विदेशियों के टुकड़ों पर पलने वाली बिकाऊ मीडिया से बचें और जानिए गोंडा आश्रम की सच्चाई :-

विदेशियों के टुकड़ों पर पलने वाली बिकाऊ मीडिया से बचें और जानिए गोंडा आश्रम की सच्चाई :-

10 अप्रैल 2022

Home

55 सालो से सनातन संस्कृति का प्रचार पूरे विश्व में करने वाले एक निर्दोष हिंदू संत को बदनाम करने के लिए कितने षड्यंत्र???

उत्तर प्रदेश के बहराइच रोड स्थित संत आशारामजी बापू के आश्रम के अंदर एक ऑल्टो कार में गुरुवार देर रात एक लड़की की लाश मिली…

और मीडिया को मुद्दा मिल गया एक निर्दोष संत को बदनाम करने का,अपनी TRP बढ़ाने का…मीडिया ने ये जानने की या समाज को बताने की कोशिश भी नही की.. आखिर वो लड़की की लाश का हिंदू संत आशारामजी बापू आश्रम से कोई संबंध है भी या नहीं…

लड़की के शव के पीछे क्या है सच्चाई – https://youtu.be/B5ZZtPSYCSI

लड़की का घर आश्रम से कुछ दूरी पर है और वह घर से 4 दिन पहले लापता हुई थी, जिस कार में शव मिला है वह आश्रम में कई दिनों से खड़ी थी।

गुरुवार देर रात जब कार से काफी दुर्गंध आई तो आश्रम के देखभाल करने वाले समिति के कुछ साधकों ने उसे खोलकर देखा, अंदर लाश देखकर हड़कंप मच गया,फौरन पुलिस को इसकी सूचना आश्रम के कर्मचारियों ने ही दी…

बच्ची की मां ने बताया है कि मंगलवार रात से मेरी बच्ची लापता हो गई थी… हमने आसपास के क्षेत्रों में ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला था,पुलिस को भी मामले की सूचना दी थी, अचानक पता चला कि उसकी लाश आश्रम में खड़ी एक कार में मिली है, उन्होंने बताया कि परिवार के कुछ लोगो का उनकी संपत्ति को लेकर कई सालो से झगड़ा चल रहा है और धमकियां भी मिलती रही है, पहले मेरे पति भी अचानक लापता हो गए थे,जिन लोगों ने मेरे पति को लापता किया है,उन्हीं लोगों ने मेरी बच्ची की हत्या की है, बच्ची की मां ने कुछ नामजद लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।

लड़की की मां का बयान – https://youtu.be/p1pA2kOcClk

बिकाऊ मिडिया ने ना तो उस लड़की से संबंधित कोई सत्य समाज को बताया ना ही लड़की की मां का बयान किसी मिडिया ने दिखाया ना सुनाया।

बस मिडिया लग गई हिंदू संत आशारामजी बापू और उनके आश्रम को बदनाम करने में..

हिंदू संत आशारामजी बापू जैसे अन्य कोई महापुरुष आपने जीवन काल में नहीं देखे होंगे…

जिन्होंने इतना भयंकर कुप्रचार होने के बाद भी, निर्दोष होते हुए भी लगभग 9 वर्ष से जेल में रहकर भी, अन्याय की सारी सीमाएँ पार होते देखकर भी, भयंकर शारीरिक रोग व पीड़ा के होते हुए भी

न कभी किसी की निंदा की,
न कभी किसी का बुरा माना,
न कभी किसी को बुरा कहा,
न कभी शारीरिक कष्ट को किसी के सामने व्यक्त किया,
न कभी चेहरे पर दुख व्यक्त किया,
न कभी कोई फरियाद की,
न कभी किसी को हिंसक होने की आज्ञा दी

बल्कि
सदा प्रसन्न चित्त रहते हैं,
सदा मुस्कुराते रहते हैं,
सदा दिव्य सत्संग वाणी से लोगों का मार्गदर्शन करते हैं,
सदा संस्कृति सेवा की आज्ञा देते हैं,
सदा सत्य पर विश्वास रखने को कहते हैं,
सदा सम रहते हैं व समता में रहने की शिक्षा देते हैं,

सदा बस यही कहते हैं कि “सबका मंगल सबका भला” हो…

अधिक जानकारी के इस लिंक को अवश्य देखिए :https://youtu.be/mrBvPG2Yva4

https://www.facebook.com/Voice-Of-Hinduism-100401695968111/

https://twitter.com/Voice_Hinduism?t=cpNXKzD7HOHRMhYaTnQH2Q&s=09

https://www.instagram.com/invites/contact/?i=c560qaogx6ns&utm_content=g9io85n

Follow on Telegram: https://t.me/ojasvihindustan

Ojasvi Hindustan

youtube.com/AzaadBharatOrg

twitter.com/AzaadBharatOrg

.instagram.com/AzaadBharatOrg

Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ