25 February 2023
azaadbharat.org
जब भी किसी पवित्र हिंदू साधु-संत पर साजिश के तहत कोई झूठा आरोप लगता है तो इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया 24 घण्टे उनके खिलाफ झूठी कहानियां बनाकर खबरे चलाती रहती है। लिबरल भी जोरों से चिल्लाने लगते हैं और हिंदू धर्म पर गलत टिप्पणियां करने लगते हैं और सबसे बड़ी बात तो यह है कि इल्जाम लगते ही न्यूज चालू हो जाती है, अनेक झूठी कहानियां बन जाती हैं। इससे तो यह सिद्ध होता है कि मीडिया को इस बात का पहले ही पता होता है कि कौन से हिन्दू साधु-संत पर कौन सा इल्जाम लगने वाला है और उनके खिलाफ किस तरीके से झूठी कहानियां बनाकर खबरें चलानी हैं ? लगता है यह सब पहले से ही तय कर लिया जाता होगा।
वहीं दूसरी ओर किसी मौलवी या ईसाई पादरी पर आरोप सिद्ध हो जाये, तभी भी न मीडिया खबर दिखाती है और ना ही सेक्युलर कुछ बोलते हैं। इससे साफ होता है कि ये गैंग केवल हिंदुत्व के खिलाफ है।
मौलवी फरार
झारखंड के गढ़वा में एक मदरसे के मौलवी पर वहाँ पढ़ने वाले कई छात्रों के साथ कुकर्म का आरोप लगा है। आरोपित मौलवी का नाम समरुद्दीन है। वह मूल रूप से पश्चिम बंगाल का निवासी है। पीड़ित छात्रों की संख्या आधे दर्जन के आसपास बताई जा रही है। शिकायत करने पर मौलवी ने बच्चों के परिजनों से भी मारपीट की। मामला रविवार (19 फरवरी 2023) का है। केस दर्ज होने के बाद से मौलवी फरार है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना गढ़वा के नगरउंटारी थानाक्षेत्र के कोइंदी गाँव की है। यहाँ पश्चिम बंगाल का मौलवी समरुद्दीन कई सालों से दारुल उलूम सामसिया नाम के मदरसे में बच्चों को दीनी तालीम दे रहा था। इस मदरसे में करीब 50 बच्चे पढ़ते हैं। आरोप है कि रविवार की रात समरुद्दीन ने मदरसे में पढ़ने वाले 3 बच्चों को अपने कमरे में बुलाया। फिर दो बच्चों को बाहर भेज एक को अपने कमरे में रोक लिया। कुछ देर बाद मौलवी ने उस बच्चे से मालिश करने को कहा।
बताया जा रहा है कि जब बच्चा मालिश कर रहा था, तब मौलवी ने उससे कुकर्म करने का प्रयास किया। बच्चे ने इसका विरोध किया और अपने परिवार वालों को मौलवी की करतूत की जानकारी दी। जब बच्चे के परिजन शिकायत लेकर मदरसे आए तो मौलवी ने गाँव में मौजूद अपने कई समर्थकों को जुटा लिया। आरोप है कि इनलोगों के साथ मिल मौलवी ने परिजनों के साथ मारपीट की।
पीड़ित परिजनों का यह भी आरोप है कि इसी मदरसे के एक मौलाना अशरफ ने मामले को मौके पर ही रफा-दफा करने की कोशिश की थी। लेकिन उसकी कोशिश कामयाब नहीं हुई। इस बीच किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर हालात को सँभाला। बाद में पुलिस ने मदरसे के छात्रों का बयान दर्ज किया। एक रिपोर्ट के मुताबिक मौलवी द्वारा पीड़ित छात्रों की संख्या लगभग आधे दर्जन है। केस दर्ज होने के बाद मौलवी फरार है। SDPO प्रमोद कुमार के मुताबिक समरुद्दीन की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
दुनियाभर में मौलवी और पादरी चर्चो में बच्चों का यौन शोषण करते हैं। सेक्युलर, बुद्धिजीवी और मीडिया हिन्दू धर्म के पवित्र मंदिर, आश्रमों व साधु-संतों पर षड्यंत्र के तहत कोई झूठा आरोप भी लगा दे तो खूब बदनाम करते हैं, परंतु इन ईसाई पादरियों के दुष्कर्मों पर चुप रहते हैं। क्या इसके लिए उन्हें वेटिकन सिटी से भारी फंडिंग मिलती है ?
Follow on
Facebook
https://www.facebook.com/SvatantraBharatOfficial/
Instagram:
http://instagram.com/AzaadBharatOrg
Twitter:
twitter.com/AzaadBharatOrg
Telegram:
https://t.me/ojasvihindustan
http://youtube.com/AzaadBharatOrg
Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ