सभी बीमारियों से बचाने वाली सबसे श्रेष्ठ ओषधि तुलसी।

21 अप्रैल 2022

http://azaadbharat.org

🚩संसारभर के फूलों और पत्तों से जितने भी पदार्थ या दवाइयां बनती है , उनसे जितना आरोग्य मिलता है उतना ही आरोग्य तुलसी के आधे पत्ते से मिल जाता है।

🚩तुलसी आयु, आरोग्य, पुष्टि देती है,
वैज्ञानिक बोलते है कि जो तुलसी का सेवन करता है,उसका मलेरिया,टायफाइड मिट जाता है,उसे केंसर नही होता है।

🚩तुलसी और नींबू का रस समभाग मिलाकर सुबह-शाम चेहरे पर घिसने से काले दाग दूर होते है और सुंदरता बढ़ती है।

🚩तुलसी-पत्ते व आँवला -चूर्ण रात को पानी में भिगोकर रख दीजिए।प्रातःकाल उसे छानकर उसी पानी से सिर धोने से सफेद बाल भी काले होने लगते है तथा बाल झड़ना रुक जाते है।

🚩जिस घर मे तुलसी का पौधा होता है,उस घर का वातावरण शुद्ध रहता है और तुलसी से होकर गुजरने वाली हवा से भी बीमारियों से और कीटाणुओं से रक्षा होती है।

🚩तुलसी के थोड़े पत्ते पानी में डालकर उसे सामने रखकर भगवद्गीता का पाठ करें। भगवन्नाम कीर्तन करें, पानी में देखें और वो पानी शराबी को पिला दे तो उसकी शराब की आदत छूट जाएगी ।

🚩चरक सूत्र में आता है कि तुलसी हिचकी,खाँसी, विषदोष, श्वास रोग और भी आनेको रोगों को नष्ट करती है। यह वात, कफ और मुँह की दुर्गंध को नष्ट करती है।

🚩फेंच डॉ. विक्टर रेसीन ने कहा कि तुलसी एक अद्भुत औषधि है।
डॉ. ओवन ने घोषणा की : तुलसी में आंँतो की शुद्धि की अपार शक्ति है।
डॉ. के.वसु कहते है कि तुलसी संक्रामक रोगों, जैसे – यक्ष्मा ( टी.बी.) मलेरिया इत्यादि की चिकित्सा में बहुत उपयोगी है।

🚩वैज्ञानिक डॉ. जी.डी. नाडकर्णी कहते है कि तुलसी के सेवन से हमारे शरीर में शक्ति का प्रवाह और व्यक्ति की जीवन-अवधि बढ़ती है।
इम्पीरियल मलेरियल कॉन्फ्रेंस का दावा है कि मलेरिया की विश्वनीय ,प्रामाणिक दवा है-तुलसी।

🚩तुलसी के पूजन ,दर्शन,सेवन व रोपण से आधिदैविक,आधिभौतिक और आध्यात्मिक -तीनों प्रकार के तापों का नाश होता है और घर में सुख-सम्रद्धि बढ़ती है।

🚩भारत के अलावा इजराइल जैसे देश में भी धार्मिक ,सामाजिक,वैवाहिक और अन्य मांगलिक अवसरों पर तुलसी द्वारा पूजन-कार्य सम्पन्न होते रहते है,यहाँ तक कि अंत्येष्टि क्रिया में भी।

🚩ईशान कोण में तुलसी का पौधा लगाने से घर में बरकत होती है।
तुलसी को रोज जल चढ़ाने तथा तुलसी के आगे गाय के घी का दीपक जलाने से घर में सुख-सम्रद्धि बढ़ती है।

🚩जो दरिद्रता मिटाना व सुख -सम्पदा पाना चाहता है,उसे तुलसी पूजन दिवस के अवसर पर शुद्ध भाव व भक्ति से तुलसी के पौधे की 108 परिक्रमा करनी चाहिए।

🔺 Follow on Telegram: https://t.me/ojasvihindustan

🔺 Ojasvi Hindustan

🔺 youtube.com/AzaadBharatOrg

🔺 twitter.com/AzaadBharatOrg

🔺.instagram.com/AzaadBharatOrg

🔺 Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

Translate »