिम समुदाय बहुसंख्यक है।*
*
भारत में हिन्दू खत्म किये जा रहे हैं । अगर अब भी हिन्दू नहीं जगे तो हिंदुओं का अस्तित्व समाप्त होता चला जायेगा । हिन्दुओं के खात्मे की बड़ी भयंकर साजिश रची जा रही है।*
*
केंद्र सरकार सिर्फ CAA लेकर आई जिसमे अन्य देशों में प्रताड़ित हिंदुओं को शरण मिलेगी उसके लिए विपक्ष, सेक्युलर, बिकाऊ मीडिया और मुसलमान विरोध करने लगे इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये लोग हिंदुओं से ही नफरत करने लगे हैं भले भाईचारे की बात करते हों लेकिन ये लोग वास्तव में हिंदूत्व मिटाने में लगे हैं ।*
*
आपको बता दें कि भारत में अधिकतर स्थानों पर ईसाई पादरी प्रलोभन देकर धर्मान्तरण करवा रहे हैं दूसरी ओर मुस्लिमों द्वारा जबरन या लवजिहाद द्वारा धर्मपरिवर्तन कराया जा रहा है अभी भी हिन्दू नहीं जगे तो जैसे आठ राज्यों में हिन्दू अल्पसंख्यक हो गये हैं ऐसे ही अन्य राज्यों में भी होने लगेंगे ।*
*
वेटिकन सिटी और इस्लामिक देशों द्वारा भारतीय के कुछ मीडिया में भारी फंडिंग की जा रही है जिससे वे हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार आदि समस्याओं पर बहस नहीं करके केवल हिन्दू नेता, साधु-संतों के खिलाफ ही खबरें दिखाते हैं और भोले हिन्दू इस बात को सही समझकर उनके ही नेता और धर्मगुरुओं पर उंगली उठाते हैं और गलत टिप्पणियाँ करते हैं । जबकि मीडिया ईसाई पादरियों और मौलवियों द्वारा हो रहे कुकर्मो को छुपाता है क्योंकि उनके द्वारा फंडिग की जा रही है।*
*
गौरतलब है कि आजतक जिन्होंने भी हिन्दू धर्म के हित की बात की, धर्मांतरण पर रोक लगाई, हिन्दुओं की घर वापसी करवाई, विदेशी कम्पनियों का बहिष्कार करवाया, पाश्चात्य संस्कृति का विरोध किया उन हिन्दू साधु-संतों एवं कार्यकताओं के खिलाफ सुनियोजित षडयंत्र करके उनकी हत्या करवा दी गई या मीडिया द्वारा बदनाम करवाकर बिकाऊ राजनेताओं से मिलकर जेल भिजवा दिया गया ।*
*
हिन्दुआें की जो स्थिति आज इन 8 राज्यों में है वह स्थिति बाकी राज्यों में ना हो इसलिए हिन्दुआें को जागृत होकर स्वयं का अस्तित्व बचाने हेतु अब संगठित होना होगा ।*
*
हिन्दू जाति-पाती छोड़कर, सेक्युलर के भूत हटाकर आज एकजुट होकर इन षडयंत्रों का विरोध नहीं करेंगे तो एक के बाद एक हिन्दुओं को नष्ट कर दिया जायेगा और हिन्दू अल्पसंख्यक होते जायेंगे ।*
facebook :
Twitter : https://twitter.com/ AzaadBharatOrg
Blogger : http://azaadbharatofficial. blogspot.com
Word Press : https://goo.gl/ayGpTG
Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ