कश्मीर लुटता रहा, हिन्दू सोता रहा !
हिन्दू जागता है, पर बहुत देर से!!!
4 अप्रैल 2022
http://azaadbharat.org
🚩कश्मीरी पंडितों की बहन-बेटियां लूटती रही हिन्दू सोता रहा !
कश्मीरी पंडित बेघर हो गये हिन्दू सोता रहा !
कश्मीरी पंडित दर-दर की ठोकरें खाते रहे पर हिन्दू सोता रहा !
🚩हिन्दू तब जगते हैं, जब उन पर मुसीबत आ पड़ती है !
🚩संत श्रीआशाराम बापू पर एक झूठा आरोप लगा और हम मजे लेने में जुट गये !! अरे ! सब बाबा ऐसे ही होते हैं ।
🚩पर हमने कभी ये जानने की कोशिश नही की क्या जो आरोप संत श्रीआशारामजी बापू पर लगा हैं वो सच है या झूठ ? नही ! बिल्कुल भी कोशिश नही की।
🚩क्योंकि ईसाई मिशनरियों के टुकड़ों पर चलने वाली बिकाऊ मीडिया कहती है वो आरोपी हैं , ओर हम झूठी बात को सच मान लेते है,पर ये वही मीडिया है जो लाखों कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा पर एक न्यूज तक दिखाना उचित नही समझी।
🚩हिंदुओं के धर्मांतरण और अत्याचारों पर बोलती बंद हो जाती है,बिकाऊ मीडिया की, बात संत श्रीआशारामजी बापू की नही बात न्याय की है ।
🚩संत श्रीआशारामजी बापू के साथ लगे संत शब्द के सम्मान की है और ये शब्द हमारी संस्कृति एवं सभ्यता का प्रतीक है ।
🚩हम ये नही कहते कि आप गलत का विरोध न करें पर सत्य और न्याय का साथ न देना भी तो अधर्म ही कहलाता है ।
🚩कश्मीरी पंडित जिन घरों में कभी ऐशो आराम से रहा करते थे , आज उनके ढहे हुये मकानों में कबूतर, मकड़ी के जालो और छिपकलियों के सिवाय कुछ नही है ।
🚩उनकी गलती बस इतनी थी कि जब तक खुद उन पर मुसीबत नही आ गई तब तक उन्होंने कभी विरोध नही किया ।
🚩मैं ये भी नही कहता कि आप किसी का आंखे बंद करके समर्थन करो ,पर इतने अंधे भी मत बन जाओ कि सच और झूठ में फर्क ही समझ मे न आये ।
🚩अरे! हमारा कानून दोषियों को भी अपनी बात रखने का हक देती है , पर संत श्रीआशारामजी बापू को निर्दोष होने पर भी दोषी और न्याय की मांग करने वाले उनके समर्थकों को भी पिछले 9 सालों से पीड़ित होना पड़ रहा है।
🚩और सेक्युलर हिंदुओं की आंखों पर मीडिया भक्ति का ऐसा पट्टी बांध कर दिमाग मे कीड़ा घुसा दिया गया कि अब दूसरा कुछ उनके दिमाग मे घुसता ही नही ।
🚩जो कीड़ा मीडिया ने उनके दिमाग मे घुसाया है वो कुरेदता रहता है कि सारे बाबा, साधु, संत सब ऐसे ही होते हैं। ऐसे लोगों से मेरा दावा है, उन्होंने कभी उनके या उन पर लगे आरोपों के बारे में जानने की कोशिश नही की होगी ।
🚩और जिस दिन हमने उनके बारे में जानने की कोशिश की खुद को न्याय की मांग करने के लिए रोक नही पायेंगे, क्योंकि वो हिन्दू ही क्या जो अन्याय के विरुद्ध आवाज न उठाएं ।
जागों हिन्दू जागों
और
अपने हिन्दू संतो और हिन्दू संस्कृति की रक्षा के लिए तैय्यार हो जाओ।
🔺 Follow on Telegram: https://t.me/ojasvihindustan
🔺 Ojasvi Hindustan
🔺 youtube.com/AzaadBharatOrg
🔺 twitter.com/AzaadBharatOrg
🔺.instagram.com/AzaadBharatOrg
🔺 Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ