22 September 2018
साध्वी प्रज्ञा जी को बिना सबूत 9 साल जेल में रखकर प्रताड़ित किया गया । धर्मान्तरण रोकने वाले शंकरचार्य जी और स्वामी असीमानंद जी को जेल भिजवाया था ।
ऐसे ही देश हित में कार्य करने वाले श्री डी.जी. वंजारा जी, कर्नल पुरोहित को सालों से जेल में रखा गया ।
![]() |
| Know how the US and Vatican City sent prisoners of India to jail? |
पहला वैज्ञानिक नंबी नारायणन जी का,
नंबी नारायणन को 1994 में केरल पुलिस ने जासूसी और भारत की रॉकेट टेक्नोलॉजी दुश्मन देश को बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया था ।
एस.आई.टी. के जिस अधिकारी सी.बी. मैथ्यूज़ ने नंबी के खिलाफ जांच की थी, उसे कम्युनिस्ट सरकार ने बाद में राज्य का डी.जी.पी. बना दिया, सी.बी. मैथ्यूज के अलावा तब के एस.पी. के.के. जोशुआ और एस. विजयन के भी इस साजिश में शामिल होने की बात सामने आ चुकी है ।
के एक अधिकारी के इशारे पर केरल की कम्युनिस्ट सरकार ने नंबी को साजिश का शिकार बनाया, एक इतने सीनियर वैज्ञानिक को न सिर्फ गिरफ्तार करके लॉकअप में बंद किया गया, बल्कि उन्हें टॉर्चर किया गया कि वो बाकी वैज्ञानिकों के खिलाफ गवाही दे सकें ।
उन्होंने ऐसे-ऐसे कार्य किये जिससे वेटिकन सिटी तक हिल गई थी…
1). ईसाई मिशनरियों को खुली
चुनौती दिया, लाखों धर्मांतरित ईसाईयों को
पुनः हिंदू बनाया व करोड़ों हिन्दुओं को अपने धर्म के प्रति जागरूक किया व आदिवासी इलाकों में जाकर जीवनोपयोगी सामग्री दी, जिससे धर्मान्तरण करने वालों का धंधा चौपट हो गया ।
2) . कत्लखाने में जाती हज़ारों
गौ-माताओं को बचाकर, उनके लिए विशाल गौशालाओं का निर्माण करवाया ।
स्वामी विवेकानंदजी के 100 साल बाद
जाकर हिन्दू संस्कृति का परचम लहराया ।
4). विदेशी कंपनियों द्वारा देश को
बचाकर आयुर्वेद/होम्योपैथिक के प्रचार-प्रसार द्वारा एलोपैथिक दवाईयों के कुप्रभाव से असंख्य लोगों का स्वास्थ्य और पैसा बचाने वाले हैं संत आशारामजी बापू ।
6). पाकिस्तान, चाईना, अमेरिका
और बहुत सारे देशों में जाकर
सनातन हिंदू धर्म का ध्वज
फहराया ।
को स्थापित कर हिंदुत्व का
विस्तार किया ।
8). वेलेंटाइन डे का विरोध करके
“मातृ-पितृ पूजन दिवस”
का प्रारम्भ करवाया ।
के बजाय, तुलसी पूजन दिवस
मनाने शुरू करवाया ।
10). लाखों-करोड़ों लोगों को अधर्म से
धर्म की ओर मोड़ दिया ।
12). गरीब इलाकों में
चलचिकित्सालय चलवाकर
निःशुल्क दवाईयाँ उपलब्ध
करवाई ।
14). गिरते युवावर्ग को “दिव्य प्रेरणा प्रकाश” जैसी पुस्तकों द्वारा ब्रह्मचर्य की महिमा बताकर करोड़ों युवाओं को संयमी जीवन की ओर अग्रसर किया ।
अनेकों गुरुकुल खुलवाए ।
16). पिछले 50 वर्षों से लगातार आदिवासियों के बीच मुफ्त भंडारा
मकान, कपड़े, अनाज व दक्षिणा बाँटा ।
बाबा रामदेव, मोरारी बापूजी, साध्वी प्रज्ञा
एवं अन्य संतों का साथ दिया ।
हिन्दू संत आसाराम बापू कर इन महान कार्य करने के कारण विदेशी शक्तियों को यह रास नहीं आया, वेटिकन सिटी उनके पीछे हाथ धोकर पड़ गई और सोनिया गांधी के इशारे पर झूठा मुदकमा दर्ज हुआ और मीडिया द्वारा बदनाम करके जेल भिजवाया गया ।
जिनके दर्शन सत्संग से सैकड़ो युवान/युवतियाँ ने संसार विमुख होकर ईश्वर प्राप्ति के लिए सन्यास जीवन स्वीकारा, क्या वे संत स्वयं ऐसा गलत कार्य कर सकते हैं ???
Blogger : http://azaadbharatofficial. blogspot.com
Youtube : https://goo.gl/XU8FPk
Twitter : https://goo.gl/kfprSt
Instagram : https://goo.gl/JyyHmf
Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX
Word Press : https://goo.gl/ayGpTG
Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

देशभक्तों पर षड़यंत्र आज की बात नहीं है।
षड़यंत्र होते आए हैं हमेशा ही देशभक्तों के साथ
International conspiracy against the nation’s greats