क्या AI अवतार बनाकर आप अपनी पहचान किसी के हवाले तो नहीं कर रहे?

22 April t 2025
https://azaadbharat.org .

क्या आप अपना चेहरा किसी के हाथों की कठपुतली तो नहीं बना रहे?

प्रचलन और खतरा:
इन दिनों सोशल मीडिया पर Studio Ghibli जैसे एनीमेशन स्टाइल में AI द्वारा बनाए गए अवतार साझा करने का जबरदस्त ट्रेंड देखने को मिल रहा है। नेता, सेलिब्रिटीज़ और आम लोग अपनी तस्वीरें अपलोड कर AI से अवतार बनवा रहे हैं। देखने में यह ट्रेंड रोचक और रचनात्मक लगता है, लेकिन इसके पीछे छिपे खतरे को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता।

एआई-टूल्स के ज़रिए बनाई गई ये तस्वीरें बड़ी कंपनियों द्वारा यूज़र्स के डेटा को ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल करने का जरिया बन रही हैं। इससे आपकी निजता पर सवाल खड़े होते हैं।

बिना सोचे-समझे तस्वीरें अपलोड करना क्यों है खतरनाक?

  • आपकी अपलोड की गई तस्वीरों से आपका डिजिटल चेहरा तैयार होता है, जिसका दुरुपयोग गुमनाम रूप से किया जा सकता है।
  • एक रिपोर्ट के अनुसार, एआई फेस रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी का मार्केट 2031 तक 14.55 बिलियन डॉलर का हो जाएगा। इसका मतलब है कि आपकी तस्वीरें इस तेजी से बढ़ते इंडस्ट्री का हिस्सा बन सकती हैं—बिना आपकी अनुमति के।
  • कई बार यह डेटा डीपफेक, फर्जी पहचान या फर्जी वीडियो बनाने में भी इस्तेमाल होता है।

कैसे रखें सावधानी:

  • अपलोड से पहले सोचें: किसी भी AI-टूल पर अपनी तस्वीर अपलोड करने से पहले उसके नियम और शर्तें ध्यान से पढ़ें।
  • प्राइवेसी पॉलिसी ज़रूर पढ़ें: केवल उन्हीं ऐप्स का इस्तेमाल करें जिनकी प्राइवेसी पॉलिसी पारदर्शी हो।
  • डिजिटल पहचान की सुरक्षा: ऐसे प्लेटफॉर्म से बचें जो संदिग्ध हों या आपकी सुरक्षा